कई बार कानो से पानी या द्रव निकालने लगता है,जिसे हम कान बहना कहते है| कई बार कान बहना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर ध्यान ना दें तो घातक परिणाम भी भुगतने पढ़ सकते है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है,जिनके इस्तेमाल से आप कान बहने की परेशानी से छुटकारा पा लेंगे –
1 – तुलसी के पत्ते
तुलसी मे मौजूद गुण कान के बहने की समस्या को खत्म करने में काफी मददगार होते है|
(a) सबसे पहले कुछ ताजे तुलसी के पत्ते लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें,फिर उन पत्तो को महीन पीस कर उनका रस निकाल लें,रस को हल्का सा गर्म कर लें ओर जो कान बह रहा हो उसमे थोड़ा सा डाल लें|
(b) रस डालने से कान बहना ओर कान में हो दर्द जल्द ही समाप्त हो जाता है|
(c) तुलसी का रस इस्तेमाल करने कान बहना ओर कान में होने वाले दर्द से बहुत जल्द निजात मिल जाती है|
2 – नीम का तेल
नीम के तेल में मौजूद एंटी−बैक्टीरियल और एंटी−फंगल गुण भरपूर मात्रा में होते है,जो कान में होने वाला इंफेक्शन दूर करता है,इसके साथ साथ कान का बहना भी बंद करता है|
(a) थोड़ा सा नीम के तेल की बूंदे बहने वाले कान में डाल लें,उसके बाद रुई से कान को बंद कर लें, कुछ समय बाद रुई निकाल दें|
(b) दिन में 1 से 2 बार नीम के तेल का इस्तेमाल करने कान बहने की परेशानी से जल्द राहत मिल जाती है|
3 – लहसुन
लहसुन में मौजूद गुण कान बहने की परेशानी को दूर करने में काफी असरदायक होता है।
(a) सबसे पहले 2 से 4 लहसुन की कलियाँ लेकर उसे छील लें,छीलने के बाद उन्हें बारीक काट लें,फिर इन कटे हुए लहसुन को थोड़े से नारियल के तेल में डालकर उसे गर्म कर लें,फिर ठंडा हो जाने दें|
(b) जब तेल ठंडा हो जाए तो उस तेल में से 2 से 4 बूँद कान में डाल लें,फिर कान को ऊपर की तरफ करके लेट जाएं|
() दिन में 1 से 2 बार लहसुन का इस्तेमाल करने से कान बहने की परेशानी जल्द ही दूर हो जाती है|
4 – भाप
अगर आपके कान में दर्द ओर पस की परेशानी हो तो भाप की सिकाई से आप दोनों परेशानी से राहत पा सकते है|
(a) सबसे पहले आप एक भगोने में थोड़ा सा पानी अच्छी तरह से उबाल लें,फिर एक कपडा लेकर उसे गर्म पानी में भिगो कर निचोड़ लें,निचोड़ने के बाद उस कपडे से अपना कान अच्छी तरह ढक लें,इस तरह कपडे से निकलने वाली भाप से कान की सिकाई हो जाती है|
(b) दिन में 3 से 4 बार भाप से कान की सिकाई करने से कान बहना ओर दर्द की परेशानी से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है|
5 – नीम
पुराने समय से नीम को एक औषधि के रूप में जाना जाता है,कान बहने की परेशानी में नीम का इस्तेमाल करने से बहुत ज्यादा लाभ मिल जाता है|
(a) सबसे पहले कुछ ताज़ी नीम की पत्तियाँ लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें,फिर उन्हें महीन पीस लें,महीन पीसने के बाद उसमे से थोड़ा सा पेस्ट लेकर उसमे आधी चम्मच शहद मिला लें|
(b) थोड़ी सी रुई लेकर उसमे वो पेस्ट अच्छी तरह से लगाकर बहने वाले कान पर लगा दें|
(c) दिन में 1 से 2 बार नीम का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द कान बहने की समस्या दूर हो जाती है|
6 – मानकंद
मानकंद को हम एक घरेलू औषधि के रूप में जानते है,जिसके इस्तेमाल से कान का दर्द ओर बहना दोनों बंद हो जाते है|
(a) थोड़ा सा मानकंद लेकर उसे अच्छी तरह से पीस लें,पीसने के बाद उसका रस निकाल लें|
(b) मानकंद के रस की 3 से 4 बूँद सुबह ओर शाम कान में डालनी है|
(c) दिन में 2 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपको काफी फायदा मिलता है|
7 – सरसों का तेल
कान का बहना,दर्द इत्यादि परेशानियो का इलाज करने से लिए सरसो का तेल बहुत लाभदायक होता है|
(a) थोड़ा सरसो का लेकर उसे हल्का गर्म कर लें,थोड़ी सी फिटकरी लेकर उसे महीन पीस लें फिर पीसी हुई फिटकरी को सरसो के तेल में डालकर अच्छी तरह से मिला लें|
(b) हलके गुनगुने तेल में से कुछ बूंदे अपने कान में डाल लें|
(c) नियमित रूप से सरसो के तेल का इस्तेमाल करने से कान सम्बन्धी कई परेशानी दूर हो जाती है|
8 – तिल का तेल
अगर आपका कान बह रहा हो तो तिल का तेल का आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है|
(a) थोड़ा सा तिल का तेल लेकर बहते हुए कान में डाल लें ओर रुई की सहायता से कान बंद कर लें|
(b) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से काफी लाभ मिलता है|
9 – कली वाला चुना
कान में दर्द और बहना की परेशानी से निजात पाने के लिए काली वाले चूने का इस्तेमाल करा जाता है|
(a) चुने से निखरे हुए पानी को बहते हुए कान में डालने से आपको जल्द ही आराम मिल जाएगा|
(b) हफ्ते में 3 से 4 बार कली वाले चुने का इस्तेमाल करने से कान बहना जल्द ही बंद हो जाता है|
10 – हल्दी
हल्दी में रोगो को दूर करने का गुण होता है,जिसके इस्तेमाल से कान का बहना जल्द ही बंद हो जाता है|
(a) थोड़ी सी हल्दी, नीम और लहसुन की कुछ कलियाँ लेकर सरसों के तेल में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें,उबालने के बाद तेल को ठंडा होने दें
(b) तेल को ठंडा होने पर छान लें,फिर इस तेल में से कुछ बूंदे कान में डाल लें|
(c) दिन में 1 से 2 बार इस नुस्खे को अपनाने से कान का बहना जल्द ही बंद हो जाता है|
11 – फिटकरी
फिटकरी कान के बहने की परेशानी को बहुत जल्द दूर करने में सहायक होती है|
(a) थोड़ी सी फिटकरी ओर हल्दी लेकर दोनों को महीन पीस लें,फिर इस मिश्रण को बहने वाले कान में डाल लीजिए|
(b) दिन में 1 से 2 बार इस नुस्खे को अपनाने से बहुत जल्द फायदा मिल जाता है|
12 – सुहागा
सुहागा भी कान बहने की परेशानी को दूर करने में काफी असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले थोड़ा सा सुहागा लेकर उसे गर्म तवे पर अच्छे से भून लें,फिर उसे महीन पीस लें,बहते हुए कान को रुई की मदद से साफ़ कर लें ओर उसमे पीसा हुआ थोड़ा सा सुहागा डाल लें|
(b) दिन में 1 से 2 बार सुहागा का इस्तेमाल करने आपके कान बहने की परेशानी बहुत जल्द खत्म हो जाती है|