More

    दो मुंह बालो को ठीक करने के 12 घरेलु नुस्खे

    Hair - बालदो मुंह बालो को ठीक करने के 12 घरेलु नुस्खे

    दो मुंहे बाल काफी गंभीर और बहुत ही आम समस्‍या है,जो हमारे बालों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बिलकुल भी उचित नहीं है। बालो के अंत में जब दो सिरे निकलने लगे तो ऐसी परेशानी को दो मुंह बालो की परेशानी कहते है। अक्सर बहुत से लोग कुछ  घरेलू उपचार अपना कर दो मुंह बालो की परेशानी से मुक्ति पा लेते है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलु नुस्खे बताते है जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है –

    1 – अंडा

    दो मुंह बालो को ठीक करने के 12 घरेलु नुस्खे 1

    अंडे में प्रोटीन और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है,जो दो मुहें बालों की परेशानी को दूर करने में काफी सहायक होता है।

    (a) 2 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद लेकर 1 अंडे की जर्दी लेकर तीनो को अच्छे से मिला लें।

    (b) बालो को भिगो लें और इस मिश्रण को अपने सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) 20 से 30 मिनट बाद सिर ठंडे पानी से सिर धो लें,फिर शैम्पू कर लें।

    (d) हफ्ते में एक बार अंडे का इस्तेमाल करने से आपको बहुत जल्द फायदा मिलेगा।

    2 – बालो को नियमित रूप से कटवाए

    अगर आप नियमित रूप से अपने बालो को 1 सेंटीमीटर कटवाते रहते है तो आप निश्चित रूप से दो मुंह बालो से छुटकारा पा लेंगे।

    (a) नियमित समय पर पार्लर और हेयरड्रेसर के पास जाकर बालो को जरूर कटवा लें।

    3 – बादाम का तेल

    दो मुंह बालो को ठीक करने के 12 घरेलु नुस्खे 2

    बादाम का तेल लेकर हल्का गर्म करके बालो में लगाने से आपको काफी जल्दी आराम मिल जाएगा।

    (a) थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर उसे हल्का सा गर्म कर लें।

    (b) हलके गर्म तेल से सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) 30 से 40 मिनट बाद शैम्पू से सिर धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 बार बादाम के तेल का इस्तेमाल करने से आपको दो मुंह बालो की परेशानी दूर हो जाती है।

    4 – एवोकाडो

    एवोकाडो में प्रोटीन,विटामिन ए और विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है,जो बोलो को टूटने से रोकता हैं।

    (a) एक एवोकाडो को लेकर उसे बारीक पीस लें,उसमे १ चम्मच जैतून का तेल और आधा चम्मच नारियल का तेल लेकर तीनो को अच्छे से मिलाए।

    (b) मिश्रण को बालो में लगाए और 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें,फिर सिर को ताजे पानी और शैम्पू से धो लें।

    (c) हफ्ते में २ से ३ बार इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा मिलेगा।

    5 – मेथी पाउडर

    दो मुंह बालो को ठीक करने के 12 घरेलु नुस्खे 3

    मेथी पाउडर दो मुंहे बालो की समस्या को दूर करने के साथ साथ उन्हें बढ़ने में भी मदद करता है।

    (a) 2 चमच्च मेथी पॉउडर लेकर उसे 2 चमच्च दही में अच्छे से मिलकर अपने बालो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (b) 20 से 30 मिनट में सिर सूख जाने पर शैम्पू कर लें।

    (c) हफ्ते में २ बार इस नुस्खे को करने से आपको दो मुंहे बालो से जल्द ही छुटकारा मिला जाएगा।

    6 – कैमोमाइल चाय

    कैमोमाइल चाय दो मुंहे बालों की परेशानी को दूर करने में काफी सहायक होता है।

    (a) कैमोमाइल चाय के 2 टी बैग लेकर उसे एक गिलास पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें।

    (b) फिर टी बैग निकाल कर पानी को ठंडा होने दें,जब पानी ठंडा हो जाए तो उस पानी से बालो को धो लें।

    (c) 20 से 30 मिनट बाद ताजे पानी से बालो को धो लें,हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से काफी लाभ मिलेगा।

    7 – पपीता

    दो मुंह बालो को ठीक करने के 12 घरेलु नुस्खे 4

    पपीते में फोलिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है जो दो मुंहे बालों की परेशानी से मुक्ति दिलाने में सहायक होता है।

    (a) थोड़ा सा कच्चा पपीता लेकर उसे थोड़ी सी दही के साथ महीन पीस लें।

    (b) पेस्ट को दो मुंहे बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) 20 से 30 मिनट बाद बालो को शैम्पू के साथ धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 बार पपीते का इस्तेमाल करने से दो मुंह बालो की परेशानी जल्द खत्म हो जाएगी।

    8 – केला

    केला दो मुंह वाले बालो को सही करता है और उन्हें पोषण भी देता है।

    (a) 1 पका हुआ केला लेकर उसमे 3 चमच्च दही,1 चम्मच्च गुलाबजल और आधा चम्मच निम्बू का रस लेकर सबको अच्छी तरह से पीस लें।

    (b) पेस्ट को अपने बालो में लगाए और 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

    (c) सिर सूखने के बाद बालो को शैम्पू के साथ धो लें,हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने काफी फायदा मिल सकता है।

    9 – बियर

    बियर दो मुंहे बालो की परेशानी को दूर करता है।

    (a) बियर को अपने बालो को शैम्पू से धोकर सूखने के बाद करना चाहिए।

    (b) सूखे बालो में बियर लगाने के बाद 10 मिनट के छोड़ दें।

    (c) हफ्ते में 1 बार बियर का इस्तेमाल करने से आपको काफी जल्दी दो मुंहे बालो से निजात मिल जाएगी।

    10 – शहद

    दो मुंह बालो को ठीक करने के 12 घरेलु नुस्खे 5

    दो मुंहे बालों का इलाज करने के लिए शहद का इस्तेमाल भी किया जाता है।

    (a) 1 कप गर्म पानी लेकर उसमे 1 चमच्च शहद अच्छी तरह से मिला लें।

    (b) बालो को शैम्पू के साथ धोने के बाद इस पानी से धो लें।

    (c) 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें,फिर सिर को धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 बार शहद का इस्तेमाल करने दो मुंहे बाल जल्द समाप्त हो जाते है।

    11 – मेयोनीज

    मेयोनीज दो मुंहे बालो की परेशानी के साथ साथ बालों को मुलायम और चमकदार भी बनता है।

    (a) मेयोनीज को सूखे बालो में और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाए।

    (b) 20 से 30 मिनट बाद शैम्पू के साथ अपने बालो को धो लें।

    (c) सिर सुख जाने पर पानी और शैम्पू के साथ बालो को अच्छी तरह से धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को अपनाने से दो मुंहे बालो की समस्या खत्म हो जाती है।

    12 – नारियल तेल

    दो मुंह बालो को ठीक करने के 12 घरेलु नुस्खे 6

    दो मुहे बालों की परेशानी को दूर करने के लिए नारियल का तेल भी काफी उपयोगी होता है।

    (a) सबसे पहले थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर उसे हल्का गर्म कर लें।

    (b) हलके गर्म तेल को अपने दो मुंहे बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) 1 से 2 घंटे बाद शैम्पू और पानी के साथ सिर को धो लें।

    (d) हफ्ते में 1 से 2 बार नारियल का तेल इस्तेमाल करने से बाल मजबूत और दो मुंहे बालो की परेशानी जल्द दूर हो जाती है।

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles