More

    बुखार कम करने के पांच घरेलू नुस्खे

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेबुखार कम करने के पांच घरेलू नुस्खे

    बुखार आना भले ही साधारण सी बात हो लेकिन बुखार को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बुखार ज्यादा हो तो बिल्कुल नहीं। इस लेख में बुखार कम करने के घरेलू उपाय बताए गए हैं। जो हर तरह के और तेज बुखार में काम करता है। उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

    बुखार के इलाज: जब हमें या घर पर किसी को बुखार होता है तब सबसे पहले हम क्रोसिन या किसी एंटीबायोटिक से बुखार ठीक करने का प्रयास करते है। इन एलोपैथिक  दवाओं  से बुखार में आराम तो मिल जाता है पर ये मेडिसिन हमारे लिवर पर बुरा प्रभाव डालती है। बुखार का उपचार इसके लक्षणों के आधार पर होता है। कई बार किसी चीज से इंफेक्शन से और कई बार मौसम बदलने के कारण बुखार हो जाता है। 

    बुखार खुद एक बीमारी नहीं, केवल किसी बीमारी का लक्षण है। बीमारी का निदान हो तब असली उपचार संभव है।साधारण बुखार 2-3 दिन बना रहता है लेकिन अगर लगातार आपको बुखार बना रहे तो इसका इलाज कराना बहुत ही जरूरी है। अगर आप भी बुखार से अधिकतर परेशान रहते हैं तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

    आयुर्वेद में बुखार के लिए कुछ आम दवाएं बताई गई हैं। खाना बंद करना भी अच्छा माना जाता है। बुखार में बहुत सारी जड़ी बूटियां इस्तेमाल की जाती हैं।

    शुरुआती लक्षण को अगर समय पर ही पहचान लिया जाये तो बुखार के असर से बचा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इसका इलाज भी कर सकते है। बुखार कई प्रकार का होता है जैसे अंदरूनी बुखार, दिमागी बुखार, टाइफाइड, वायरल फीवर और मलेरिया। इस लेख में हम बुखार के कारण, परहेज और बुखार के इलाज के घरेलू नुस्खे जानेंगे। Tips for Viral Fever Treatment in Hindi.

    बुखार के इलाज के 10 घरेलू नुस्खे

    बुखार के कारण क्या है

    मौसम बदलने के कारण बुखार होना आम है जिससे घबराने की कोई बात नहीं। वायरल फीवर किसी वाइरस की वजह से फैलता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमज़ोर होने पर होता है। जिन लोगों की body immunity मजबूत है उन्हें वायरल फीवर होने का खतरा कम होता है।

    वायरल फीवर का उपचार कैसे करे

    वायरल बुखार में शरीर का तापमान 100 से 103 डिग्री या इससे भी ज्यादा हो सकता है। फ्रिज में रखा ठंडा पानी पीने, कोल्ड ड्रिंक्स पीने और ठंड लगने से वायरल बुखार होने की सम्भावना अधिक होती है। इस बुखार का वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में सांस के द्वारा तेजी से फैलता है। छोटे बच्चों में वायरल फीवर होने से दस्त, उल्टी, खांसी, ठंड लगना और सिर दर्द जैसी परेशानियां होती है। Viral fever आम बुखार जैसा ही होता है, बीमारी का सही पता लगाने के लिए एक बार डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं।

    बुखार के इलाज के घरेलू नुस्खे और उपाय – Fever Treatment Tips in Hindi

    1. तिल के तेल या घी में लहसुन की 5 से 7 कलियाँ तोड़ कर तल ले। अब इसमें सेंधा नमक डाल कर मरीज को खिलाए। किसी भी वजह से बुखार हो इस उपाय से उतर जाएगा।
    2. अगर बुखार तेज हो तो मरीज के माथे पर ठंडे पानी में भीगी पट्टियां रखें और ये तब तक करे जब तक शरीर का temperature कम ना हो जाए। पट्टी रखने के कुछ देर बाद गरम हो जाती है, ऐसे में थोड़ी देर बाद इसे फिर से पानी में भिगो कर सिर पर रखे।
    3. सर्दी और जुकाम के कारण बुखार हुआ हो तो मुलेठी, शहद, तुलसी और मिश्री को पानी में अच्छे से मिला कर गाढ़ा बनाये और मरीज को पिलाए। इस आयुर्वेदिक नुस्खे से जुकाम का इलाज होता है और बुखार में भी आराम मिलता है।
    4. बुखार से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी ना हो इसलिए जरुरी है पानी अधिक मात्रा में पिए। पानी में ग्लूकोस घोल कर भी ले सकते है। पानी पीना हो तो पहले उसे उबाल कर रखे और बाद में इसमें से ही पानी पिए। गुनगुना पानी पीना ज़्यादा बेहतर है।
    5. एक चम्मच सिरका 1 कप गरम पानी में डाल कर इसमें आलू का एक टुकड़ा भिगो कर रोगी के सिर पर रखने से बुखार में आराम मिलेगा।
    6. बुखार के इलाज पर रोगी को ज़्यादा से ज़्यादा आराम करना चाहिए और खाने पिने का भी पूरा ध्यान रखे। दूध, साबूदाना और मिश्री जैसी हल्की फुल्की चीजें खाने को दे। नारियल पानी और मौसमी का जूस पीना भी अच्छा होता है।
    7. अगर गर्मी में लू लगने से बुखार या टाइफाइड की समस्या हुई है तो कच्चा आम पानी में पका ले और इसके रस को पानी में घोल कर पिए।
    8. पुदीने और अदरक का काढ़ा पीने से भी बुखार में आराम मिलता है। काढ़ा पीने के बाद आराम करे, बाहर हवा में ना निकले।
    9. मौसम में आए हुए बदलाव से बुखार हुआ हो तो तुलसी की चाय के सेवन से आराम मिलता है।
    10. लहसुन की कुछ कलियां पीसकर सरसों के तेल में डालें और गर्म करें। तेल ठंडा होने के बाद उसके पैरों के तलवों की मालिश करें।

    अगर आप आयुर्वेद की दवा लेना चाहते है तो बाबा रामदेव की किसी भी पतंजलि या फिर पंसारी की दुकान से भी ले सकते है।

    बुखार में परहेज क्या करे

    दोस्तों बुखार के इलाज के घरेलू नुस्खे और उपाय, Viral Fever Treatment Tips in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट के जरिये बताये और अगर आप के पास बुखार के उपचार के आयुर्वेदिक और देसी तरीके हो तो हमारे साथ भी शेयर करे।

    Recent Articles

    89 COMMENTS

      • सुनील जी बुखार के इलाज के घरेलू तरीके ऊपर लेख में बताये गए है, अगर इन उपयों से आराम न मिले तो डॉक्टर से चेकअप करवाये ताकि बुखार के कारण जानकर सही तरीके से उपचार कर सके।

        • Fever agar 101 hai aur doctor se dikhaye to thik to ho gya but 1 days baad phir ho gya bukhar ke saath saath thand aur weakness mehsus hota hai kya kare.

          • बुखार का रामबाण इलाज और घरेलू दवा के बारे में आप ऊपर लेख में पढ़े और अगर उपचार करने के बाद फीवर फिर से हो जाता है तो डॉक्टर की सलाह से टेस्ट करवाए और बुखार आने के कारण जाने.

      • आसिफ आप बुखार का उपचार करे बुखार काम होने पर सिर दर्द से भी आराम मिलेगा, सिर दर्द के इलाज के घरेलू नुस्खे यहाँ पढ़े :: http://sehatdoctor.com/

      • दोस्त ये चिकनगुनिया के लक्षण हो सकते है और कोई और रोग भी हो सकता है, बीमारी का पता लगाने के लिए आप डॉक्टर से चेकअप करवाये ताकि सही दिशा में आप उपचार कर सके.

      • कुणाल बुखार होने के बहुत कारण हो सकते है, आप डॉक्टर से जाँच करवाये और जाने बुखार किस कारण हो रहा है.

      • शिवराज जी बुखार का घरेलू इलाज और आयुर्वेदिक नुस्खे ऊपर लेख में बताये गए है आप इन्हें पढ़े और अगर इनसे आराम न मिले तो डॉक्टर से चेकअप करवाये.

    1. hi sir mera name age-17 years chandrajeet singh hai sir hume 5-6 din se fever hai .. ji sir maine zenoflox aur nimprex-p liya but sir koi asar nhi hai. . jab tak dawai ka asar rhta h tab tk thik rhta hu fir hume sir thandi lagne lagti hai …
      please sir mai kya karu..

      • आप पहले बुखार की जाँच करवाये और जाने बुखार किस वजह से आ रहा है तभी इसका पूरा इलाज कर सकेंगे.

    2. मेरी बेटी को टाइफाइड हुआ है और बुखार नहीं उतर रहा है, उपाय बताएं
      उम्र १० साल

      • मिश्रा जी ऊपर लेख में टाइफाइड के घरेलू इलाज का लिंक दिया गया है आप उस लेख को पढ़े.

    3. Hi
      Mera beta 1 year 2 months ka he,usko sunday se bukar araha he ja raha he,kal dr ko dikhaya,medicine bhi pilaya, phr bhi bukar araha he ja raha he,plz suggest me aisa q ho rh he,plz help me..

      • शमिका जी टाइफाइड मलेरिया जैसे रोगों में भी बुखार आता है। बुखार आने के बहुत से कारण हो सकते है, आप किसी दूसरे डॉक्टर से मिले और जाँच करवाये ताकि बीमारी का सही से पता चले तभी आप इसका इल्स्ज सही दिशा में कर सकेंगी।

    4. Hi,, meri aunty h aur Bo jb tk davai leti h to aaram rhta h aur davai lena band krti h to bukhar phir se aa jata h,, koi ayurvedic tarika h treatment ka to please battle.

      • अमन सही तरीके से इलाज के लिए जरुरी है की आप डॉक्टर से मिलकर जाँच करवाये ताकि पहले बुखार आने के कारण पता करे.

    5. Sir mujhe ek baar tified hua tha lekin ab kabhi bukhar hota hai to mujhe tified jaisi ghand aati hai aor chere par त्वचा मोटी हो जाती है और चमक ख़त्म हो जाती है और अजीब सी गन्ध आती है —- सर मैने टाईफाईड का देसी इलाज किया था । अंजीर खुबकला मुनक्का वाली विधि से । और अब मुझे बुखार है मैं कोई भी दवाई नहीं लेता हूँ अपने आप उत्तर जाता है 3 से 4 दिन में । सर मुझे बताय की यह टाइफाईड के लक्षण तो नहीं है

    6. Sir me srinagar me hu or muje 5 dino se bukhar he.. Sathme suki khasi nhi aati he. Me jab Davao khabar sota hu to pasina aata he… Bukhar thoda kam to hoga he parr jata nathi he…

      • दोस्त पहले तो ये जाने की आप को ये समस्या क्यों आ रही है, बुखार उतरने के घरेलु नुस्खे ऊपर लेख में बताये गए है आप इन्हें पढ़े और अगर उपाय करने के बाद भी आराम न मिले तो डॉक्टर से जाँच करवाये।

    7. अच्छा है वायरल का ट्रीटमेंट लेकिन पक्का इलाज बताए की हाँ खत्म हो जाएगा बुखार दवाई खाने की जरूरत नही पड़ेगी
      क्या ये घरेलू उपचार करके हमे डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी

      • बुखार आने के बहुत से कारण हो सकते है, टेस्ट में कुछ नहीं आ रहा फिर भी बुखार बार बार आ रहा है तो किसी दूसरे डॉक्टर से मिले और सलाह ले। इसके इलावा बुखार उतारने के लिए आप घरेलू नुस्खे और उपाय भी कर सकते है।

      • आप पहले डॉक्टर से मिले और जाँच करवाए, बुखार होने के बहुत से कारण हो सकते है, सही तरीके से इलाज के लिए पहले रोग की सही जानकारी होना चाहिए.

    8. Sir jo apne lahsun wala upay bataya h use khane bad karna h ya pahle or mujhe 3 din se viral fever h or main doctor ki likhi hui tablet bhi le rha hu but koi fark ni pda, sir me kya karu.

      • दोस्त अगर दवा लेने पर भी बुखार ठीक नहीं हो रहा है तो पहले चिकित्सक से मिले और टेस्ट करवाए ताकि बुखार होने के कारण पता चले और सही तरीके से इलाज हो.

    9. 3 साल के बच्चे को वायरल फीवर है खुश की जांच करवा ली दवा देने के बावजुद बुखार बहुत ज्यादा होता है बच्चे का पुरा शरीर खोलने लगता है क्या करे.

      • दवा देने के बाद भी अगर बुखार कम नहीं हो रहा तो चिकित्सक से मिले और जाँच कराये.

    10. Bukhar jane ka naam hi nahi le raha hai report me normal aa raha he treatment bhi chalu hai maleria ki treatment chalu hai kya kare aap hee batao.

      • बुखार की देशी दवा और घरेलू रामबाण इलाज ऊपर लेख में बताये गए है आप लेख और यह लिखे कमेंट भी पढ़े.

    11. Sir mujhe peshab karne se jalan aata hai air bhukahar matha dard de raha hai pesab karne samay etna jalan hota hai seh nahi pate please help

    12. Sar muje 5 din hua bukhar aa rha hai main doctor ko bhi dikha chuka hun medicine baahut khaya par bukhar thik nahi ho rha hai main kya karu sir bataye.

    13. Sir mujhe 4 din se bukhar hai medicine le rha hu jab tak medicine ka asar rehta hai thuk rehta hu uske baad fir se bukhar ho jata h or thand bhi lagti hai koi upay bataiye sir

      • दवा लेने से एक बार बुखार में आराम जरूर मिलता है पर इसके लक्षण ख़तम नहीं होते, दोस्त आप पहले डॉक्टर से मिलकर टेस्ट करवाए ताकि बुखार आने के कारण पता लगे और सही दिशा में इलाज हो.

    14. Sir mujhe aaj raat thand lag kar fever aaya hai or bukhar khatam hone par bahut kamzori ho rahi hai or pair bhi dukh rahe hai kis vajah se aisa hua bataye.

    15. Sir mujhe kal se bukhar hai aur kal sir dard aur jukham hua tha par aaj bukhar aur jukham bahut tej hai mai kaise sahi karu ise body me dard bhi hai bahut.

    16. sir meri maa ko bukhar hai, doctor ke pass jakar ayei uske dava se bukhar kam ho gaya lekin sardi aur khasi ab tak hai maa ko sab chije pili si dikhti hai aur aankhe bhi dard hoti hai aur bar bar neend aati hai koi upay hai.

      • बुखार में सर्दी खांसी और सिर दर्द की परेशानी अक्सर होती है, नींद ज्यादा आना दवा के असर या कमजोरी आने से हो सकता है. अगर दवाई लेने पर भी बुखार ठीक ना हो तो एक बार टस्ट करवाए ताकि बुखार आने के कारण पता लगे और सही तरीके से इलाज हो सके.

    17. Sir main bahut paresan hoo mujhe bukhar hua hai traxol jaisi sui bhi lagai phir bhi mera bukhar thik nahi hua mujhe jaldi dawai bataye jisse mera bukhar thik ho jaye.

    18. Mujhe 8 month se bukhar ki problem hai, har 5-6 din par ek din 1 ghante ke liye ho jata hai or khud se hi thik ho jata hai.
      Sare test karwaye dawa bhi liya but kuch hi din bad fir se pehle jaise ho jata hai
      mujhe koi upay btaye jisse main thik ho saku.

    19. Mujhe kam kam bukhar rehta hai, kamjori mehsus hoti hai ilaj bhi bhut kra liya maine sare checkup karwa liye normal aate hai preshan ho gya main bukhar se.

    20. Fever ho gya hai circle ki shape me puri body skin dry ho rahi hai kamar ki haddi me dard bhi ho raha hai give me solution.

    21. हमारे अंदर में बुखार रहता है जिससे कि हमारे शरीर बिल्कुल नहीं बन पाते है और हमें महसूस भी होता अंदर बुखार है इसके लिए आप कोई ना कोई उपाय जरूर बताएं धन्यवाद.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles