More

    आँखों में पानी आने का इलाज क्या है

    Watery Eyes - आंखों में पानी आनाआँखों में पानी आने का इलाज क्या है

    आँखों में पानी आने का इलाज बीमारी की गंभीरता के आधार पर किया जाता है| कई बार पानी आने की परेशानी गंभीर नही होती है और बिना किसी दवाई के भी परेशानी दूर हो जाती है| कई बार आँखों में पानी पलकों के बाल आँख में चले जाने से, आँख में कुछ गिर जाने के कारण इत्यादि वजह से हो सकता है जिसका निवारण आप आसानी से कर सकते है| कुछ लोग आँखों में पानी की परेशानी होने पर किसी डॉक्टर के पास नही जाते है बल्कि वो कुछ घरेलु उपचार करके आसानी से इस परेशानी से निजात पा लेते है, लेकिन अगर आपकी आँखों में पानी की परेशानी घरेलु उपचार से खत्म नही हो रही हो तो लापरवाही नही करनी चाहिए तुरंत किसी अच्छे आँखों के डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उनसे आँखों की जाँच करवानी चाहिए और उनके द्वारा दी गई दवाई का ही सेवन करे अन्यथा आपको घातक परिणाम भुगतने पढ़ सकते है| चलिए आज हम आपको आँखों में पानी आने के कुछ इलाज के बारे में बताते है, जिनकी मदद से आँखों में पानी आने का इलाज आसानी से हो सकता है –

    1 – आँख में पानी अधिक आने से आपकी आँखों में जलन और खुजली की परेशानी हो सकती है ऐसे में डॉक्टर आपको कुछ एंटी-एलर्जी दवाएं देते है, जिनके इस्तेमाल से आपको आराम जल्दी मिल जाता है|

    2 – कई बार हमारी पलकों में अंदर की तरफ बाल उगने लगते है, जिसकी वजह से आँखों में पानी आने की परेशानी हो जाती है, ऐसे में डॉक्टर इन बालो हो हटा देते है|

    3 – आँखों में पानी आने की परेशानी एक्ट्रोपियन के कारण भी हो सकती है, इसमें पलके बाहर की तरफ मुड़ जाती है| ऐसा होने पर डॉक्टर को आपकी पलकों की सर्जरी करनी पड़ती है, सर्जरी के बाद आपको इस परेशानी से आराम मिल जाता है|

    4 – डॉक्टर आपकी आँखों की मांसपेसियों को चेक करता है, अगर उनमे कही अवरुद्ध होता है तो वो उनकी सही जगह का पता करने के बाद उनका इलाज कर देते है| जिससे आपकी आँख की मांसपेशियाँ फिर से सही से काम करने लगती है और आप पानी आने की समस्या से छुटकारा पा लेते है|

    5 – कई बार आँखों में सूजन के कारण भी आँखों में पानी आ जाता है, ऐसे में डॉक्टर एक दो दिन देखते है, कई बार बिना दवाई के ही आँखों में पानी आने की परेशानी खत्म हो जाती है और अगर ऐसा नही होता है तो डॉक्टर आपको कुछ एंटीबायोटिक दवाई दे देते है, जिससे आपको आराम हो जाता है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles