More

    जल्दी से बाल लंबे और घने करने के उपाय और 7 आसान नुस्खे

    Beauty Tips - ब्यूटी टिप्सजल्दी से बाल लंबे और घने करने के उपाय और 7 आसान नुस्खे

    बाल लंबे और घने करने के उपाय : लंबे और घने बाल सबकी चाहत होती है अगर आप भी अपने बालो को लंबा और घना बनाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए जा रहे घरेलू उपाय और नुस्खों आजमाएं| लम्बे घने और सुंदर बाल सभी को पसंद है। छोटी उम्र में हम कई बार अपने बालों पर कुछ ऐसे प्रयोग कर लेते है जिस वजह से बाल कमजोर होने लगते है और बाल झड़ने, टूटने और रूसी जैसी समस्याएं आने लगती है। बालों की देखभाल ना करना, बाल कलर करना, बालों पर क्रीम लगाना और बालों को जरुरी पोषण ना मिलना कुछ ऐसे कारण है जिनसे long hairs की खूबसूरती ख़राब हो जाती है और कई बार किसी रोग का इलाज करते वक़्त किसी मेडिसिन के साइड इफ़ेक्ट होने से भी बाल उड़ने लगते है और गंजापन की समस्या आती है। 

    काले घने बाल हर किसी को पसंद होते हैं, लेकिन आजकल की दौड़ती-भागती ज़िन्दगी में अकसर लोग अपने बालों पर उतना ध्यान नहीं दे पाते जितना अपने ड्रेसिंग स्टाइल पर देते हैं, ऐसे में उन्हें बाल झड़ने और बालों के टूटने की समस्या का सामना करना पड़ता है. यहां हम लेकर आए हैं ऐसे आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी लम्बे बालों की चाहत को पूरा कर सकते हैं |पतले या पतले बाल एक व्यापक स्थिति है। पुरुष अक्सर बालों के झड़ने का अनुभव करते हैं, लेकिन महिलाओं और पुरुषों दोनों को अपने जीवनकाल में पतले बालों का अनुभव हो सकता है।

    घने और चमकीले बाल एक ऐसी चीज है जिसे आप जीवन भर अपनाते रहे हैं। इस प्रयास में, आपने एक दर्जन से अधिक हेयर केयर उत्पादों में निवेश किया है, जिनमें तेल से लेकर शैंपू और सीरम तक शामिल हैं।

    महिलाएं विशेष रूप से अपने बालों को लेकर चिंतित हैं। अक्सर वह अपने बालों की देखभाल के लिए एयरस्पेस, बालों की मालिश और कई अन्य उपचार करती हैं, लेकिन कभी-कभी ये उपचार आपके बालों को और नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसी स्थिति में, कई महिलाएं केवल घरेलू उपचार पर भरोसा करती हैं और अपनाती हैं।

    अगर आपको अभी तक ऐसी कोई भी समस्या नहीं हुई है तो हमारी सलाह यही है की बालों पर किसी भी प्रकार के प्रयोग से दूर रहे और सुंदर बालों के लिए नेचुरल और आयुर्वेदिक तरीके अपनाए। इस लेख में हम तेजी से बाल लंबे और घने करने के उपाय और घरेलू नुस्खे जानेंगे, hair growth tips in hindi.

    बाजार से मिलने वाले अधिकतर हेयर ब्यूटी प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त है जो महँगे तो होते ही है और साथ ही इनके इस्तेमाल से बालों को नुकसान भी हो सकता  है। बाल लंबे करने के लिए हम घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते है, इनके साइड एफेक्ट्स ना के बराबर है और ये बाल बढ़ाने के साथ साथ बालों को मजबूती भी देते है।

    बाल लंबे और घने करने के उपाय और घरेलू नुस्खे

    Home Remedies for Hair Growth Tips in Hindi

    1. घने और मुलायम बालों के लिए अंडा
    • बाल की लम्बाई बढ़ाने के लिए प्रोटीन सबसे अहम होता है और अंडे में प्रोटीन प्रयाप्त मात्रा में होता है। अंडे के प्रयोग से दो मुँहे बालों का इलाज भी किया जा सकता है। एक अंडा तोड़ ले और इसमें दो चम्मच ऑलिव आयल मिलाकर हल्के हाथों से बालों की मसाज करे और आधे घंटे के बाद सर धो ले।
    1. बाल बढ़ाने के लिए नींबू का रस
    • नींबू में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है जिससे बालों में चमक आती है और बालों की रूसी से भी छुटकारा मिलता है। सिर में अगर खुश्की हो तो नींबू का रस तेल के साथ मिलाकर लगाए।
    • जाने बालों से रूसी हटाने के घरेलू टिप्स
    1. लम्बे बालों के लिए नारियल का दूध
    • नारियल के दूध में आयरन, विटामिन, मॅग्नीज़ियम और कैल्शियम होता है जो हेयर फॉल कम करता है और बालों की लम्बाई बढ़ाने में मदद करता है। खाने में कोकनट मिल्क शामिल करे और इससे बालों की मालिश भी करे।
    1. बालों के रामबाण उपाय प्याज का रस
    • बालों के लिए प्याज का रस रामबाण का काम करता है। प्याज में एंटीऑक्सीडेंट और सल्फर होता है जो hair growth में काफ़ी मदद करते है। 1 प्याज तोड़ कर इस का रस बालों की जड़ो पर लगाए और आधे घंटे बाद बाल धो ले। जिन लोगों के बाल झाड़ गए हो और गंजापन दिखने लगा हो उनके लिए प्याज का प्रयोग नए बाल उगाने में मदद  करता है।
    1. घने सुंदर बालों के लिए आंवला
    • एक आंवला हर रोज खाने से बहुत से रोगों से बच सकते है। सिर्फ आंवले के प्रयोग से ही बालों की बहुत से समस्याओं का इलाज सकते है। थोड़े से तेल में आंवला पाउडर मिलाकर हल्का गुनगुना करके और बालों पर लगाए। इस उपाय से बाल लम्बे, काले और मुलायम होंगे।
    • जाने सफ़ेद बालों का इलाज इन हिंदी
    1. बाल बढ़ाने है तो अच्छी डाइट ले
    • बाल लंबे और घने करने के उपाय करना चाहते हो तो पहले हेल्थी फुड के बारे में जाने क्योंकि बालों को जरुरी पोषण नहीं मिलने से बाल कमजोर होने लगते है। अपने आहार में ऐसे फ़ूड खाये जिनमें आइरन, जिंक, विटामिन ए सी की मात्रा अधिक हो। इसके साथ साथ हर रोज पानी भी अधिक पिए।
    1. लंबे और घने बालों के लिए मालिश करें
    • जैतून का तेल बालों के लिए अच्छा होता है। तीन से चार दिन में 1 बार जैतून तेल से बालों की मालिश करे। मालिश करने से पहले तेल को हल्का गुनगुना कर ले और बालों की जड़ों पर हल्के हाथो से लगाए और इसके बाद गरम पानी से भीगे हुए तोलिये को अच्छे से निचोड़ कर 15 मिनट के लिए अपने सिर पर बाँध ले और इसके 30 मिनट बाद बालों को ताजे पानी से धोए। सिर धोने से पहले इस बात का ध्यान रहे की सिर गरम ना हो। बालों के लिए घरेलू तेल में बादाम का तेल भी kong hairs के लिए उत्तम है।
    • जाने बाल झड़ने से रोकने के उपाय

    बाल कैसे बढ़ाये : लंबे बालों के टिप्स

    1. लंबे बालों के लिए बालों को कंडीशनर करे
    • बालों की कंडीशनिंग से बाल मजबूत और मुलायम होते है, बाजार में कई प्रकार के हेयर कंडीशनर मिल जाते है पर आप घरेलु नुस्खे प्रयोग करके घर पर इसे बना सकते है। इसके लिए तेल में एक अंडा तोड़ कर डालें और इसे मिलाकर बालों पर लगाए।
    • मेहंदी के प्रयोग से भी आप कंडीशनर बना सकते है। दही को मेहंदी में मिलाकर इस्तेमाल करने से बाल मुलायम होते है। मेहंदी लगाने के एक से डेढ़ घंटे बाद बाल धो ले और तेल से मालिश करे। बालों की मालिश के कुछ घंटो बाद ताजे पानी से बाल फिर से धो ले। इस उपाय से बाल घने और लम्बे होते है।
    1. बालों को बाँध कर बाहर जाये

    Recent Articles

    49 COMMENTS

    1. आप कै.उपयोग केवल महिला हे कर सकती हे या पुरूष भी कर सकते है

    2. मेरे बाल बहुत झड़ते हैं जिससे चोटी बहुत पतली बनती है मैं क्या करूँ

      • बाल लम्बे और घने करने के उपाय और घरेलु नुस्खे उपर लेख में बताये गए है आप इन्हें पढ़े।

    3. नमस्कार सर मेरा बाल बहुत ज्यादा घना और लंबा है हम इसको कम करना चाहते है कोई सुझाव दीजिये

      • आप ऊपर लिखे हुए उपाय पढ़े बाल लम्बे घने करने और सफ़ेद बालों का इलाज करने में ये उपाय कारगर है.

      • बालों को घना करने के उपाय ऊपर लेख में बताये गए है और बाल टूटने से रोकने के लिए जानकारी आप कमेंट में पढ़े.

    4. हेल्लो सर मेरे बालों की जड़ों में खुश्की बहुत होती है और बाल भी बहुत झड़ते हैं इसके लिए मैं दो बार अपना मुंडन करा चुका हूँ लेकिन कोई फायदा नहीं होता कृपया करके कोई बेहतर उपाय बताइये।

    5. Hello mera baal bdhane ke liye maine 2 hafte se try kiya lekin bahut dhire badh raha hai mujhe 10 din me 2 inch baal bdhana hai. Mai kya karu koi aesa upay bataiye jisse baal jaldi se badhe.

    6. मेरे बाल को पार्लर वाली ने आगे से लटीया ज्यादा काट कर छोटी कर दी अब इन लटीयो को मै जल्दी बढाना चाहती हुं कि वो चोटी मे दबने लग जाये क्या करु.

    7. Mera abhi mundan hua hai. Main apne baal jaldi kaise ugau koi tareeka jisse baal jaldi nikal aaye mujhe bahut ajeeb lag rha hai mundan karwa ke.

    8. बालो में प्याज का रस महीने में कितनी बार लगाना चाहिए.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles