More

    आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो का हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

    Eye Health - आँखों की सेहतआँखों के नीचे हो रहे काले घेरो का हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

    अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते है तो आपके चेहरे की खूबसूरती काम हो जाती है,अगर आप इनका इलाज नहीं करते है तो इनका रंग और कला होता चला जाता है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है,जिनके इस्तेमाल से आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी आसानी से दूर हो जाती है

    1 – अरंडी का तेल

    आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो का हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे 1

    अगर आपकी आँखों के नीचे काले घेरे होने लगे है तो अरंडी का तेल इस परेशानी से निजात दिलाने काफी लाभदायक होता है|

    (a) रात को सोने से पहले थोड़ा अरंडी का तेल ऊँगली की सहायता से हल्के हाथ से मालिश करते हुए आँखों के नीचे काले घेरो पर लगा लें|

    (b) रोजाना अरंडी का तेल लगाने से बहुत जल्द आँखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है|

    2 – बेकिंग सोडा

    बेकिंग सोडा त्वचा के रंग को सही करने में काफी उपयोगी होता है,आँखों के नीचे हो रहे कालेपन को भी दूर करता है|

    (a) 1 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर एक कप हल्के गुनगुने पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें,थोड़ी सी रुई लेकर पानी में भिगो कर निचोड़ कर आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो पर रख लें,5 से 10 मिनट तक रुई लगी रहने दें|

    (b) रोजाना बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से आपको काफी जल्द लाभ मिल जाएगा|

    3 – एलोवेरा

    आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो का हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे 2

    एलोवेरा आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो को दूर करने में बहुत असरदायक होता है|

    (a) सबसे पहले एक ताजा पत्ता लेकर उसका गुद्दा निकाल लें,फिर उस गुद्दे को लेकर ऊँगली की सहायता से हल्के हाथ से मालिश करते हुए आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो पर लगाए,१० से २० मिनट लग रहने दें,फिर रुई की मदद से पोंछ लें|

    (b) रोजाना आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो पर एलोवेरा लगाने से जल्द ही आपको रहत मिल जाती है|

    4 – नारियल का तेल

    नारियल के तेल में मौजूद पौष्टिक गुण आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो को दूर करने में काफी मददगार होता है|

    (a) रात को सोने से पहले आंखों के नीचे काले घेरे पर उंगलियों के सहायता से नारियल का तेल लगा लें,फिर दाईं और बाईं और उंगलियो को घूमते हुए मालिश करें फिर रात भर लगा रहने दें|

    (b) नियमित रूप से नारियल का तेल लगाने से आपको काफी जल्दी फायदा मिल जाएगा|

    5 – केसर

    आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो का हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे 3

    केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो को दूर करने में काफी असरदायक होता है|

    (a) आधा कप लेकर उसमे थोड़ा सा केसर दाल कर अच्छी तरह से मिला लें,फिर थोड़ी सी रुई लेकर उस दूध में भिगो लें और आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो पर रख लें|

    (b) रुई को 10 से २० मिनट तक लगा रहने दें,फिर रुई को हटाकर ताजे पानी से धो लें|

    (c) रोजाना केसर का इस्तेमाल करने से आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी से निजात मिल जाती हैल

    6 – खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है|

    (a) सबसे पहले एक खीरा लेकर उसके थोड़े मोटे गोल टुकड़े काट लें,कटे हुए टुकड़ो को ठंडा कर लें,फिर 2 टुकड़े लेकर आँखों के ऊपर इस तरह से रख लें,की काले घेरे भी ढक जाए,10 से 20 मिनट रखे रहने दें,फिर ताजे पानी से धो लें|

    (b) रोजाना सुबह और शाम खीरे का इस्तेमाल करने से आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है|

    7 – पुदीना

    आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो का हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे 4

    पुदीने में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है,पुदीने के इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग सुधरता है और आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाता है|

    (a) सबसे पहले ताजे पुदीने की थोड़ी सी पत्तियाँ लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें,फिर उन्हें महीन पीस कर पेस्ट बना लें| इस पेस्ट को रात को सोने से पहले आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो पर लगा लें|

    (b) पेस्ट को 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें,जब सुख जाए तो ताजे पानी से धो लें|

    (c) पुदीने का इस्तेमाल रोजाना रात को लगाने से बहुत जल्द काले घेरो की परेशानी दूर हो जाती है|

    8 – आलू का रस

    आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी को दूर करने के लिए आलू का रस बहुत उपयोगी होता है|

    (a) सबसे पहले एक कच्चा आलू लेकर उसे अच्छी तरह से धो लें,फिर उस आलू को महीन पीस लें,पीसने के बाद उसका रस निकाल लें|

    (b) थोड़ी सी रुई लेकर आलू के रस में भिगो लें,फिर उस भीगी हुई रुई को आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो के ऊपर रख लें,10 से 20 मिनट लगा रहने दें फिर ताजे पानी से धो लें|

    (c) रोजाना आलू का रस लगाने से काले घेरो की परेशानी से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है|

    9 – दूध

    आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो का हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे 5

    दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा का रंग निखारने में बहुत सहायक होता है,आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी से निजात दिलाती है|

    (a) सबसे पहले थोड़ा सा ठंडा दूध लेकर उसमे थोड़ी सी रुई लेकर दूध में भिगो लें,फिर आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो पर भीगी हुई रुई को रख लें|

    (b) 10 से 15 मिनट तक रुई को लगा रहने दें,फिर ताजे पानी से धो लें|

    (c) रोजाना दूध का इस्तेमाल करने से आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी दूर होने लगती है|

    10 – बादाम का तेल

    बादाम के तेल में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है,जो हमारी त्वचा की रंगत सुधारने में भी काम आता है,आँखों के नीचे हो रहे काले घेरो की परेशानी खत्म करने में काफी सहायक होता है|

    (a) थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर रात को सोने से पहले अपनी आँखों एक नीचे हो रहे काले घेरो पर दाएं और बाएं दोनों तरफ उंगलिश से मालिश करते हुए लगा लें,रात भर लगा रहने दें और सुबह ताजे पानी से धो लें|

    (b) रोजाना रात को सोने से पहले बादाम का तेल इस्तेमाल करने से बहुत जल्द काले घेरे खत्म हो जाते है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles