अगर आपकी पलकों पर बाल काम है या बहुत पतली है और आप बहुत परेशान है,तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| पलकों के बालो को काला और घना बनाने के लिए बहुत से लोग बाजार में महंगे सामान जैसे डाई,क्रीम इत्यादि खरीद कर इस्तेमाल कर लेते है, जिसकी वजह से कई बार उन्हें एलर्जी जैसी अन्य कई परेशानी हो सकती है| आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है, जिनके इस्तेमाल करने से आपकी पलकों के बाल आसानी से काले और घने हो जाते है –
1 – बादाम का तेल
बादाम में मौजूद विटामिन्स और पोषक तत्व हमारे शरीर के बालो को घना और मजबूती प्रदान करने के साथ साथ उन्हें काला बनाने में भी मदद करता है|
(a) सबसे पहले एक चम्मच में थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर ऊँगली की सहायता से हल्के हाथ से मालिश करते हुए पलकों पर लगा लें|
(b) 15 से 20 मिनट बाद पलकों को पानी से धो लें|
(c) रोजाना बादाम का तेल पलकों पर लगाने से बहुत फायदा मिलता है|
2 – नारियल का दूध
नारियल के दूध में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है, नारियल के दूध का इस्तेमाल करने से पलके बहुत जल्द घनी और काली होने लगती है|
(a) थोड़ा सा नारियल का दूध लेकर,रुई की सहायता से पलकों पर अच्छी तरह से लगा लें|
(b) 10 से 15 मिनट पलकों पर नारियल का दूध लगा रहने दें,फिर पलकों को पानी से धो लें|
(c) रोजाना दिन में 1 से 2 बार नारियल का दूध पलकों पर लगाने से जल्द ही आपको काफी लाभ मिलेगा|
3 – अंडा
अंडा हमारे शरीर के साथ साथ बालो को भी मजबूती प्रदान करता है| अंडे में मौजूद विटामिन्स और प्रोटीन्स बालो को घना और काल करने में काफी मददगार है|
(a) सबसे पहले 1 कच्चा अंडा लेकर उसकी जर्दी को अच्छी तरह से फेंट लें, फिर इसमें 1 चम्मच गिल्सरीन लेकर अच्छी तरह से मिला लें,फिर रुई की मदद से पलकों पर लगा लें|
(b) 20 से 25 मिनट बाद जब पलके सुख जाए तब पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार अंडे का इस्तेमाल करने से आपकी पलके बहुत जल्द घनी और काली होने लगती है|
4 – विटामिन ई
आजकल बाजार में विटामिन ई के कैप्सूल आसानी से उपलब्ध है,विटामिन ई हमारे शरीर के बालो को पोषण देने के साथ साथ उन्हें घना और काला बनाने में काफी मदद करता है|
(a) सबसे पहले एक विटामिन ई का कैप्सूल लेकर उसे काट लें और चम्मच में निकाल लें| थोड़ी सी रुई लेकर उसकी मदद से पलकों पर लगा लें|
(b) हफ्ते में 4 से 5 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपकी पलके बहुत जल्द मोती और घनी होने लगती है|
5 – ग्रीन टी
ग्रीन टी में प्लेथोरा एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है| ग्रीन टी के इस्तेमाल से पलके जल्द ही लम्बी, घनी और काली होने लगती है|
(a) सबसे पहले 1 चम्मच ग्रीन टी की पत्तिया लेकर उसे १ कप पानी में गर्म कर लें, तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाएं, जब पानी आधा रह जाएं तो ठंडा होने के लिए रख दें|
(b) रात को सोने से पहले इस मिश्रण को अपनी पलकों पर अच्छी तरह से लगा लें, सुबह उठ कर पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 4 से 5 बार ग्रीन टी का इस्तेमाल करने से आपकी पलके बहुत जल्द मोती और काली होनी शुरू हो जाएंगी|
6 – नींबू
नींबू मौजूद विटामिन्स हमारे शरीर के बालो को बढ़ने और काले होने में काफी असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले आधा कटोरी जैतून का तेल लेकर उसमे नींबू का छिलके लेकर डाल दें| छिलके 7 से 8 घंटे के लिए भीगा रहने दें|
(b) रात को सोने से पहले नींबू के छिलके निकालकर अपनी पलकों पर 2 से 4 मिनट रगड़ लें, रात भर ऐसे ही छोड़ दें, सुबह पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को करने से पलके जल्द ही मोती और काली होने लगती है|
7 – पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली पलकों के बालो घने और काले करने में काफी असरदायक होती है|
(a) रात को सोने से पहले थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लेकर अपनी पलकों पर लगा लें, ध्यान रखे जेली आँखों में ना जाएं|
(b) हफ्ते में 3 से 4 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपकी पलकों के बाल बहुत जल्द घने और काले होने लगते है|
8 – अरंडी का तेल
अरंडी का तेल पलकों के बालो को मजबूत, घना और काला करने में काफी सहायक होता है|
(a) थोड़ा सा अरंडी का तेल लेकर ऊँगली की सहायता से मालिश करते हुए पलकों पर लगा लें|
(b) 20 से 30 मिनट बाद जब पलके सूख जाए तब फेसवाश से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार अरंडी का तेल लगाने से पलके अगर पतली हो तो आपको इस परेशानी से बहुत जल्द निजात मिल जाएगी|
9 – एलोवेरा जेल
एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व हमारी त्वचा के साथ साथ शरीर के बालो को भी मजबूती और काला बनाने में बहुत ही असरदायक होता होती है| एलोवेरा का इस्तेमाल करने से जल्द ही पलकों के बाल घने और काले होने लगते है|
(a) सबसे पहले एक ताजा एलोवेरा का पत्ता लेकर उसे चील लें,फिर उसमे से गुद्दा निकाल लें|
(b) फिर उस गुद्दे को लेकर ऊँगली की मदद से हल्के हाथ से मालिश करते हुए पलकों पर लगा लें, 20 से 30 मिनट बाद जब सूख जाए तब पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 4 से 5 बार एलोवेरा का इस्तेमाल करने से पलकों के बाल बहुत जल्द ही घने और काले हो जाते है|
10 – जैतून का तेल
जैतून का तेल पलकों के बालो को घना और काला करने में काफी सहायक होता है||
(a) एक चम्मच में थोड़ा सा जैतून का तेल लेकर ऊँगली की मदद से पलकों पर अच्छी तरह लगा लें|
(b) 15 से 20 मिनट बाद पलकों के सूख जाने पर फेसवाश से धो लें||
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार इस नुस्खे को अपनाने से पलकों के बाल घने और काले होने लगते है|