जब भी घर से बाहर कही जाते है तो हमारे में धुल मिटटी चली जाती है,जो मैल के रूप में जम जाती है,जिसकी वजह से कई बार तेज दर्द का सामना भी करना पढ़ सकता है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से कान में जमे मैल से छुटकारा पा सकते है –
1 – नारियल का तेल
नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड और अन्य पोषक तत्व त्वचा को बिना नुक्सान पहुंचाए त्वचा को संक्रमण से बचाता है। नारियल का तेल कान में जमे मैल को दूर करने में भी सहायक होता है|
(a) सबसे पहले थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर उसे हल्का सा गर्म कर लें, फिर रुई की मदद से 2 या 3 बूंदे कान में डाल लें|
(b) जिस कान में नारियल का तेल डाला है, उसे थोड़ी देर ऊपर की तरफ रखे फिर नीचे की तरफ कर लें, इससे कान में जमा मैल बाहर निकलने लगता है|
(c) दिन में 1 से 2 बार नारियल का तेल इस्तेमाल करने से बहुत जल्द लाभ मिल जाता है|
2 – सिरका
सफ़ेद सिरका कान में जमे मैल को छुड़ाने में काफी मददगार होता है|
(a) थोड़ा सा सफ़ेद सिरका लेकर उसमे थोड़ा सा रबिंग एलकोहल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें, 2 से 3 बूँद कान में डाल लें|
(b) दिन में 1 से 2 बार डालने से कान में जमा मैल बहुत जल्द निकल जाता है|
3 – बादाम का तेल
बादाम का तेल भी कानो की सफाई ओर जमे हुए मैल को निकलने में काफी असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले एक चम्मच बादाम का तेल लेकर उसे हल्का गर्म कर लें, फिर उस तेल में से 2 से 3 बूँद कान में डाल लें|
(b) दिन में 2 से 3 बार बादाम का तेल कान में जमे मैल से बहुत जल्द छुटकारा मिल जाएगा|
4 – बेबी ऑयल
कान में जमे मैल को बाहर निकलने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल काफी असरदायक होता है|
(a) जिस कान में मैल जमा है उसमे बेबी ऑयल की 2 से 4 बूँद डाल लें, फिर रुई की सहायता से कान को बंद कर लें, रुई लगाने से ऑयल बाहर नहीं निकलेगा|
(b) हफ्ते में 2 से 3 बार बेबी ऑयल का इस्तेमाल करने से कान में जमा मैल बाहर निकल जाता है|
5 – बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा कान में जमे मैल को मुलायम करता है ओर बाहर निकालने में सहायक होता है|
(a) थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर थोड़े से पानी में अच्छी तरह से मिला लें, फिर उस मिश्रण में से 2 से 3 बूंदे कान में डाल लें, कुछ समय बाद जब मैल मुलायम होकर बाहर निकलने लगे तो एक कपडा लेकर कान साफ़ कर लें|
(b) हफ्ते में 3 से 4 बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से आपको काफी जल्द लाभ मिल जाएगा|
6 – नमक
नमक कान में जमे मैल निकालने में काफी सहायक होता है|
(a) सबसे पहले 1 चम्मच नमक लेकर उसे आधे कप पानी में अच्छी तरह से मिला लें, थोड़ी सी रुई लेकर उस मिश्रण में भिगो कर जिस कान में मैल जमा है, उसमे उस मिश्रण की 2 से 3 बूंदे डाल कर रुई ऊपर से लगा लें ओर 10 से 20 मिनट के लिए लेट जाए|
(b) धीरे धीरे कान में जमा मैल रुई में आने लगेगा, कान साफ़ कर लें|
(c) रोजाना नमक का इस्तेमाल करने से आपके कान में जमा मैल बाहर निकलने लगता है|
7 – सेब का सिरका
सेब के सिरके में मौजूद गुण कान में जमे मैल ओर कान की सफाई करने में काफी फायदेमंद होता है|
(a) 1 या 2 चम्मच सेब का सिरका लेकर उसे 1 कप पानी में अच्छी तरह से मिला लें|
(b) फिर उस मिश्रण में कुछ बूंदे जिस कान में मैल जमा है उसमे डाल कर ऊपर की तरफ कान करके लेट जाए,कुछ समय बाद उस कान को नीचे की तरफ कर लें,ऐसा करने से जमा मैल मुलायम होकर बाहर निकालने लगता है|
(c) एक सूती कपडा लेकर कान में जमे मैल को साफ़ कर लें|
(d) नियमित रूप से इस नुस्खे को अपनाने से आपके कान में जमा मैल बहुत जल्द मुलायम होकर निकल जाता है|
8 – जैतून का तेल
कान में जमे सख्त से सख्त मैल को निकालने में जैतून का तेल बहुत सहायक होता है| जैतून के तेल में मौजूद चिकनाहट के संपर्क में आते ही मैल मुलायम होने लगता है ओर आसानी से बाहर आ जाता है|
(a) सबसे पहले थोड़ा सा जैतून का तेल लेकर उसे हल्का गर्म कर लें, फिर उसमे से 2 से 4 बूँद अपने कान में डाल लें|
(b) तेल डालने के बाद रुई लेकर उसे कान पर लगा दें, कुछ समय बाद आप रुई पर कान मे से निकला हुआ मैल पाएंगे
(c) 1 दिन के अंतराल पर जैतून का तेल कानो में डाल सकते है, आपको काफी जल्द राहत मिल जाएगी|
9 – लहसुन
अगर आपके कान में मैल जमा हुआ है ओर साथ ही साथ दर्द की परेशानी भी हो रही है तो लहसुन के इस्तेमाल से आपको दोनों चीजों में बहुत ज्यादा लाभ मिलता है|
(a) सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियाँ लेकर उन्हें छील लें, फिर उन्हें पीस लें,थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर उसे गर्म होने के लिए रख दें, फिर उसमे पीसा हुआ लहसुन डाल कर अच्छी तरह से उबाल लें, ठंडा होने रख दें|
(b) जब तेल हल्का गर्म रह जाए तो रात में सोने से पहले 2 से 3 बूँद कान में डाल लें ओर ऊपर से रुई लगा लें|
(c) रोजाना इस तेल को डालने से कान में जमा मैल बहुत जल्द बाहर निकल जाता है|
10 – ग्लिसरीन
ग्लिसरीन कान में जमे मैल को मुलायम करके उसे बाहर निकालने में काफी असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले जिस कान में मैल जमा हुआ है, उसमे ग्लिसरीन की 2 से 4 बूंदे डाल लें, कुछ देर कान ऊपर की तरफ रखे फिर नीचे की तरफ कर लें, ऐसा करने से मैल जल्द बाहर निकल जाता है|
(b) दिन में 1 से 2 बार ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से आपको काफी जल्दी फायदा मिल जाएगा|