More

    बालो में चमक लाने के उपाय और 10 आसान घरेलू नुस्खे

    Hair - बालबालो में चमक लाने के उपाय और 10 आसान घरेलू नुस्खे

    बालो में चमक लाने के उपाय : चमकदार बाल हर किसी का सपना होता है,चाहे आपके बाल घुंघराले,सीधे,छोटे,लम्बे हों लेकिन अगर वो रूखे और बेजान है तो वो आपकी सुंदरता को कम कर सकते है। बहुत से लोग चमकदार बालो को पाने के लिए बाजार से महंगे शैम्पू,कंडीशनर इत्यादि सामान खरीद कर इस्तेमाल करने लगते है,जिसकी वजह से कई बार बालो की चमक कम और अन्य परेशानी हो सकती है। लेकिन बहुत सारे लोग घरेलू नुस्खे अपनाकर बालो को चमकदार बना लेते है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने बालो को चमकदार बना सकते है –

    बालो में चमक लाने के उपाय और घरेलू नुस्खे

    1 – सेब

    बालो में चमक लाने के उपाय और 10 आसान घरेलू नुस्खे 1

    सेब में बहुत सारे विटामिन्स होते है,सेब के इस्तेमाल से बालो में चमक आती है।

    (a) सबसे पहले 1 या 2 सेब लेकर उन्हें छील लें,आधा लीटर पानी में छिलके डाल कर उबाल लें।

    (b) ठंडा हो जाने पर सिर के बालो को धो लें,15 से 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।

    (c) हफ्ते में 1 बार सेब के पानी से बाल धोने पर जल्द ही चमक,मुलायम और लम्बा होने में मदद मिलती है|

    2 – कॉफ़ी

    बालो को चमकदार बनाने के लिए कॉफ़ी का इस्तेमाल भी किया जाता है।

    (a) एक कप पानी में 1 चम्मच कॉफी डाल कर उबाल लें |

    (b) ठंडा हो जाने पर कॉफी से बालो को अच्छी तरह से धो ले।

    (c) हफ्ते में 2 बार कॉफी का इस्तेमाल करने से बाल जल्द ही काले और चमकदार हो जायेंगे |

    3 –  मेंहदी

    बालो में चमक लाने के उपाय और 10 आसान घरेलू नुस्खे 2

    मेहंदी बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में काफी मददगार होती है।

    (a) ४ चम्मच मेहंदी लेकर उसमे थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिला लें,मेहंदी को बालो पर लगा लें।

    (b) 50 से 60 मिनट बाद जब मेहंदी सुख जाए तो शैम्पू से बालो को धो लें।

    (c) हफ्ते में 1 से 2 बार मेहंदी का इस्तेमाल करने से आपके आप बाल जल्द ही चमकदार और मजबूत हो जाएंगे।

    4 – बीयर

    बियर में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है,बियर के इस्तेमाल से बाल जल्दी चमकदार हो जाते है।

    (a) सबसे पहले बालो को शैम्पू के साथ बालो को धो लें।

    (b) शैम्पू के बाद बियर से बालो को अच्छी तरह से धो लें और 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

    (c) हफ्ते में 1 बार बियर से बाल धोने से जल्द ही बाल चमकदार और मुलायम हो जाते है।

    5 – अंडा

    बालो में चमक लाने के उपाय और 10 आसान घरेलू नुस्खे 3

    अंडे में विटामिन्स भरपूर होते है,जिसके इस्तेमाल से बहुत जल्द ही बाल चमकदार हो जाते है।

    (a) एक अंडा लेकर उसकी जर्दी निकाल कर उसे अच्छी तरह से फेंट लें।

    (b) फेंटे हुए अंडे को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) 35 से 40 मिनट बाद बालो को शैम्पू से धो लें।

    (d) हफ्ते में 1 से 2 बार अंडे का इस्तेमाल करने से बाल जल्द ही चमकदार और मुलायम हो जाएंगे।

    6 – मछली का तेल

    मछली का तेल रूखे और बेजान बालो को स्वस्थ,मजबूत और चमकदार बनाने में सहायक होता है।

    (a) सबसे पहले 1 चम्मच मछली का तेल और दो चम्मच जैतून के तेल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।

    (b) मिश्रण को सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें,लगाने के बाद अपने सिर को किसी कपडे से ढक लें।

    (c) 30 से 40 मिनट बाद बालो को शैम्पू से बाल धो लें,बाल धोने के बाद कंडीशनर लगा लें।

    (d) हफ्ते में 1 से 2 बार मछली का तेल इस्तेमाल करने से आपके बाल बहुत जल्द ही चमकदार और मजबूत हो जाएंगे।

    7 – केला

    बालो में चमक लाने के उपाय और 10 आसान घरेलू नुस्खे 4

    केले में विटामिन ए,विटामिन बी इत्यादि मौजूद होते है,जो खराब बालो को सही करता है और बालो को चमकदार बनाते है।

    (a) सबसे पहले एक पका हुआ केला लेकर उसे छील कर महीन पीस लें,महीन पीसने के बाद एक चम्मच बादाम का तेल लेकर अच्छी तरह से मिला लें।

    (b) पेस्ट को अपने सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) 30 से 40 मिनट बाद सिर सूख जाने पर बालो को शैम्पू के साथ धो लें।

    (d) हफ्ते में 1 से 2 बार केले का इस्तेमाल करने से जल्द ही आपके बाल जल्द ही चमकदार और मुलायम हो जाएंगे।

    8 – नारियल का दूध

    नारियल के दूध में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है,नारियल के दूध का इस्तेमाल करने से बाल स्वस्थ और चमकदार हो जाते है।

    (a) आधा कप नारियल का दूध लेकर सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाकर छोड़ दें।

    (b) 20 से ३0 मिनट बाद जब सिर सूख जाए तब ताजे पानी से सिर को अच्छी तरह से धो लें।

    (c) हफ्ते में 1 से 2 बार नारियल के दूध से बाल धोने पर जल्द ही बाल चमकदार,मुलायम और स्वस्थ हो जाएंगे।

    9 – गुलाब का फूल

    बालो में चमक लाने के उपाय और 10 आसान घरेलू नुस्खे 5

    गुलाब की पंखुड़ियों बालो और त्वचा की चमक को बढ़ाने में मदद करती है।

    (a) सबसे 1 या 2 गुलाब के फूल लेकर उनकी पंखुड़ियों को तोड़ लें,फिर गुलाब की पत्तियों को महीन पीस लें फिर इसमें थोड़ा सा बादाम का तेल अच्छी तरह से मिला लें।

    (b) इस पेस्ट को सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) 50 से 60 मिनट तक पेस्ट लगा रहने दें,जब सिर सूख जाए तब ताजे पानी के साथ शैम्पू से बालो को धो लें।

    (d) हफ्ते में 1 से 2 बार गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल चमकदार हो जाएंगे।

    10 – मेयोनेज़

    बालो में चमक लाने के उपाय और 10 आसान घरेलू नुस्खे 6

    मेयोनेज़ का इस्तेमाल करने से आपके बाल बहुत जल्द चमकदार हो जाएंगे।

    (a) आधा कप मेयोनेज़ लेकर सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें,लगाने के बाद किसी कपडे से सिर को अच्छी तरह से ढक लें।

    (b) 30 से 40 मिनट बाद जब सिर सूख जाए तो बालो को शैम्पू से धो लें।

    (c) मेयोनेज़ को हफ्ते में 1 से 2 बार लगाने से आपके बालो में जान और चमक बहुत जल्द आ जाएगी।

    हम आशा करते है की sehatdoctor के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जिस भी परेशानी के नुस्खे आपने पढ़ें है उस परेशानी में भी आपको आराम प्राप्त हुआ होगा| किसी भी अन्य बीमारी या परेशानी के लिए हेल्थ टिप्स इन हिंदी ( health tips in hindi ) और घरेलु नुस्खे इन हिंदी ( gharelu nuskhe in hindi ) जरूर पढ़ें और लाभ प्राप्त करें| आपका अनुभव कैसा रहा इसकी जानकारी कमेंट करके जरूर बताए |

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles