More

    ड्राई आई सिंड्रोम का निदान कैसे करें

    Dry Eye Syndrome - आंखों में सूखापनड्राई आई सिंड्रोम का निदान कैसे करें

    आँखों में ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी को अगर शुरुआत में ही पता कर लिया जाए तो बेहतर है वरना कई बार ये परेशानी आपकी आँखों की रौशनी को भी ख़राब कर सकती है| आँखे हम सभी के लिए कितनी जरुरी है ये बताने की जरुरत नहीं है, इसीलिए हमे उनकी खासतौर पर देखभाल करनी चाहिए| अगर आपकी आँखों में थोड़ी सी भी परेशानी महसूस हो तो लापरवाही ना करे तुरंत किसी अच्छे आँखों के डॉक्टर से मिले और अपनी आँखों की जाँच कराए और इलाज कराए| ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी गंभीर नहीं है लेकिन अगर शुरुआत में इसका पता ना चले तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते है| ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी में कभी भी अपनी मर्जी या किसी की भी सलाह से दवाई ना तो खाये और न ही आँखों में डाले, बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई का इस्तेमाल ना करे| डॉक्टर आपकी आँखों की बहुत सारी जाँचो के द्वारा ये आसानी से पता लगा लेते है की बीमारी कितनी गंभीर है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप आसानी से ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी का पता लगा सकते है –     ,

    1 – अगर आपकी आँख में थोड़ी सी भी परेशानी महसूस हो रही हो तो लापरवाही बिलकुल भी ना करे तुरंत किसी आँखों के अच्छे डॉक्टर से मिले और जाँच करवाए| अगर ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी का पता अगर शुरुआत में ही चल जाए तो इलाज आसानी से हो सकता है वरना गंभीर परिणाम भुगतने पढ़ सकते है|

    2 – अगर आपकी आंख में ड्राई आई सिंड्रोम की परेशानी हो तो आँखों के अच्छे डॉक्टर द्वारा एक कागज की पट्टी पर आंसुओ की संख्या गिनी जाती है, जिससे बीमारी का सही रूप से पता करने के बाद उसका इलाज सही से किया जाता है| इसे शिमर विधि के नाम से जानते है|

    3 – डॉक्टर सबसे पहले आपकी आँखों की पलकों की अच्छी तरह जाँच करता है और पलकों की त्वचा का निरिक्षण करने के बाद वो उनकी गति की भी जाँच करता है| इन सब की जाँच करने के बाद वो आपकी परेशानी को बेहतर रूप से समझ कर आपका इलाज शुरू करते है|

    4 – अगर आपको अपनी आँखों को घुमाने में कुछ परेशानी महसूस हो रही तो बिना लापरवाही करे तुरंत आँखों के डॉक्टर के पास जाए और आँखों की जाँच कराए| डॉक्टर आपकी आँख के गोलक की जाँच करता है, इससे भी ड्राई आई सिंड्रोम की पहचान हो जाती है |

     

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles