आँखों में कीचड़ आने पर परेशान नहीं होना चाहिए, कई बार आँख में धुल मिटटी इत्यादि के चले जाने से भी कीचड़ आ जाता है| लेकिन कीचड़ बार बार आ रहा हो और कीचड़ के साथ आँखों में पानी और द्रव भी निकल रहा हो तो परेशानी का कारण हो सकता है, इसीलिए कभी भी ऐसी स्थिति में अपनी मर्जी से कोई दवाई अपनी आँखों में ना डालें, डॉक्टर को आँख और कीचड़ की जाँच कराने के बाद उनकी सलाह से ही दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए| कुछ लोग आँखों में कीचड़ आने पर घरेलु नुस्खे अपनाकर परेशानी से मुक्ति पा लेते है, लेकिन अगर घरेलू नुस्खे अपनाकर आपको राहत नहीं मिल रही है तो देरी नहीं करनी चाहिए तुरंत नेत्र चिकित्सक के पास जाए और आँखों की जाँच और इलाज कराए| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बता रहे है जिनकी मदद से आपको काफी राहत मिल सकती है –
1 – कई बार आँखों में आई डिस्चार्ज की परेशानी आँखों में सूखापन की वजह से भी आ सकती है, इसीलिए आँखों में आई ड्राप डालने से कृत्रिम आंसू निकलने लगते है, जिससे आँखों का सूखापन दूर हो जाता है, साथ ही साथ आँखों की गन्दगी भी दूर हो जाती है|
2 – आँखों में गुलाबजल के इस्तेमाल से भी आप आई डिस्चार्ज की परेशानी से छुटकारा पा सकते है| गुलाबजल की दिन में दो बार 2 से 3 बूँद अपनी आँखों में डालें|
3 – शहद के इस्तेमाल से भी आपको आई डिस्चार्ज की परेशानी से राहत मिल सकती है| शहद में एन्टीऑक्सीक गुण होते है, जिसकी वजह से आई डिस्चार्ज की परेशानी से मुक्ति मिल सकती है|
4 – अगर आई डिस्चार्ज की परेशानी आँखों में एलर्जी, खुजली और सूजन की वजह से हो रही है तो खीरे के छोटे छोटे टुकड़े करके उन्हें फ्रीज में ठंडा करके अपनी आँखों पर रख लें, दिन में 4 से 5 बार ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा| खीरे में एंटी-इर्रिटेशन गुण होने की वजह से आपको जल्दी राहत मिल सकती है|