रतोंधी की परेशानी अगर बचपन या जन्म से है तो ऐसी रतोंधी का इलाज होना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे मरीज अंत में अपनी आँखों की रौशनी खो देते है। इसलिए अगर आपकी आँखों में थोड़ी सी भी परेशानी हो तो कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत किसी आँखों के डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कुछ लोग रतोंधी की परेशानी होने पर घरेलु नुस्खे अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा आसानी से पा लेते है, लेकिन अगर आपको घरेलु नुस्खों से आराम नहीं मिल रहा हो तो लापरवाही कभी नहीं करनी चाहिएl अगर आपकी आँख में रतोंधी की परेशानी है तो आपको इलाज के साथ साथ सावधानी भी बरतनी बहुत जरुरी होती है। जब आप डॉक्टर के पास जाते है तो डॉक्टर आपकी आँखों की जाँच और कुछ टेस्ट भी करवाते है, जिससे बीमारी की गंभीरता का पूरी तरह से पता चल जाता है और इलाज में आसानी हो जाती है। चलिए आज हम आपको रतोंधी के इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते है,जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है –
1 – अगर आपकी आँख में रतोंधी की परेशानी है तो नेत्र चिकित्सक आपको रात के समय ड्राइविंग करते वक़्त चश्मा लगाने की सलाह देते है, चश्मे से आपको रात में देखने के लिए मदद मिलती है।
2 – कुछ लोगो को निकट की चीजे साफ़ नहीं दिखाई देती है या उनकी आँख में निकट दृष्टि दोष होता है। जिसके निवारण के लिए डॉक्टर आपको चश्मा या कॉन्टैक्ट लेन्स का इस्तेमाल करने की सलाह देते है।
3 – कई बार बहुत सी बीमारियों की दवाई खाने पर उनमे से कुछ दवाइयों के सेवन की वजह से रतौंधी की समस्या हो जाती है, अगर आपको कभी भी आँखों में कोई परेशानी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से बताए वो आपकी दवाई को बदल कर दूसरी दवाई दे देते है।
4 – कुछ लोगो को बचपन से या जन्म से ही रतोंधी की परेशानी होती है। ऐसे लोगो की आँख में होने वाली रतोंधी का इलाज मुश्किल से ही हो पाता है, ऐसी रतोंधी लाइलाज और स्थायी होती है। अंत में ऐसे मरीज अपनी आँखों की रौशनी खो देते है।
5 – जब आप नेत्र चिकित्सक के पास जाते है तो वो आपकी रतोंधी की परेशानी की गंभीरता को देखते हुए इलाज करते है, रतोंधी की परेशानी विटामिन ए की कमी से होता है इसीलिए पीड़ित इंसान को विटामिन ए की दवाई, इंजेक्शन या विटामिन ए वाली सब्जियों और फलो के सेवन करने की सलाह देते है।