चेहरा साफ करने और गोरा होने की क्रीम पतंजलि इन हिंदी: बाबा रामदेव की पतंजलि की गोरा होने या चेहरा साफ़ की क्रीम काफी असरदायक है, नियमित उपयोग से बहुत जल्द आपका चेहरा साफ़ और रंग गोरा होने लगता है| हर कोई निष्पक्ष, स्वस्थ और दमकती त्वचा की इच्छा रखता है। फेस से पिंपल्स हटाने हो, ग्लो लाना हो या चेहरे का कालापन दूर करना हो हम सबसे पहले गोरा होने की क्रीम लगाने की सोचते है। बाजार में मिलने वाली क्रीम महंगी तो होती ही है साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है।
चेहरा साफ करने और गोरा होने की क्रीम पतंजलि
हर दिन हमारी त्वचा वेरिएंट धूल कणों के संपर्क में आती है जो निश्चित रूप से हमारी त्वचा के छोटे छिद्रों को रोक सकते हैं। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए, त्वचा की उचित देखभाल करनी चाहिए। चमकती त्वचा हर किसी की चाहत होती है; लेकिन क्या यह संभव है कि वातावरण में दमकती त्वचा जो प्रदूषकों से भरी हो?
आपको लगता है कि यह असंभव है, लेकिन यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि प्रदूषण भरे वातावरण में दमकती त्वचा होना निश्चित रूप से संभव है
वैसे तो हम skin problems का इलाज घरेलू तरीके से उपाय करके भी कर सकते है पर फिर भी अगर आप क्रीम का प्रयोग ही करना चाहते है तो आयुर्वेदिक दवा और जड़ी बूटी से बनी क्रीम प्रयोग करे जो आप बाबा रामदेव पतंजलि से भी ले सकते है। आज इस लेख में हम चेहरे को सुंदर बनाने व चमक लाने के लिए पतंजलि क्रीम फॉर ग्लोइंग स्किन के बारे में जानेंगे, baba ramdev ayurvedic patanjali face beauty cream in hindi.
आजकल फेस वाश व क्रीम जैसे ब्यूटी प्रॉडक्ट हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गए है पर बाजार में मिलने वाले अधिकतर ब्यूटी प्रॉडक्ट्स केमिकल युक्त होते है जो त्वचा पर नुकसान भी कर सकते है। ऑयली त्वचा पर किसी गलत क्रीम के प्रयोग से कील मुंहासे निकलने का खतरा ज्यादा होता है। पतंजलि की ब्यूटी क्रीम आयुर्वेदिक नुस्खे से प्रेरित होती है जिससे नुकसान की संभावना ना के बराबर होती है। दोस्तों ये लेख हम आपकी जानकारी के लिए है हमारा मकसद किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करना नहीं है। इस लेख में बताए गए कोई भी फेस क्रीम या facewash इस्तेमाल करने से पूर्व उस प्रोडक्ट और अपनी स्किन के बारे में पूरी जानकारी ले।
फेस ब्यूटी का नेचुरल तरीका
- आप अगर ब्यूटी ट्रीटमेंट और फेशियल करवाने के लिए पार्लर जा कर खूब पैसे बहा रहे है और इसके बाद भी जब आपकी समस्या दूर नहीं हो रही होती तो आप खुद ही घर पर इस्तेमाल करने वाली skin care cream खरीद लेते है।
- कई बार ऐसा करने के बाद भी आपकी समस्या दूर नहीं हो पाती और ऊपर से साइड इफेक्ट्स भी हो जाते। है
- ऐसी स्थिति में चेहरे की सुन्दरता के लिए सबसे अच्छा उपाय है अपनी त्वचा के अनुसार अच्छी किस्म के हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स या आयुर्वेदिक क्रीम और घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करें।
पतंजलि ब्यूटी क्रीम के फायदे
जब भी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की बात होती है तब बाबा रामदेव patanjali beauty cream का नाम अवश्य आता है। चेहरे पर ग्लो लाने, सुंदर बनाने, चेहरे का रंग साफ करने और स्किन की समस्याओं के इलाज के लिए निचे बताई हुई गोरा होने की क्रीम फायदेमंद है।
1. पतंजलि एप्रीकॉट फेस स्क्रब – Patanjali Apricot Face Scrub
- स्क्रब फेस से डेड स्किन और ब्लैकहेड्स हटाने में कारगर होता है और साथ ही इससे स्किन मुलायम होती है। पतंजलि का फेस स्क्रब त्वचा में कसाव लाने व skin tone करने में भी फायदा करता है।
- इसमें वीट जर्म व एलोवेरा के गुण मौजूद होते है। वीट जर्म में प्राकृतिक विटामिन ए व एंटी ऑक्सीडेंट होते है जो त्वचा को प्रदूषण के असर से सुरक्षित रखता है और एलोवेरा स्किन को स्वस्थ और मुलायम बनाता है।
- स्क्रब प्रयोग करने के लिए पर फेस को पहले थोड़ा गीला करे फिर 2 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करे और धो ले।
2. स्वर्ण कांति सौंदर्य फेयरनेस क्रीम – Saundarya Swarn Kanti Fairness Cream
- पतंजलि स्वर्ण कांति क्रीम का प्रचार आपने टी वी पर अक्सर देखा होगा। इसमें दर्शाया गया है की एक लड़की बाजार से मिलने वाली कोई fairness cream प्रयोग करती है और एक लड़की पतंजलि सौंदर्य क्रीम प्रयोग करती है और जो लड़की पतंजलि वाली क्रीम इस्तेमाल करती है उसके चेहरे पर निखार आने लगता है व दूसरी लड़की के चेहरे पर pimples निकल आते है।
- प्रचार में तो हर चीज को अच्छा ही बताया जाता है पर इसमें सच्चाई कितनी है ये तो प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलता है। पतंजलि क्रीम फॉर ग्लोइंग स्किन में नेचुरल आयल, फ्रूट्स, विटामिन्स और हर्ब्स होते है व सही तरीके से इसके इस्तेमाल से face glow करने लगता है और चेहरा सुंदर दिखता है।
3. बॉडी क्लीन्ज़र – Patanjali Body Cleanser
बॉडी क्लीन्ज़र के प्रयोग से त्वचा पे निखार आता है। बाबा रामदेव पतंजलि कई प्रकार के नेचुरल बॉडी क्लीन्ज़र भी बनाते है जिनके नाम नीचे बताये गए है।
- हल्दी चंदन बॉडी क्लीन्ज़र
- रोज (rose) बॉडी क्लीन्ज़र
- सौंदर्य क्रीम बॉडी क्लीन्ज़र
- पतंजलि कांति एलोवेरा क्लीन्ज़र
4. तेजस बॉडी लोशन – Patanjali Tejas Body Lotion
- बॉडी लोशन का प्रयोग स्किन को प्राकृतिक तरीके से सुंदर और soft बनाते है। पतंजलि का बॉडी लोशन नेचुरल चीजों से बना है और चिपचिपा ना होने की वजह से इसका प्रयोग करना काफी आसान है।
5. पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम – Tejas Anti Wrinkle Cream
- चेहरे से झुर्रियां व रूखापन हटाने के लिए पतंजलि की तेजस क्रीम काफी फायदेमंद है।
- झुर्रियां हटाने के साथ साथ ये क्रीम दाग और धब्बे साफ करने में भी असरदार है।
- तेजस ब्यूटी क्रीम में गेहूं का तेल, एलोवेरा, बादाम ऑयल, जैतून का तेल, खीरे का रस व कुछ आयुर्वेदिक औषधि है जो face clean करने में उपयोगी है।
- ये क्रीम लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को धो ले फिर इस क्रीम की 2 से 5 ग्राम की मात्रा सुबह व शाम अपने फेस पर लगाए।
- चेहरे से झुर्रियां कैसे हटाए
बाबा रामदेव घरेलू ब्यूटी टिप्स इन हिंदी
- चेहरे पर निखार लाने और चमक बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीका है दिन में तीन से चार लीटर पानी जरूर पिए।
- बेसन का घरेलु फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है।
- एलोवेरा के सेवन से चेहरे की त्वचा के साथ साथ पूरे शरीर की त्वचा भी स्वस्थ रहती है।
- चेहरे से पिम्पल्स और दाग धब्बे देसी तरीके से हटाने में नींबू को चेहरे पर रगड़ने से फायदा मिलता है।
- Glowing face के लिए ताजे फल खाना और फलों का जूस पीना भी अच्छा उपाय है।
- चेहरा साफ करने की क्रीम के अलावा चेहरे को सुंदर बनाने के लिए योग भी मददगार है। प्रतिदिन कपालभाति प्राणायाम करने से फेस पर ग्लो आता है।
पतंजलि के ब्यूटी प्रोडक्ट्स हिंदी में
अब तक हमने जिन ब्यूटी क्रीम के बारे में जाना है इसके अलावा भी कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स है जो चेहरे की सुन्दरता के लिए उपयोगी है। इसके बारे में अधिक जानकारी आप पतंजलि के किसी भी नजदीकी स्टोर से ले सकते है।
- सौंदर्य फेस वॉश
- दिव्या कांति लेप
- दिव्या गुलाब जल
- बॉडी क्लीन्ज़र सोप
- पतंजलि एलोवेरा जेल
दोस्तों गोरा होने की क्रीम, Patanjali Face Beauty Cream in Hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास चेहरे का रंग कैसे साफ करें और फेस पर चमक लाने के उपाय व घरेलू नुस्खे है तो हमारे साथ साझा करे।
Very good
Very good cream.
Mujhe pimples ki problem rehti hai main kon si cream use karu mujhe bataye.
Patanjali ka beauty cream.
Patanjali ka face wash.
Patanjali aloe vera gel ka prayog karo bro samaasya ka nidan hoga iska maine bhi prayog kiya hai.
Very good cream.
mene use ki hai patanjali cream koi fayda nhi hota hai balki pahle mere face par ek do hi pimples tha par patanjali cream lagane se dher sare dane aur pimples aur daag ho gye hai aloe vera cream or saundrya cream dono hi bekar hai.
Mera rang pahle gora tha lekin hum kahi aur rehne lag gaye pani change hone ke karan rang kala ho gya please pahle jesa gora kese hoga face.
Sir mere chehre par pimple aur galo par chaya pad gayi hai mujhe koi aesi cream batao jiska koi side effect na ho aur mera face par chaya nhi ho.
Gharelu upay use kijiye.
Aloe vera ka sevan kaise kare.
चेहरे में पिंपल कील मुंहासे और माथे पर कालापन है इसको साफ करने के लिए कौन सी क्रीम यूज़ करे आपके पास हो तो बताइए बहुत बहुत बड़ी मेहरबानी होगी.
चेहरे से पिम्पल्स कील मुंहासे हटाने और साफ करने की पतंजलि क्रीम की जानकारी ऊपर लेख में दी गयी है आप लेख में बताई ब्यूटी क्रीम के नाम पढ़े.
Sari patanjali cream fak hai inse kuch nahi hota hai aur mene use ki to mujhe pimple hone lage aloe vera moisturizer cream.
Mujhe 2 mahine pehle chikenpox hua tha jiske karan mere face aur body per kale kale dane aa gaye hai to inhe remove karne ke liye koi achi cream batao.
चेहरे पर जो पिंपल्स है उनमें से चावल जैसा कुछ निकलता है उसका सर कोई उपाय बताइए.
सेहत के लिए अच्छी टिप्स है.