More

    मोटा होने के लिए पांच आयुर्वेदिक दवा (mote hone ki dawa)

    Weight gain - वजन बढ़ाएंमोटा होने के लिए पांच आयुर्वेदिक दवा (mote hone ki dawa)

    जल्दी वजन बढ़ाने करने की 8 आयुर्वेदिक औषधियों mote hone ki dawa की जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है। इस दवा के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। यह दवा 100% असरदार है। इस दवा का कोई साइट इफेक्ट नहीं है। एक हफ्ते में असर दिखाना शुरू कर देता है। इस दवा के फायदे, उपयोग और नाम जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ें।

    अगर आप जल्दी मोटा होने के लिए दवा ढूंढ रहे है तो हमारे इस लेख में बताई जा रही दवा का इस्तेमाल करें और चंद दिनों में मोटापा पाएं| मोटे होने की अंग्रेजी दवा का सेवन करने से आपको कुछ साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते है। अब सवाल ये है की जल्दी मोटा होने के लिए क्या करना चाहिए ?

    जल्दी वजन बढ़ाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते है जैसे नॉन वेज खाना, योग और एक्सरसाइज करना। 

    जल्दी वजन बढ़ाने और मोटा होने के लिए 8 रामबाण दवाइयाँ

    कुछ लोग मोटा होने के लिए टेबलेट, कैप्सूल, प्रोटीन पाउडर और फूड सप्लीमेंट्स का तरीका भी अपनाते है जिससे एक बार तो उनका वजन बढ़ जाता है पर इन्हें छोड़ने के बाद शरीर पहले से ज्यादा कमज़ोर और पतला दिखने लगता है। 

    अगर आप भी मोटापा बढ़ाने के प्रयास कर रहे है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े यहां हम मोटा होने के लिए दवा के बारे में जानेंगे जो प्राकृतिक तरीके से वेट बढ़ाने में मदद करते है। वजन बढ़ाने के लिए सही तरीका तो ये है की आप एक हेल्थी डाइट प्लान बनाये, एक्सरसाइज, योगा करे लेकिन आज के समय में कुछ लोगों की दिनचर्या इतनी व्यस्त होती है की वे ये उपाय रेगुलर नहीं कर पाते इसलिए वे जल्दी मोटा होने की दवा का नाम जानना चाहते है जिससे वे आसानी से अपना वजन बढ़ा सके और यही कारण है की वे बाजार में मिलने वाला मोटा होने का पाउडर और कैप्सूल प्रयोग करते है।

    अगर आप भी मोटा होने के लिए दवा का सेवन करना चाहते है तो एलौपेथिक दवा का सेवन ना करें तो बेहतर होगा और अगर एलौपेथिक का सेवन करना है तो बिना डॉक्टर के परामर्श के बिलकुल भी ना करें| मोटा होने के लिए सबसे बेहतर और सुरक्षित दवा है आयुर्वेदिक दवा, आयुर्वेदिक दवा का दुष्प्रभाव काफी कम देखने को मिलता है| चलिए अब हम आपको सबसे पहले मोटे होने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताते है|

    और पढ़ें:-

    मोटा होने के उपाय बाबा रामदेव मेडिसिन, वजन बढ़ाने और मोटा होने की पतंजलि दवा  

    बाबा रामदेव के द्वारा  बताए गए उपाय और दवाई बहुत ज्यादा असरदायक होती है, बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि में भी आपको कई सारी दवाई ऐसी मिल सकती है जो वजन बढ़ाने में सहायक होती है, चलिए जानते है उन दवाइयो के बारे में –

    • अश्वगंधा पाउडर – अश्वगंधा हमारे शरीर के लिए भी काफी लाभदायक होने के साथ साथ वजन बढ़ाने में भी मददगार होता है| अश्वगंधा पाउडर को आप मोटे होने की दवा भी कह सकते है, नियमित रूप से हल्के गर्म दूध में दो चम्मच अश्वगंधा पाउडर और एक चम्मच देसी गाय का घी डालकर अच्छी तरह से मिलाकर सेवन कर लें, इस नुस्खे को अपनाने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा| अश्वगंधा पाउडर आपको पंसारी की दुकान या फिर पतंजलि स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा|
    • यष्टिमधु पाउडर – आपने कई बार कुछ लोगो को यह सुना होगा की हम खाते पीते तो बहुत है पर शरीर को लगता नहीं है, ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि उन इंसानो की पाचन शक्ति कमजोर होने की वजह से खाया पिया उनके शरीर को लगता नहीं है, जिसकी वजह से कई बार बजन बढ़ने की बजाय कम होने लगता है। अगर अपचन तंत्र कमजोर है तो आपके लिए यष्टिमधु पाउडर बहुत ज्यादा फायदेमंद है। ऐसे लोग जिन्हे भूख बहुत कम लगती है या कुछ भी खाने पीने का मन नहीं करता है उनके लिए भी यष्टिमधु पाउडर काफी फायदेमंद होता है, इसके सेवन से भूख बढ़ती है और शारीरिक कमज़ोरी भी दूर होती है| यष्टिमधु पॉउडर का सेवन नियमित रूप से करने से बहुत जल्द आपका पाचन तंत्र बेहतर होगा और धीरे धीरे भूख बढ़ने लगेगी और आपकी बॉडी का स्टैमिना भी बढ़ने लगता है|
    • शतावरी – शतावरी महिलाओ के लिए बहुत अच्छी दवाई या औषधि के रूप में जानी जाती है, महिलाओ के लिए यह रामबाण दवाई से कम नहीं है| अक्सर प्रेगनेंसी के समय कुछ महिलाओं का वेट कम हो जाता है वजन कम होने की वजह से डिलीवरी के वक़्त उन्हें काफी दिक्कत होती है, ऐसे में शतावरी का इस्तेमाल करने से गर्भवती महिला का वजन बढ़ जाता है| शतावरी में मौजूद गुण आपकी भूख बढ़ने में काफी मददगार होते है| बाजार में आपको शतावरी पॉउडर और टेबलेट आसानी से मिल जाती है लेकिन हम आपको सलाह देंगे की शतावरी का इस्तेमाल करने से पहले एक बार किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले और चकित्सक के परामर्श के बाद ही शतावरी की उचित खुराक का सेवन करना चाहिए| नियमित रूप से शतावरी का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके वजन पर असर दिखाई देने लगेगा|
    • द्रक्षरिस्ट सिरप – द्रक्षरिस्ट सिरप का निर्माण नागकेसर, पिप्पली और दालचीनी इत्यादि से किया गया है, वजन को तेजी से बढ़ाने के लिए द्रक्षरिस्ट को सबसे अच्छी दवाई के रूप में जाना जाता है| नियमित रूप से सुबह, दोपहर और शाम को खाना खाने के बाद 1 से 2 चम्मच द्रक्षरिस्ट का सेवन कर लें, कुछ ही दिनों में आपको इस दवाई का असर दिखाई देने लगेगा|
    • वजन बढ़ने के लिए हमारे और लेख पढ़े 
    • वजन घटाने या बढ़ाने के घरेलू उपाय ( Weight Tips In Hindi )

    मोटे होने की अंग्रेजी दवा, वजन बढ़ाने और मोटा होने की एलौपेथिक दवा का नाम

    आज के समय में बाजार में आपको बहुत सारे ऐसे पॉउडर, कैप्सूल और दवाई आसानी से मिल जाएंगी जो वजन बढ़ाने में सहायक होती है| लेकिन कई बार एलौपेथिक दवाई का सेवन करने से इंसान के शरीर पर कुछ हानिकारक प्रभाव भी हो जाते है, इसीलिए हम आपको सलाह देंगे की अगर मोटा होने की दवा खाने की बारे में सोच रहे है तो सबसे पहले किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श जरूर लें और उनकी सलाह से दवाई का सेवन करेंगे तो आपका वजन भी जल्दी बढ़ेगा और आपको कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा| चलिए अब हम आपको वजन बढ़ाने की एलौपेथिक दवाई के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –  

    • मास गेनर पाउडरअगर वजन बढ़ाने के लिए एलौपेथिक में जाओगे तो सबसे ज्यादा आपको मास गेनर पॉउडर का नाम सुनने को मिलेगा, मोटा होने की यह दवा सबसे ज्यादा पॉपुलर है| इस पॉउडर को नियमित रूप से सुबह और शाम एक गिलास गुनगुने दूध के साथ सेवन करने से आपका वजन बहुत जल्दी बढ़ने लगेगा लेकिन इस पॉउडर के साथ साथ आपको एक्सरसाइज़ करना भी जरुरी होता है|
    • ड्रोनाबिनोल(mota hone ki tablet)ड्रोनाबिनोल को मुख्य रूप से भूख बढ़ाने की दवा के रूप में जाना जाता है, यह दवाई भूख को काफी तेजी से बढ़ाने में सहायक होती है| नियमित रूप से पतला इंसान इस दवाई का सेवन कर लें तो बहुत जल्द उसकी भूख बढ़ने लगेगी और जैसे जैसे भूख बढ़ती जाती है इंसान का वजन भी बढ़ने लगता है| ड्रोनाबिनोल का सेवन करने से पहले एक बार किसी डॉक्टर से परामर्श जरूर लें|

    वजन बढ़ाने और मोटा होने की होम्योपैथिक दवा

    मोटा होने के लिए अगर आप चाहे तो होम्योपैथिक दवाई का सेवन भी कर सकते है, होम्योपैथिक की मोटे की दवा सेवन करने से लाभ आपको तुरंत नहीं मिलेगा, इन दवाइयो का असर थोड़ा देर से प्राप्त होता है| चलिए अब हम आपको वजन बढ़ाने की होम्योपैथिक दवाई के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते है –

    •  जोंडिला फोर्टे सिरपवजन बढ़ाने के लिए आप होम्योपैथिक दवा जोंडिला फोर्टे सिरप का सेवन कर सकते है,इसके नियमित सेवन से आपकी भूख काफी जल्दी बढ़ती है और किसी भी इंसान की जब भूख बढ़ जाती है तो धीरे धीरे वजन भी बढ़ने लगता है| रोजाना सुबह और शाम को खाने से लगभग आधा घंटे पहले एक ढक्कन दवाई का सेवन करें जल्द ही लाभ प्राप्त होगा|
    • अल्फ़ा व्हे – यह दवा जल्दी वजन बढ़ाने में सहायक होती है, नियमित रूप से एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच मिलाकर सुबह और शाम सेवन करने से बहुत जल्द आपका वजन बढ़ने लगेगा| जिम जाने वाले और बॉडी बिल्डर के लिए यह दवा बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होती है|

    हम आशा करते है की आपको हमारा लेख तेजी से वजन बढ़ाने और मोटा होने के लिए दवा पसंद आया होगा,हमारे द्वारा बताई गई दवाई का इस्तेमाल करके आपको काफी जल्द प्राप्त होगा,लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करने से पहले एक बारे किसी चिकित्सक से परामर्श जरूर लें|

    और जाने:

    Recent Articles

    69 COMMENTS

      • सही तरीके से निरंतर प्रयास करने पर परिणाम अवश्य मिलता है, मोटा होने के लिए आप यहां लिखे उपाय और घरेलू नुस्ली भी जाने :: http://sehatdoctor.com/

    1. दुबला पतला लड़के को मोटा होने के लिए कौन सी दवा खाये.

      • आप अपने आहार में ऐसे फ़ूड खाये जो आप को बेहद पसंद हो और पौष्टिक भी हो.

      • वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में ऊपर लेख में बताया गया है इसके इलावा मोटा होने के उपाय व अन्य घरेलू तरीके यहां पढ़े :: http://sehatdoctor.com/

    2. Mujhe motapa badhane ke Liye koi achhi dawai or capsule ki jankari de mujhe ayurveda ki dawa nahi chahiye kyo ki ham jaldi se jaldi motapa badhana chahte hai please, aapke web site per hum kai bar dekhe hai lekin hamari samajh me kuch nahi aa raha hai.

    3. Sar main bhut patla dubla hu or me apne patle pan se presan hu muje kuch smjj nhi aa rha hain ki mota hone ke liye kya kare.

    4. Sir maine bahot si dawaiya capsules use kiya lekin mujhe koi fayeda nhi hua.
      To iski kya wajah ho sakti hai koi upaye bataye ya koi tablets or capsules bataye.

      • वजन बढ़ाने के लिए टेबलेट और कैप्सूल काफी नहीं है, अगर आप दवा लेना ही चाहते है तो आयुर्वेदिक दवाई ले सकते है और वजन ना बढ़ने का कारण ख़राब पाचन की समस्या भी हो सकती है. पाचन क्रिया मजबूत करने के उपाय आप यहां पढ़ सकते है :: http://sehatdoctor.com/

    5. Sir 6 November 2017ko meri shadi hai aur mai bahot dubla hu mera wajan bahot kam hai lagbhag 45 kg hai mujhe koi upaye bataye jo jaldi se mera wajan badha sake.

      • अश्वगंधा कोई काम नहीं करता है। मैं 2 महीने से खा रहा हूं कोई फर्क नहीं पड़ा।

    6. अश्वगंधा पाउडर और यष्टिमधु पाउडर दोनो का सेवन एक साथ कर सकते है क्या

    7. मैं खाता पीता बहुत ही हूँ मगर लगता कुछ नहीं है मेरा शरीर बहुत पतला है कौन सी दवा लू.

      • भाई मैं अपने पतले दुबले शरीर से परेशान हूँ,
        मुझे कोई दावा बताये जो शरीर के लिए नुकसान ना हो।

    8. मेरी उम्र 25 साल की है पर मेरा वजन 45 किलो है मुझे कोई दवा बताइए जिससे कि मेरा वजन बढ़ जाए और दवा नुकसान देह ना हो.

    9. मोटा होने के लिए पतंजलि की कोई मेडिसिन का नाम व फायदे बताएं.

    10. दुबला पतला लड़के को मोटा होने के लिए कौन सी दवा खाये.

    11. मेरा वजन 41 kg, age 22, height 5 foot 2 इंच है मैं अश्वगंधा कैप्सूल खाता हूं तो मुंहासे हो जाते है और उसके साथ कुछ खाना है क्या मैं रोज एक्सरसाइज करता हूँ.

      • वेट बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा के नाम के बारे में ऊपर लेख में बताया गया है आप लेख में बताये गए मेडिसिन टिप्स और उपाय पढ़े.

    12. Meri body aur mera weight sab thik hai main 3 month se gym bhi kar raha hu but mere biceps waise ke waise hi hai biceps banane ki koi dawa ho to btaiye.

    13. मेरा नाम अमित कुमार गुप्ता मैं बहुत मेहनत करता हूँ और काम भी करता जिम भी जाता फिर भी मेरा बॉडी नहीं बनती मेरा उर्म 22 साल हो गया मेरा वजन 51 है मैं चाहता हूँ की मेरा 60 kg वजन हो जाये।

    14. मेरा नाम सतीश है मेरा weight 48 है मुझे मेरा वजन बढ़ाना है कोई अच्छा सा उपाय बताइये.

    15. Main bahut patli hu. Mujhe thyriod hai aur liver me sujan bhi hai aur khoon ki kami rahti hai bhukh bhi thik lagti hai mota hone ke liye kya karu.

    16. Mera age 21 hai but weight 50 kg hai mera body bhut adkik patla hai bone nikle hue hai koi aisa medicine tablet batao jise kha kar jldi se jldi main mota ho jau.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles