More

    सिरदर्द के 10 घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्स्खो से पाएं तुरंत आराम

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेसिरदर्द के 10 घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्स्खो से पाएं तुरंत आराम

    सिर दर्द का इलाज (Sir dard ka gharelu upay) : आजकल सब लोग एक दूसरे से बेहतर करने और आगे निकालने की दौड़ में लगे है, ऐसे में सिर दर्द की शिकायत होना आम है। सिर दर्द का सबसे बड़ा कारण तनाव है। ये समस्या छोटे बच्चों से ले कर बड़े बूढ़ों तक किसी को भी परेशान कर सकती है और अगर ये बीमारी बार बार हो तो ये आधासीसी (माइग्रेन) का रूप ले सकती है। माइग्रेन में सिर के आधे हिस्से में दर्द होता है जो कई बार असहनीय हो जाता है। 

    आज के समय में काम के अधिक दबाव के कारण ज्यादातर लोगों के सिर में दर्द होने लगता है। यहां हमने सिरदर्द से राहत पाने के लिए पांच घरेलू उपचार सूचीबद्ध किए हैं। इन उपायों से सिर दर्द में तुरंत आराम मिलता है। इन घरेलू नुस्खों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

    सुबह-सुबह सिर दर्द के साथ उठना मतलब पूरा दिन बर्बाद हो जाना. सिर दर्द एक बहुत सामान्य समस्या है पर कई बार ये इतना तेज होता है कि बर्दाश्त कर पाना मुश्किल हो जाता है |सिर दर्द होना इतना सामान्य हो गया है कि अब हम इसे हेल्थ प्रॉब्लम की तरह देखते ही नहीं हैं। सिर दर्द होना, है तो सामान्य बात लेकिन अगर दर्द बढ़ जाए तो पूरा दिन बर्बाद हो जाता है।

    हममें से ज्यादातर लोग सिर दर्द बर्दाश्त नहीं होने पर पेन-किलर ले लेते हैं लेकिन हर बार दवा लेना सही तो नहीं है। इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। दर्द दबाने के लिए इन दवाओं में एस्टेरॉएड का इस्तेमाल किया जाता है। हो सकता है आपको शुरू में इन दवाओं से फायदा हो जाए लेकिन भविष्य में इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।

    सिरदर्द मुख्य रूप से तनाव, अत्यधिक शारीरिक और मानसिक परिश्रम, अपर्याप्त नींद और भूख, मोशन सिकनेस, अत्यधिक शोरगुल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिक प्रयोग के कारण सिरदर्द हो सकता हैं। कभी-कभी अधिक सोचना, अपर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी सिरदर्द के कारण हो सकता है ।

    अक्सर लोग सिर दर्द का उपचार करने के लिए दर्द निवारक दवाओं (Pain killers) खाते है जैसे की क्रोसिन और पेरासिटामोल। इन मेडिसिन से सिर का दर्द तो कम हो जाता है पर ये शरीर पर बुरा असर डालती है। Head pain इन दवाओं की बजाये देसी आयुर्वेदिक नुस्खे अपना कर भी कर सकते है, जिसका कोई नुकसान नहीं। इस लेख में हम पढ़ेंगे सिर दर्द का इलाज के घरेलू उपाय कैसे करे। Headache treatment tips in hindi.

     

    सिर दर्द का इलाज के घरेलू उपाय(sir dard ka gharelu upay)

    Head Pain Treatment Tips in Hindi

    1. सिर दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए लौंग के पाउडर में नमक मिला कर पेस्ट बनाये और दूध के साथ पियें, कुछ मिनटों में ही सिर का दर्द कम हो जायेगा। इसके अलावा लौंग को हल्का सा गर्म करें और पीस कर इसका लेप सिर पर लगाने से भी head pain दूर होता है।
    2. लहसुन एक प्राकृतिक दर्द निवारक औषधि है, लहसुन की कुछ कलियों को पीस कर निचोड़ लें और उसका रस पियें। इससे सिर दर्द से जल्दी आराम मिलेगा।
    1. सिर की मांसपेशियों में तनाव की वजह से दर्द होने लगता है। इस तनाव को कम करने के लिए गर्दन, सिर और कंधे की मालिश करें। रोजाना योगा, एक्सरसाइज और मेडिटेशन करने वालों को सिर दर्द की शिकायत कम होती है।
    2. अगर आपको ये परेशानी बार बार होती है तो सुबह सुबह सेब पर नमक लगा कर खाली पेट खाये और साथ में गुनगुना दूध पिये। कुछ दिन लगातार ये उपाय करने पर बार बार होने वाले सिर दर्द से छुटकारा मिलेगा।
    3. सर दर्द से छुटकारा पाना हो तो एक साफ़ कपडे में बर्फ के टुकड़े डालें और ice pack बना ले। 10 मिनट के लिए इसे सिर पर रखने और हटाने से थोड़ी देर में सर दर्द ठीक होने लगेगा।
    4. थोड़ा सा केसर बादाम के तेल में मिला कर इसे सूंघने पर सिर का दर्द कम होने लगेगा। जल्दी राहत पाने के लिए इस उपाय को  2 से 3 बार करे।
    5. कई बार नींद पूरी न होने की वजह से भी सिर में दर्द होने लगता है ऐसे में लौंग, इलायची और अदरक डालकर चाय बनाये और पिये। इससे सिर का दर्द तुरंत गायब हो जाएगा। अदरक वाली चाय पीना तनाव कम करने और माइंड फ्रेश करने का अच्छा उपाय है।
    6. पेट में गैस के कारण अगर सिर दर्द हो तो 1 गिलास हल्के गर्म पानी में नींबू रस मिला कर पिये। इससे पेट की गैस और सिर के दर्द दोनों से राहत मिलेगी।
    7. सर्दी और जुकाम के कारण सिर में दर्द हो तो चीनी और धनिया को पानी में घोल ले और पिए। उसे जुकाम, सर्दी और सिर दर्द से आराम मिलेगा।
    8. अगर अधिक गर्मी की वजह से सिर दर्द हो तो नारियल के तेल से सिर की मालिश करें। इससे सिर को ठंडक मिलेगी और दर्द से छुटकारा मिलेगा।

    सिर दर्द का उपचार के आयुर्वेदिक नुस्खे

    • सिर के जिस तरफ दर्द हो उसकी दूसरी तरफ की नाक में 1 से 2 बूंद शहद की डालें, इस उपाय से सिर दर्द जल्दी दूर होता है। अगर माइग्रेन की वजह से सिर में दर्द हो रहा है तो शहद की जगह देसी गाय के घी की कुछ बूंदें डालें।
    • पानी में दालचीनी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और सिर पर लगाए, इस आयुर्वेदिक नुस्खे के प्रयोग से आपको तुरंत आराम मिलेगा।
    • जायफल को चावल के पानी में अच्छे से पीस कर पेस्ट बनाएं और सिर पर लगाए, इससे सिर दर्द कम होने लगेगा। .
    • सिर दर्द का इलाज के लिए गाय का गरम दूध पीना भी फायदेमंद है।  .
    • खीरा काट कर सिर पर रगड़ने और सूंघने से headache कम होता है।
    • सरसों के तेल को कटोरी में डाल कर 2 से 3 बार सूंघे।

    बाबा रामदेव के योग से सिर दर्द का इलाज

    रोजाना 10 मिनट योग कर के आप सर दर्द से छुटकारा पा सकते है। सिर दर्द का उपचार करने के लिए Baba Ramdev द्वारा बताए हुए कुछ योगासन निचे लिखे है।

    1. सूर्य नमस्कार
    2. नाड़ी शोधन
    3. पवनमुकतासना
    4. भ्रामरी प्राणायाम
    5. स्वरगासन

    सिर दर्द में परहेज क्या करे

    • ऐसे भोजन से परहेज करे जिस से कब्ज होने की आशंका हो।
    • बिना मसाले वाला सादा भोजन करें.
    • धूम्रपान और शराब से दूर रहे।
    • अधिक तनाव लेने से बचें।

    दोस्तों सिर दर्द का इलाज के घरेलू उपाय, Head Pain Treatment Tips in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट के जरिये बताये और अगर आपके पास आधा सिर दर्द (माइग्रेन) के उपचार के देसी नुस्खे है तो हमारे साथ भी शेयर करे।

    Recent Articles

    116 COMMENTS

      • Hi mara naam Virender hai or har dusre tisre din sir dard hota hai or bina dawai kiya thik nhi hota or aankhon me bhi bharipan rehta hai.

        • सिर दर्द होना और आँखों में भारीपन महसूस होना कमजोरी, खून की कमी और मलेरिया जैसे रोगों के लक्षण है, दोस्त आप टेस्ट करवाए ताकि रोग के कारण पता लगे और सही तरीके से इलाज हो सके.

      • गोहिल जी आप डॉक्टर से चेकअप करवाये और जाने की कही ये समस्या माइग्रेन की वजह से तो नहीं, अगर ये माइग्रेन ही है तो इसका उपचार करे। ऊपर लिखे नुस्खे माइग्रेन से राहत पाने में भी असरदार है।

    1. Mujhe thodi der bhuke rhne ya fir sorgul wale sthan pr thodi der rhne ya thodi thkan hone pr sir dard hota h kabhi kabhi to ye roj hota h or sath me aankho me dard or ulti ka mn hota h or bina dwai shi nhi hota h
      Ye sir dard thoda bhuke rhne pr to roj hota h + ankho me drd or bina dwai dik nhi hota ilaj btaeye please

      • राजेश जी आप पहले डॉक्टर से चेकअप करवाये और जाने की आपको ये समस्या क्यों हो रही है, जब तक बीमारी के कारणों का पता नहीं लगेगा तब तक सही तरीके से उपचार नहीं हो पायेगा.

    2. मेरे सर में दर्द होता है और दर्द के आस पास ही छोटी सी फुंसी भी मिलती है जो कुछ दिनों में सही हो जाती है। ये सर में अलग अलग जगहों पर होता है कभी ऊपर तो कभी गर्दन के पास। क्या कारन हो सकता है ।

      • राकेश जी सिर में दर्द तनाव, माइग्रेन या किसी और बीमारी की वजह से हो सकता है, इसका सही कारण जानने के लिए आप डॉक्टर से मिले और जाँच करवाये.

    3. Sir mera eys 0.25 fault h aur sir me dard rahta h jab mai chasma lagata hu to thik rahta h aur jab chasma 2 ya 3 din na lagau to fir dard krne lagta h….sir iske kya karan h…plz bataiye

      • दोस्त नजर कमजोर होने पर आँखों से देखने पर काफी जोर लगता है जिससे सिर दर्द की परेशानी हो जाती है.

    4. sir… meri mammi ko migrain pain ki samasya hai, unke sir me 7-8 salo se pain ki samsya
      thik hi nai ho rha hai & kai hospital me abhi bhi ilaj chal raha hai
      plaase koi upay bataye…

      • दोस्त हर रोज सुबह शाम गाय का शुद्ध देसी घी की दो दो बूंदे नाक में डालने से आराम मिलता है. हम प्रयास करेंगे जल्द ही माइग्रेन का इलाज के घरेलू नुस्खे की जानकारी के लिए एक लेख लिखे.

    5. मुझे हर दिन दर्द होता है मे क्या करु समझ मे नही आता है और मे डॉक्टर को व दिखला चुका हु लेकिन जब तक दावा खाता हु तब तक ठीक रहता हु छोड़ देने पर फिर उसी तरह दर्द करने लगता है

    6. Mere wife ko sir main hamesa dard ke sath jakran rehta h kitne medicine use ker liya as english(migren),ayurvedic,homeopath but not solved manochkisak se bhi 2year medicine chalaya [hir bi thik nahi ho raha h kya dharti per iska ilaj h ya nahi

      • दोस्त आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाओं से इलाज में थोड़ा समय लगता है पर किसी भी रोग की उपचार में ये काफी असरदार है, आप किसी दूसरे आयुर्वेद या होमियोपैथी डॉक्टर से मिल कर दुबारा से सलाह करे और इस बात का भी ध्यान दे की बीमारी के कारणों की पूरी जानकारी हो तभी उपचार सही दिशा में हो सकेगा.

      • दोस्त सिर दर्द से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय ऊपर लेख में बताये गए है आप इन्हें पढ़े.

    7. Sir mere sir me 3 din se dard ho raha hai sir niche jhukane me ,khasne me,chhikne me aisa lag raha hai sir nikal ke gir jayega.

      • आप घरेलू तरीके से इलाज करे अगर फिर भी आराम ना मिले तो डॉक्टर या आयुर्वेदिक चिकित्सक से मिलकर सलाह ले.

    8. सर जब में study करता हु तो सिर भारी सा हो जाता हे और आँखों में आँशु आने शूरू हो जाते हे और फिर पढने को बिल्कुल भी मन नही करता इसका क्या कारण हो सकता हे

      • जगदीप जी आप एक बार अपनी आँखों का टेस्ट करवाये, कई बार नजर कमजोर होने के कारण ऐसी परेशानी आने लगती है.

    9. Sir, mera sir dard jab m padta hu to aankho m or sir dard niymit rup se hota h kabhi kabhi to pure din raat hota h iska karn kya h

    10. Admin bhai mai kuch bhi khata hu chahe wo oilic ho ya na ho mere pet me foran gas or acidity hojati hai jiski wajah se sar me dard hone lagta hai….kuch permanent ilaj batayen iska

    11. सर मेरी पत्नी को पूरे सिर में दर्द होता है और सिर कि नस नस खींचा ती है और पुरे सिर में गिला गिला सा हो जाता है 7 8महीनो से डोक्टरों को भी दिखाया गया पर कोई आराम नहीं मिल रहा है आप कोई देसी इलाज बताइए कि जिससे की आराम मिल सकें

      • लाखन जी सर दर्द के इलाज के घरेलु तरीके ऊपर लेख में बताये गए है आप इन्हें पढ़े.

    12. Sir meray sir may dard 2-3din baad honay lgta hai sarir ka temprature b down ho jata hai jab tk mai temprature ki medicin na loo yeh theek nahi hota aap mujay koi gharalu nuskha bataoo jis say may sirdard say chutkara paa saku please reply krna

    13. सर, मुझे चिकेनपॉक्स हुआ था 15 दिन में ठीक हुआ फिर उसके बाद आधा सिशी migrane का दर्द होने लगा है और वो असहनीय हे।डॉ के इंजक्शन से भी रिलीफ नहीं मिल रहा है।प्लीज इसका कोई परमानेंट इलाज बताइये।

    14. Mere sir me karib 5years se dard ho raha hai ,jo ki 1 month me 1se 3 baar tak ho jata hai khas kar shaam ko bina pain killr liye thik nahi hota kabhi aadha kabhi poora saath me गर्दन me bhi dard hota hai

      • जय ये दर्द माइग्रेन की वजह से भी हो सकता है, आप डॉक्टर से कंसल्ट करे ताकि रोग का पता चले और सही तरीके से उपचार हो सके.

    15. Sir muje ajkl roj headache hota hai jiske karan mai apni study bhi continue ni or pari hu or mai roj yoga bhi krti hu sir plzz muje kuch tips bataye

      • आँखों की नजर कमज़ोर होने से आँखों पर जादा जोर पड़ता है जिससे सिर दर्द की शिकायत हो जाती है, माइग्रेन में भी सिर दर्द होता है. आप को पहले सिर दर्द के कारण पता करने चाहिए तभी सही दिशा में इलाज कर सकेंगी,

      • ये माइग्रेन की वजह से भी हो सकता है, आप ये लेख पढ़े और जाने की क्या सर दर्द के ये लक्षण माइग्रेन के है या नहीं : http://sehatdoctor.com/

    16. Sir में 20 साल का हो गया पर लगता नही मेरा शरीर कमजोर है कमजोरी दूर करने के उपाय बताना

    17. mere aadhe sir me bahut dard rahta hai or kai bar to 3,4 din tak rahta hai mene kai bat note kiya h muje dhup se hi esa hota hai please koi ilaz batao bahut presan hu me sir dard se

    18. Sir पेट की गैस के बाद सिर दर्द की शिकायत बहुत होती है .solution please.

      • आधे सिर में दर्द माइग्रेन के लक्षण हो सकते है, इसके घरेलु इलाज की जानकारी ऊपर लेख मैं बताई आप लेख को ध्यान से पढ़े।

    19. मुझे जुकाम से सिर में दर्द हो रहा है साथ ही नाक से थोडा खून भी आ रहा है ।

      • जुखाम का इलाज घरेलू तरीके से करने के उपाय यहां पढ़े और नाक में खून की समस्या के लिए डॉक्टर से चेकउप करवाये :: http://sehatdoctor.com/

    20. सर कभी कभी अचानक धुंधला दिखाई देने के दस मिनट बाद सर दर्द शुरू हो जाता है फिर जी मचलाने लगता है सर Please कोई उपाय बताएईए Age 17

    21. मेरे आधे सिर में गर्दन से ऊपर कि तरफ उठकर दर्द होता है, साथ में आँखों में भारीपन लगता है मैं सोते वक्त तकिया का इस्तेमाल नहीं करती हूँ उलटी जैसे आने को होता है, धूप में चिलचिलाहट मचती है.

        • sar meri friend hai 35 year old unko sar dard hota hai subha jaldi suru hota hai jaise din niklta hai kam hote jata hai kafi time se please koi upay batana

          • दोस्त अगर ये समस्या हर रोज होती है तो पहले सिर दर्द होने के कारण जाने तभी उपाय सही तरीके से कर सकेंगे.

    22. सर दर्द बार बार आने का क्या कारण है। इसे कैसे ठीक किया जा सकता है।

    23. Sir mujhe bahut tej sir dard ho raha hai ye in nuskhe karne ka bad bhi sir dard kam nahi ho raha hai please aap kuch aur nuske batai.

      • दोस्त ऊपर बताये गए उपाय और नुस्खे से सिर दर्द दूर करने में काफी मदद मिलती है, अगर आप को इनसे आराम नहीं मिल रहा तो किसी चिकित्सक से मिले और जरूरी इलाज करवाए.

    24. Sir mere left ki taraf sar me dard rahta h
      And sar ko dabane par sar dard kam ho jata h and jab sar ko dabate h tab vomiting ki ichha hoti h.

    25. Sir mujhe pichle 7-8 mahine se सर (sar) ka dard hai doctors ke pass bhi iska ilaj kiye pr kam nahi hai, aakhe bhi chej karvay aakho ki vajah se honga karke pr kuch bhi fark nahi pada. dr. Ne bole ki apko migraine hai kya karna chahiye.

    26. सर जी मेरे सिर मे सुबह मे और शाम में दर्द होता है दिन में सही हो जाता है, कोई उपाय बताइये मुझे एक महीने से ज्यादा हो गया है. मैंने बहुत इलाज भी करा लिया तब भी सही नहीं हुआ.

      • बार बार सिर में दर्द होने से बचने के उपाय में सबसे अहम् है तनाव कम ले और साथ ही जरुरी परहेज भी करे. बिना टेबलेट के सिर दर्द का उपचार के घरेलू नुस्खे ऊपर लेख में पढ़े.

    27. सर्दी के कारण सिर मे सारा दिन हल्का हल्का दर्द रहता है, कोई नुस्खा बताओ,

      • एसिडिटी के कारण भी सिर दर्द की समस्या हो जाती है आप इसका इलाज करे सिर का दर्द भी ठीक होने लगेगा.

    28. मेरे सिर का आधा भाग में दर्द होता है और मैंने हर डॉक्टर से दवाई ले ली और जाँच भी करवाई पर जब तक दवाई लेता हूँ तब तक ठीक रहता है और वापिस शुरू हो जाता है आज लगभग 4 वर्ष हो गए कोई उपाय बताइये.

      • आधे सिर में दर्द होना माइग्रेन के लक्षण हो सकते है, आप ऊपर लेख में माइग्रेन का घरेलू उपचार का लेख पढ़े.

    29. sir mene mri or ct scan karva ke dekh liya fir bhi mera headache eye me dard or neck akdi rehti hai or mene baba ramdev ka yoga bhi kiya koi benefit nhi mila batao mujhe kya karna chahiye.

    30. सर मेरे सिर दर्द के साथ-साथ आंखों में दर्द और जलन भी रहती है कोई उपाय!

    31. Meri mom ko 10 saal se sir me bhut dard hota hai bhut ilaj bhi karvaya par fir bhi farak nhi hai unhe jukham bhi hota hai koi upay btaye.

    32. mujhe sir me bahut dard hota hai or aaj subah se hi mujhe bhut dard hai mujh se bilkul sahan nhi ho pa rha hai pura sir bhut dukh rha hai pls btaye kya kar sakte hai or saath hi ji bhi michla rha hai.

    33. sir dard to itna hota hai ki bardaasht se bahar ho jata hai aapne upar likha hai aadha sir dard nhi pura sir dard hota hai bahut sare doctor ko bhi dikhaya par aaram nhi ab aap hi batao ki kya kare hum.

    34. नमस्कार जी सर मेरे सिर में लगातार 7 दिन से दर्द हो रहा है हालांकि डॉक्टर से दवा लेके आया लेकिन कुछ मिनट आराम मिलता है और फिर दुखना चालू सर इस का कोई परमानेंट इलाज हो तो बताएंगे.

    35. sir mere dard kabhi kam hi nhi hota bahut sare upay kar liye par kuch nhi hua bahut jada sir dard karta hai doctor se bhi dikhaya par usne sinus bataya ilaj hua par kam nhi hua aap hi kuch aacha sa idea dijiye.

    36. mujhe do din se sir me kafi dard ho raha hai aur aankh me bhi bharipan mehsus ho raha hai aur to aur ek naak se kabhi pani to ek naak jam rehta hai aise me mai kya karu.

      • सिर दर्द दूर करने के उपाय और घरेलू उपचार की जानकारी ऊपर पढ़े अगर इलाज करने से भी दर्द ठीक ना हो और नाक की समस्या का समाधान ना हो तो डॉक्टर से मिले और जाँच कराये.

    37. सर मुझे बचपन से रोज सिर दर्द रहता है बड़े बड़े डॉक्टर से इलाज करवा चुका हूँ घरेलू उपाय भी बहुत कर लिए है मुझे अच्छा इलाज बताये.

    38. mere sir me dard 6 din se hai dawai khata hu to thik ho jata hai dawai band karne par fir se dard hone lagta hai, upay btaye sir.

    39. Sir mere left side sir me dard 2-3 sal se hai aur main
      Eye doctor ke pass gya unhone mujhe chashma diya uase bhi sir dard kam nahi ho rha upay bataye sir.

    40. सर मुझे पिछले काफी सालों से सिर दर्द होता है और जब होता है तो बहुत भयंकर होता है और सहन भी नहीं होता है।
      कई बार तो उल्टी भी हो जाती है कल रात को भी हो गई थी मैंने इस बीमारी का कई जगह इलाज करा लिया है सभी डॉक्टर्स को भी दिखा लिया है।
      लेकिन मुझे अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है कृपया आप मुझे ऐसा तरीका बताए जिससे ये बीमारी जड़ से खत्म हो जाए।

    41. मुझे सर्वाइकल है और मुझे गर्दन से दर्द शुरू होता है और सिर दर्द भी होने लगता है। दर्द ज्यादा होने पर बिना दवा का दर्द ठीक नहीं होता है और महीने में कई बार यह दर्द होता है कभी कम पानी पीने पर भी यह होता है और मुझे गैस्ट्रिक प्रॉब्लम भी है। कोई उपाय बताए।

    42. Sir mere head me ajib se dard hota hai dard hota uske bad vo jagah cold hone lagta dard se so nhi aankh me bhi dard hota hai aise lagta sir fat jayega.

    43. सर मेरे लड़की के सिर में बहुत जोरो से दर्द उठता है ओेेर बेहोश हो जाती है इसका सटीक रूप से उपचार बताये.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles