पेट कम करने के लिए दवा : पेट की चर्बी घटाने और वजन कम करने के लिए लोग योग, एक्सरसाइज, घरेलू और डाइटिंग का सहारा लेते है| वैसे तो इन सब से आप एक हैल्थी तरीके से पेट कम कर सकते है पर कुछ लोगो की लाइफस्टाइल काफी बिजी होती है जिस वजह से वे इन सब उपायों को रेगुलर नहीं कर पाते, ऐसे में वो एक आसान तरीका या कोई दवाई जानना चाहते है जिससे उन्हें मोटापा कम करने में मदद मिले| आज इस लेख में हम वेट लॉस के लिए पतंजलि मेडिसिन के बारे में जानेंगे| बेली फैट कम करने की ये दवाई बचो से ले कर बड़े तक कोई भी प्रयोग कर सकता है, आइये जाने बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेदिक मेडिसिन्स फॉर वेट लॉस एट होम इन हिंदी
जब हम खाने में अधिक कैलोरी लेते है पर उतना कंस्यूम नहीं कर पाते तो ये शरीर में जमा होने लगती है जिससे धीरे धीरे बॉडी का वेट बढ़ने लगता है, मोटापा कम करने के उपाय बाबा रामदेव
पेट कम करने की दवा, बाबा रामदेव वेट लॉस टिप्स इन हिंदी
दिव्य मेदोहर वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जो पेट की चर्बी कम करने के साथ साथ पाचन तंत्र को भी मजबूत करने में फायदेमंद है, ये एक प्रकार की हर्बल मेडिसिन है जो आप पतंजलि स्टोर से ले सकते है| दिव्या मेदोहर वटी वजन कम करने की उत्तम दवाई है पर ये पूरी बॉडी का वेट लॉस करने के मुकाबले पेट की चर्बी (belly fat) को घटाने में ज्यादा असरदार है|
गुग्गल और त्रिफला इस दवा के मुख्य इंग्रेडिएंट्स है, त्रिफला मोटापा दूर करने की अच्छी आयुर्वेदिक दवाई है और ये वसा को पचाने वाले प्रोसेस को भी बूस्ट करती है|
गुग्गल भी त्रिफला के जैसे फैट कम करने और शरीर का वजन घटाने में फायदा करती है, इसके इलावा दिव्या मेदोहर वटी में कुछ और भी औषधियाँ है जो शरीर में वसा को इक्कठा नहीं होने देती और फैट कम करने के प्रोसेस को सुधरने में मदद करते है|
दिव्य मेदोहर वटी कितनी मात्रा में लें
- इस मेडिसिन की खुराक व्यक्ति की उम्र और वेट के अनुसार दी जाती है|
- पेट कम करने के लिए हर रोज 2 से 3 टेबलेट दिन में 3 बार ले सकते है, इसके इलावा बचे 1 से 2 टेबलेट, यंग लोग 2 से 3 गोलियाँ और बुजुर्ग लोग 1 से 2 टेबलेट दिन में 2 बार ले सकते है|
- जल्दी वेट लॉस के लिए आप आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से ही इस दवाई को शुरू करे| चिकित्सक आप की जाँच करके बता सकेंगे की आप को मेदोहर वटी की कितनी दोसे लेनी चाहिए|
वेट लॉस के लिए ये मेडिसिन कब खाएं
- आप इस दवाई को भोजन करने से पहले और बाद कभी भी खा सकते है, अगर भोजन करने से पहले ले तो आधा घंटा पहले ले और भोजन के बाद ले तो एक घंटे के बाद इस पतंजलि दवा का सेवन करे, इस पतंजलि वेट लॉस मेडिसिन को गर्म पानी के साथ लेने से अच्छे रिजल्ट मिलते है|
- कुछ लोगो को भोजन से पहले ये दवा लेने से पेट से जुडी कुछ परेशानिया होने लगती है ऐसी स्थिति में भोजन के बाद ही मेदोहर वटी का सेवन करना चाहिए|
- 5 साल से कम उम्र के बच्चो और प्रेग्नेंट वीमेन को ये दवाई नहीं लेनी चाहिए|
बाबा रामदेव मेडिसिन्स फॉर वेट लॉस इन हिंदी
पतंजलि दिव्य मेदोहर वती के इलावा कुछ और मेडिसिन भी है जो पेट कम करने में असरदार है, आइये जाने बाबा रामदेव पतंजलि प्रोडक्ट्स फॉर वेट लॉस
- दिव्य पेय हर्बल टी
- दिव्य गोधन अर्क
- त्रिफला गुग्गुल
- एलोवेरा जूस
- आमला जूस
मोटापा कम करने के उपाय बाबा रामदेव टिप्स
- योग और एक्सरसाइज से पेट कम करने में बहुत मदद मिलती है, इसके इलावा बाबा रामदेव जी के अनुसार अगर आप 45 से 60 मिनट तक हर रोज नार्मल से थोड़ा तेज स्पीड में वाक करते है तो इससे आप 3 किलो तक का वजन एक महीने में सिर्फ चलने से ही कम कर सकते है|
- कपालभाति प्राणायाम पेट कम करने के लिए सबसे उत्तम योगासन है|
- पानी गुनगुना कर के पीना चाहिए, फ्रीज़ वाला ठंडा पानी पीने से परहेज करे और फ़ास्ट फ़ूड खाने की बजाय अपनी डाइट में हैल्थी फ़ूड शामिल करे|
दिव्य मेदोहर वटी के फायदे
- हार्मोन्स को बैलेंस रखने में मदगार है|
- वजन घटाने के साथ साथ ये दवा भूख भी कंट्रोल करती है|
- हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की समस्या को कम करने में असरदार है|
- मेदोहर वटी एक हर्बल ट्रीटमेंट है जिससे वजन घटाने के साथ साथ शरीर को ताकत भी मिलती है|
- प्रेगनेंसी डिलीवरी के बाद महिला का वजन बढ़ जाता है, ऐसे में ये दवा मोटापा कम करने में मदगार है|
इस लेख में बताई गई वेट लॉस मेडिसिन आपकी जानकारी के लिए है, दिव्य मेदोहर वटी एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जिसके साइड इफेक्ट्स ना के बराबर है फिर भी अगर आपको इसके सेवन से कुछ परेशानी आये तो आयुर्वेद चिकित्सक से सलाह जरूर ले|
दोस्तों पेट कम करने के लिए दवा, बाबा रामदेव मेडिसिन्स फॉर वेट लॉस इन हिंदी का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अगर आपके पास मोटापा कम करने के लिए दिव्य मेदोहर वटी से जुड़े कोई अनुभव या सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करे|
fayda hai ki nahi
सही तरीके से और निरंतर उपाय करने पर अवश्य फायदा मिलेगा.
Sir ek woman ko 4 bache hai uska motapa kam karna hai konsi dawa dena hoga sir
Operation 2 mahine hua hai kya main dawa kha sakti hu.
Pet kam karne ke liye kya kiya jaye.