आँखों में खुजली होने पर ज्यादा परेशान ना हो, आप आसानी से घरेलु नुस्खे अपनाकर इस परेशानी से राहत पा सकते है| कई बार देखा गया है की खुजली कभी कभी आती है और एक बार खुजाने पर ही वो चली जाती है| लेकिन कई बार खुजली बार बार या यूँ कहे की की लगातार बनी रहती है| ऐसा होने पर चिंता करना जरुरी है और डॉक्टर की सलाह लेना भी आवशयक है| आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताएँगे जिनके इस्तेमाल करने से आप आसानी से आँखों की खुजली से राहत पा सकते है –
1 – अगर आपकी आँखों में खुजली और जलन ज्यादा हो रही है तो आपको थोड़ा सा गुलाबजल लेना है| उस गुलाबजल में रुई को भिगो कर अपनी आँखों पर रख ले और लेट जाए| लगभग 20 मिनट बाद रुई को हटा दे, ऐसा करने से आपकी आँखों की जलन और खुजली डॉन खत्म हो जाएगी|
2 – शहद में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण बहुत ज्यादा होते है| थोड़ा सा शहद लेकर अपनी आँखों के निचे और पलकों पर लगा ले| जब शहद सुख जाए तो ताजे पानी से आँखों को धो ले, ऐसा करने से आपको खुजली से बहुत जल्द राहत मिल जाएगी|
3 – टी बैग का उपयोग करने के बाद उसे फेंके नहीं| अगर आपकी आँख में खुजली आ रही है तो उपयोग करी हुई टी बैग अपनी आँखों पर रख ले और 5 से 8 मिनट बाद ठन्डे पानी से अपनी आँखे धो ले| आपको खुजली से तुरंत आराम मिल जाएगा| कुछ लोग चाय की पत्ती को पानी मिलाकर अपनी आँखे भी धोते है ऐसा करने से भी उन्हें आराम मिलता है|
4 – नींबू में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है| 1 चमच्च नींबू का रस लेकर उसे 2 कप पानी में मिला ले| फिर उस पानी से आँखों को धो ले ऐसा करने से आपको खुजली की समस्या से बहुत जल्दी राहत मिलेगी| बहुत ज्यादा खुजली हो तो आप इसे रोजाना भी कर सकते है|
5 – अगर आपकी आँखों में बहुत तेज और ज्यादा खुजली हो रही हो तो टी ट्री ऑयल आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है| आपको 2 चम्मच नारियल तेल में 6 से 8 बूंदे टी ट्री ऑयल की डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिला ले | उसके बाद इस मिश्रण को अपनी आँखों के चारो और लगा ले| 15 से 20 मिनट बाद ताजे पानी से आँखों को धो ले, ऐसा करने से आपको बहुत जल्द खुजली से राहत मिल जाएगी|