More

    आँखों में दर्द के दौरान क्या घरेलू उपचार करें

    Pain in Eyes - आँखों में दर्दआँखों में दर्द के दौरान क्या घरेलू उपचार करें

    आँखों में दर्द अगर ज्यादा नहीं हो रहा हो और आप डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते है तो आप घरेलु नुस्खों से भी दर्द से निजात पा सकते है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की अगर आपकी आँखों में दर्द हो रहा हो और घरेलु नुस्खे अपनाकर भी आपकी आँखों का दर्द कम नहीं हो रहा हो तो लापरवाही नहीं करनी चाहिए, तुरंत किसी नेत्र चिकित्सक से अपनी आँखों की जाँच और इलाज कराए| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताते है, जिनकी मदद से आप आँख में होने वाले दर्द से निजात पा सकते है –

    1 – अगर आपकी आँख में दर्द और जलन हो रही है तो आलू के इस्तेमाल से आप दर्द से छुटकारा पा सकते है| सबसे पहले एक आलू लेकर उसे अच्छी तरह से धो ले, उसके बाद आलू को छीलकर उसके पतले टुकड़े काट ले, फिर उन टुकड़ो को अपनी आँख पर रख ले, थोड़ी देर बाद हटा ले| ऐसा करने से आपको दर्द से आराम मिलेगा|

    2 – गुलाबजल भी आँखों में दर्द की परेशानी से निजात दिलाने में सहायक होता है| आप गुलाबजल की एक या दो बूँद अपनी आँखों में डाल लें, ऐसा करने से आपको काफी जल्दी आराम मिल जाता है|

    3 – तुलसी के पौधे के बारे में हम सभी अच्छी तरह से जानते है| तुलसी के कुछ पत्ते लेकर उसे साफ़ पानी में भिगो कर रख दे| रात भर पत्तो को पानी में भीगा रहने दे, सुबह को पानी में से पत्ते निकाल दे और बचे हुए पानी से अपनी आँखों को धो ले| ऐसा करने से आपकी आँखों का दर्द काम हो जाता है|

    4 – शहद हमारे जीवन में बहुत उपयोगी होता है, अगर आँखों में दर्द की परेशानी हो रही हो तो आँख में शहद की एक बूँद डाल ले, कई बार जब आप आँख में शहद डालते है तो आँखों में हल्की जलन की परेशानी हो सकती है लेकिन आपको दर्द में आराम मिल जाएगा|

    5 – हम सभी के घरो के आसपास हरी दुबड़ा घास मिल जाती है| हरी दूब भी आँखों में दर्द की परेशानी को कम करने के लिए काफी असरदायक होती है| सबसे पहले आपको ताजी हरी दूब लेनी है, फिर दूब को पीस ले और उसका रस निकाल ले, उस रस को अपनी आँखों की पलकों पर लगा ले, ऐसा करने से भी आपको दर्द से निजात मिल जाएगी|

    6 – अनार के पत्तो को पीसकर उसका लेप आँखों के ऊपर लगाने से आँखों में दर्द की परेशानी काफी जल्दी खत्म हो जाती है|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles