More

    गले में दर्द खांसी खराश और इंफेक्शन के 5 आसान उपाय इन हिंदी

    Cold and Cough – सर्दी-खांसीगले में दर्द खांसी खराश और इंफेक्शन के 5 आसान उपाय इन हिंदी

    गले में दर्द का इलाज इन हिंदी: बच्चे हो या बड़े गला ख़राब होने की समस्या आम है। गले में दर्द के इलावा गले के छाले, गला बैठ जाना, बलगम, खांसी, खराश और सूजन कुछ अन्य गले के रोग है जिसके उपचार के लिए लोग दवा और कफ सिरप लेते है पर कई बार ट्रीटमेंट करने के बाद भी आराम नहीं मिलता। घरेलु तरीके से इलाज करके भी गले के इंफेक्शन से छुटकारा पा सकते है। 

    गले में दर्द का सबसे आम कारण वायरल संक्रमण होता है, जैसे सर्दी जुकाम या फ्लू। किसी वायरस से होने वाला गले में दर्द, अपने आप और घरेलू देखभाल के साथ ठीक हो जाता है।सही समय पर इस पर ध्यान न दिया जाए तो बीमारी काफी कष्टदायक हो जाती है। क्या आप जानते हैं कि गले के दर्द की समस्या का इलाज आप घर पर ही कर सकते हैं।

    गले में दर्द होना, खाना निगलने में दर्द, सूजन और गले में खराश होना फैरिन्जाइटिस के प्रमुख लक्षण हैं।आमतौर पर जब छाती में जलन महसूस होती है तो कभी-कभी यह एसिड गले और वॉयस बॉक्स तक पहुंच जाता है। इससे गले में खराश होने लगती है। वायरल इंफेक्शन गले की खराश का सबसे आम कारण है। वायरल इंफेक्शन से खांसी, नाक में खुजली, बच्चों में डायरिया और गला बैठने के साथ-साथ खराश होने लगती है।

    आइये जाने गला दर्द, सूजन, खाँसी, खराश का उपचार घरेलू उपाय और देसी आयुर्वेदिक नुस्खे से कैसे करे, gale mein dard kharash chale khansi ka ilaj ke gharelu nuskhe aur upay in hindi.

    गला ख़राब होने के कारण: Gala kharab hone ke karan

    गला ख़राब होने पर क्या उपाय करे इससे पहले गले के ख़राब होने के कारण पता होना चाहिए तभी इलाज सही तरीके से कर सकेंगे।

    1. मौसम में बदलाव आना।
    2. धूल मिट्टी से एलर्जी होना।
    3. तला और मसालेदार खाने से भी गला पकना, गले में छाले और सूजन हो जाती है।
    4. वायरस या किसी बैक्टीरिया से इंफेक्शन होना गले के खराब होने का प्रमुख कारण है।
    5. कभी कभी गले का अधिक प्रयोग करने से गला बैठने और आवाज बैठ जाना जैसी समस्या हो जाती है।

    गले में दर्द का इलाज के घरेलू उपाय और नुस्खे

    Gale Mein Dard Kharash Khansi ka ilaj in Hindi

    1. एक कप पानी हल्क़ा गुनगुना करके इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नमक डाल कर इस पानी से अब गरारे करे। गरारे करने के आधा घंटा बाद तक कुछ खाए पिए नहीं।
    2. गले में दर्द का इलाज में हल्दी वाला दूध पीना भी काफ़ी फायदेमंद है। आधा चम्मच हल्दी और थोड़ी पीसी हुई काली मिर्च एक गिलास दूध में डाल कर पिए।
    3. इमली के पानी से कुल्ला और गरारे करने पर throat pain से relief मिलता है।
    4. गले में दर्द का इलाज के घरेलू उपचार करने के लिए पालक उबालकर उसका पानी छान ले। अब इस पानी से गले के गरारे करने से गले के दर्द से छुटकारा मिलता है।
    5. खराश होने पर गले में सूजन आने लगती है जिससे गला दर्द करने लगता है। नमक वाले पानी के प्रयोग से सूजन कम करने के साथ साथ pain में भी राहत मिलती है। एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिला ले और दिन में दो से तीन बार इस पानी से गरारे करे।

    जाने:-

    गले के रोग का रामबाण इलाज: Throat sore pain treatment in hindi

    • गला दर्द, खराश, खांसी, टॉन्सिल्स, गले में सूजन, गले के छाले या फिर इंफ़ेक्शन हो गया हो इन सबसे आराम पाने का अचूक उपाय है कच्ची हल्दी का सेवन करना। गले के कोई भी रोग में कच्ची हल्दी का रस आधा चम्मच ले और मुंह खोल कर गले में ऊपर से डाले।
    • इसके बाद कुछ देर चुप बैठे। मुंह की लार के साथ ये गले से नीचे उतर जाएगा। इस आयुर्वेदिक दवा की एक खुराक से ही आपको काफ़ी आराम  महसूस होगा। खांसी चाहे आम हो या फिर काली खांसी हो इस उपचार से कुछ ही देर में राहत मिल जाएगी।

    गले की खराश दूर करने के लिए उपाय: Gale ki kharash ke upay in hindi

    गले में इंफेक्शन या टॉन्सिल की वजह से अक्सर खराश होने लगती है, कई बार मौसम के बदलाव के कारण भी गले में खराश होने लगती है। ये खराश वैसे तो 3 से 4 दिन के अंदर ठीक हो जाती है पर हम कुछ घरेलू नुस्खे करके भी इससे जल्दी आराम पा सकते है।

    • गले की सूजन दूर करने की होम रेमेडीज में प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है। ये sore throat को नेचुरल तरीके से ठीक करने में मदद करता है। दो चम्मच प्याज का रस 1 गिलास गरम पानी में डाल कर पिए।
    • गले में खराश का इलाज करने में लहसुन भी उपयोगी है। लहसुन की एक से दो कलियाँ मुंह में रख कर इसे चूसे। लहसुन का रस जैसे ही गले से नीचे उतरेगा खराश से आराम मिलने लगेगा। लहसुन के रस को निकालने के लिए आप इसे अपने दांतो से पीस सकते है।
    • गले में दर्द का इलाज के उपाय के लिए सुबह सुबह सौंफ चबाने से खराश दूर होती है और बंद गला खुल जाता है।
    • एक बड़े बर्तन में पानी डाल कर गरम करें और इससे भाप ले। इससे गले की सिकाई होगी और throat infection खत्म हो जाएगा। गले की खराश मिटाने में भी इस उपाय से मदद मिलती है।

    खांसी का इलाज के आयुर्वेदिक नुस्खे: Khansi ka ilaj ke ayurvedic nuskhe

    • काली खांसी होने पर एक – एक चम्मच अदरक और पान का रस मिलाकर इसमें थोड़ा गुड़ या फिर शहद मिला दे। अब इस मिश्रण को हल्का सा गुनगुना कर के पिने से कुछ ही देर में खांसी दूर हो जाएगी। खांसी का देसी इलाज के लिए ये एक अचूक दवा है।
    • अनार के रस को हल्का गर्म करके पिए तो भी खांसी ठीक हो जाती है।
    • गले में दर्द का इलाज के घरेलू उपचार में एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर और आधा चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से फायदा मिलता है।
    • काली मिर्च चूसने से भी खांसी में आराम मिलता है।
    • खांसी ठीक करने के लिए एक टुकड़ा अदरक मुंह में रख कर कुछ देर चूसते रहे। इस home remedies से खांसी कुछ देर में ही बंद हो जाएगी।
    •  जाने सुखी और कफ वाली खांसी का इलाज कैसे करे

    खांसी के उपचार में परहेज

    • कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी और दही से परहेज करें।
    • फ़्रीज़ में रखी हुई चीज़े खाने से बचे।
    • धूम्रपान और तंबाकू का सेवन बिलकुल न करे।
    • कुछ भी गरम खाने के बाद तुरंत कोई ठंडी चीज ना खाएं।
    • ज्यादा मसालेदार और खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिए।

    दोस्तों गले में दर्द का इलाज के उपाय, Gale Mein Dard Kharash Khansi ka ilaj in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास गला दर्द, खांसी, खराश, सूजन का उपचार उपाय और देसी घरेलू नुस्खे है तो हमारे साथ साझा करे।

    Recent Articles

    23 COMMENTS

      • दोस्त सही तरीके से इलाज तब होगा जब आप इन समस्याओं के कारण जानेंगे.

    1. Morning me uthne ke baad hum jo 1st thook nigalte hai tab mujhe gale me thoda dard hota hai aur turant thik bhi ho jata hai aisa kyun hota hai.

      • गले में इन्फेक्शन और कुछ गलत खाने पीने की वजह से खराश और दर्द की समस्या हो सकती है, इसके अन्य कारण ऊपर लेख में पढ़े व गले की खराश और दर्द के इलाज के उपाय और घरेलू नुस्खे ऊपर लेख में पढ़ सकते है.

    2. Mujhe 10 din se bahut khasi hai mere blood report, urin report, chest x-ray me kuch bhi problem nahi par fir bhi khasi ruk nahi rahi hai is se chutkara kaise paye.

      • खांसी का इलाज के घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक उपचार के बारे में ऊपर लेख में बताया गया है आप ऊपर बताये उपाय करे खांसी से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.

      • गले में दर्द और गले से जुड़े अन्य रोग के उपचार में कच्ची हल्दी रामबाण इलाज है, आप ऊपर लेख में बताये गए हल्दी वाला उपाय करे.

      • Mera bhi aesa hua tha mene bhi medicine aur syrup liya tha par thik nahi hua. Aap adarak ke ras ko garm karke usme sahad mila ke pijiye.

    3. मेरे गले में साल के 12 महीने खराश रहती है उपाय बता दे। वैसे मैं singer हूँ पर इस खराश के वजह से मैं ठीक से गा नहीं पाता हूँ।

    4. Mujhe 1 mahine se ye problem hai. Jisse mera gala bhi sukhta hai aur muh se badbu aati hai aur weakness feel karta hu. Mujhe kya karna chahiye.

    5. Mai bahut doctors ke pass ilaj karaya lekin 3-4 month bad fir khansi aane lagti hai seene me sarsrahat ki aawaj aati hai doctor ka kahna hai ye infection se hua hai. Ab app kuch upay bataiye kya yoga se theek ho sakta hai.

    6. Mera gala pichle 15 dino se kharab hai. Aisa lagta hai ki gale me kuch atka hai aur sath me halka dard bhi hota hai uske karan seena bhi dard karta hai. Kripya bataye kaise thik hoga.

    7. Mere gale ke ek side me 1 mahine se kuch badha hua sa feel hota hai, pahle jakdan bhi hoti thi par ab nhi. Doctor ko dikhane par bolte hai ki kuch nhi gale me normal infection hai aur pichle 4-5 din se gardan ke ek side khichav hai.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles