ब्रेस्ट साइज बढ़ाने की दवा (मेडिसिन) क्रीम और आयल का नाम इन हिंदी: हम अपने इस लेख में ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा, क्रीम, आयल के साथ साथ ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए योग और एक्सरसाइज की जानकारी भी दे रहे है,जिनके इस्तेमाल से आपकी ब्रैस्ट का साइज़ बहुत जल्दी बढ़ जाएगा| सुडौल ब्रेस्ट महिलाओं को सुंदर और आकर्षक बनाती है।स्तन का आकार एक तत्व है जो पृथ्वी पर लगभग सभी महिलाओं के बारे में चिंतित है।शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जो सही आकार, मजबूत स्तन नहीं चाहेगी।लेकिन दुख की बात है कि सभी महिलाओं को एक के साथ आशीर्वाद नहीं दिया जाता है|जिन लड़कियों और महिलाओं के स्तनों का आकार छोटा होता है उनमें आत्म विश्वास की कमी आने लगती है। स्तन बड़े और टाइट हो तो हर प्रकार के कपड़े पहने हुए अच्छे लगते है।
सप्लीमेंट से लेकर उच्च कीमत के कप तक, ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो महिलाएं मनचाहे स्तन का आकार पाने के लिए कर रही हैं।लेकिन, स्वाभाविक है प्राकृतिक।कई महिलाएं अपने स्तनों को बढ़ाने या अपने स्तन का आकार बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी की ओर रुख करती है, आप कुछ भी और सब कुछ कृत्रिम की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन जो आपको प्राकृतिक तरीके से मिलता है, वह जीवन भर आपके साथ रहता है।तो, क्या आप स्वाभाविक रूप से स्तन का आकार बढ़ा सकते हैं?, तो जवाब हैं हां|
ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा क्रीम आयल योग और एक्सरसाइज
ब्रेस्ट का साइज कम होने के कारण
- हार्मोन्स का असंतुलन होना
- जरुरी पोषण की कमी
- थायराइड की समस्या
- मानसिक तनाव अधिक लेना
- जेनेटिक कारणों से भी स्तन छोटे रह जाते है
ब्रेस्ट बढ़ाने की क्रीम और आयल का नाम
- ब्रेस्ट बड़ा करने का सबसे आसान तरीका है इनकी मालिश करना। जो women और girls अपने ब्रेस्ट साइज बढ़ाना चाहती है और ढ़ीले स्तनों को टाइट व सुडौल बनाना चाहती है उन्हें हर रोज 20 से 30 मिनट तक ब्रेस्ट मसाज करनी चाहिए।
- स्तनों की मालिश करने से इनमें खून का प्रवाह ठीक से होता है जिससे breast growth fast होती है। ब्रेस्ट की मसाज करने के लिए तेल का प्रयोग कर सकते है। मसाज हल्के हाथों से ही करे।
- Breast badhane ke oil में प्राकृतिक तेल का प्रयोग करना ही बेस्ट माना जाता है। जैसे कि बादाम का तेल, जैतून का तेल, मेथी का तेल, सोयाबीन तेल। स्तन का साइज बढ़ाने वाले तेल में सरसों का तेल भी प्रयोग कर सकते है।
- छाती (सीना) बढ़ाने के लिए बाजार में कई प्रकार की क्रीम भी उपलब्ध है पर इनके साइड इफ़ेक्ट होने की संभावना भी होती है। इसलिए अगर आप घरेलू नुस्खे से क्रीम बना कर प्रयोग करे तो जल्दी फायदा मिल सकता है।
- ब्रेस्ट साइज बढ़ाने की क्रीम के नाम है – 2 Much Breast Cream, VLCC Shape Up B-Line Cream, Cocoa Butter Formula Bust Cream, इनके प्रयोग से पहले पूरी जानकारी जरूर ले।
- घर पर क्रीम बनाने के लिए मेथी पाउडर में थोड़ा सा पानी मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना ले और इस पेस्ट से स्तनों की मालिश करे।
- मेथी के बीज के तेल से मालिश करने से भी स्तन को बड़ा और सुडौल बनाने में मदद मिलती है।
जाने ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के उपाय कैसे करे
ब्रेस्ट साइज बढ़ाने की दवा – Breast Badhane Ki Medicine Name in Hindi
- ब्रैस्ट को बढ़ाने के लिए कुछ महिलाएं tablet और injection का सहारा लेती है। कुछ टेबलेट और इंजेक्शन ब्रैस्ट हार्मोन्स की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करते है पर इनका प्रयोग बंद करने के बाद स्तन फिर से छोटे और ढ़ीले होने लगते है।
- कोई भी अंग्रेजी दवा का प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके प्रयोग से फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है। अगर दवा लेनी ही है तो देसी आयुर्वेदिक दवा का प्रयोग करना ज्यादा अच्छा उपाय है।
- ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा पतंजलि से भी ले सकती है। इसके लिए आप शतावरी चूर्ण पतंजलि के नजदीकी स्टोर से ले सकते है। ये दवा स्तनों के विकास में मदद करती है।
- Breast size increase tips in hindi में पतंजलि शतावर चूर्ण रामबाण इलाज है। ये मेडिसिन 2 ग्राम की मात्रा को देसी घी में मिलाकर दूध के साथ दिन में 2 बार खाना खाने के 1 घंटे बाद सेवन करें।
- छोटे स्तन कैसे बड़े करें, इस दवा को 2 से 3 महीने नियमित रूप से लेने से breast ka size बढ़ने लगता है। इसके सेवन से पहले एक बार आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए योग और एक्सरसाइज – Yoga For Breast Growth in Hindi
- स्तन बढ़ाने के लिए योग और एक्सरसाइज करना एक अच्छा तरीका है। ब्रेस्ट बढ़ाने का योग करने से पहले इन्हें करने का सही तरीका जरूर सीखें।
- गोमुखासन, भुजंगासन, उष्ट्रासन और वृक्षासन स्तन का साइज़ बढ़ाने वाले योगासन में प्रमुख है।
- Breast badhane ki exercise:- जमीन पर पुश अप, दीवार की तरफ खड़े होकर पुश अप्स, चेस्ट बनाने वाली बेंच प्रेस।
- ये कुछ ऐसी एक्सरसाइज है जो chest बढ़ाने के लिए की जाती है और इनसे महिलाओं को छाती बढ़ाने में मदद मिलती है।
- छाती को उभरा और अच्छा फिगर दिखाने के लिए बाजार में कुछ ऐसी ब्रा भी मिलती है जो ब्रेस्ट को बड़ा दिखाने में कारगर होती है।
- सही समय पर पीरियड्स लाने के घरेलू नुस्खे
- बाबा रामदेव पतंजलि की दवा
दोस्तों ब्रेस्ट साइज बढ़ाने की दवा क्रीम और आयल नाम, Breast badhane ki dawa ka name cream aur oil tips in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आप के पास छाती स्तनों का आकार कैसे बढ़ाये के योग एक्सरसाइज और मेडिसिन से जुड़े सुझाव है तो हमारे साथ साँझा करे।
Very nice.
Breast ka size badhana hai.