आँखों में भेंगापन होने के बहुत सारे कारण होते है| भेंगापन नवजात शिशु से लेकर किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है| भेंगापन का आसानी से पता लगाया जा सकता है, बस सबसे जरुरी बात ये है की पता लगते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाए| अगर आप लापरवाही करते है तो आपको काफी परेशानी हो सकती है| चलिए आज हम आपको आँखों में भेंगापन होने के कारण के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से पहचान सकते है –
1 – अगर आपके शिशु की आँखों में भेंगेपन की समस्या है, तो इसका कारण सही से पता लगाना बहुत मुश्किल होता है| ऐसा हो सकता है की शिशु में भेंगापन उनके माँ बाप की वजह से हुआ हो इसका मतलब ये है की अगर माँ और बाप में से किसी एक को भी भेंगेपन की समस्या है तो उनकी होने वाली संतान को भी भेंगापन हो सकता है|
2 – अगर आपको मधुमेह जैसी बीमारी है तो आपको अपनी शुगर को नियंत्रित रखना बहुत जरुरी है| अगर आप लापरवाही करते है तो मधुमेह की वजह से भेंगापन भी हो सकता है|
3 – कई बार हमारे आँख में या उसके आस पास चोट लग जाती है, चोट लगने की वजह से हमारी आँख की मांसपेशिया ख़राब और उसमे कोई परेशानी भी हो जाती है| ऐसा होने की वजह से भी हमारी आँखों मे भेंगापन जैसी परेशानी हो सकती है|
4 – आँख और ब्रेन ट्यूमर, ग्रेव्स की बीमारी, स्ट्रोक, मस्तिष्क में चोट इत्यादि की वजह से भी आँखों में भेंगापन हो सकता है| ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए वरना आप अपनी आँखों की रौशनी तक खो सकते है|
5 – कुछ इंसानो को दूर की चीजों को देखने में दिक्कत होती है अर्थात उनकी आँखों में दूर दृष्टि दोष होता है, अगर आप इस परेशानी का सही से इलाज नहीं करवाते है तो इसकी वजह से आँखों में भेंगापन भी हो सकता है|
6 – कुछ लोगो को थाइरोइड की बीमारी होती है, जिसकी वजह से आँखों की बीमारी हो जाती है| ऐसे में कई बार भेंगापन जैसी परेशानी भी हो सकती है|
7 – अगर आपकी आँख में मोतियाबिंद हो और आपने अपना इलाज न कराया हो या आपने लापरवाही की हो तो ऐसा होने पर भी आपकी आँखों में भेंगापन की समस्या हो सकती है|
8 – कई बार हमे कुछ ऐसी बीमारी हो जाती है, जिनका असर हमारी आँखों पर भी पड़ जाता है, ऐसी बीमारी की वजह से भी हमारी आँख में भेंगापन हो सकता है|