अगर आप भी गंजेपन की समस्या से पीड़ित है और आपको समझ में नहीं आ रहा है की किस प्रकार या कौन से घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप गंजेपन से मुक्त हो सकते है तो आप बिलकुल सही जगह आएं है| आज हम आपको कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में जानकारी देंगे जिनके इस्तेमाल करने से आप कुछ ही दिनों में गंजेपन की समस्या से छुटकारा पा सकते है|
1 – गुड़हल के फूल – गुड़हल के फूल में मौजूद पोषक तत्व गंजेपन की परेशानी में काफी मददगार होते है|
(a) सबसे पहले 3 से 4 गुड़हल के फूल और थोड़ी सी पुदीने की पत्तियों को लेकर दोनों को एक साथ महीन पीस कर लेप बना लें|
(b) फिर इस लेप को ऊँगली की सहायता से बाल और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें, फिर 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें, उसके बाद सूख जाने पर ताजे पानी से सिर धो लें|
(c) हफ्ते में 2 बार नियमित रूप से इस नुस्खे को अपनाने से बहुत जल्द आप गंजेपन की परेशानी से मुक्त हो जाते है|
2 – मेथी – मेथी में मौजूद निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन बालो को झड़ने से रोकने में और नए बालो को उगाने में काफी मददगार होती है|
(a) सबसे पहले थोड़े से मेथी के दाने लेकर उन्हें रात भर के लिए भिगो दें, सुबह उठ कर उन्हें छानकर महीन पीस लें फिर उसमे 2 से 3 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिला लें|
(b) फिर इस मिश्रण को अपने सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें और 40 से 50 मिनट के लिए लगा छोड़ दें, फिर ताजे पानी के साथ शैम्पू कर लें|
(c) हफ्ते में 1 या 2 बार मेथी के बीज का इस्तेमाल करने से आपके बाल बहुत जल्द घने और मजबूत होने लगते है|
3 – अंडा – अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे बालो को मजबूती और झड़ने से रोकता है|
(a) सबसे पहले एक कच्चा अंडा लेकर उसे फोड़ लें,फिर उसमे से सफ़ेद और पिल्ली जर्दी अलग कर लें| सफ़ेद वाली जर्दी लेकर उससे अच्छी तरह से फेंट लें ले|
(b) फेंटी हुई सफ़ेद जर्दी को अपने सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें और 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर ताजे पानी के साथ शैम्पू कर लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार अंडे का इस्तेमाल करने से आपके सिर के बाल बहुत जल्द मजबूत और घने होने लगते है और जिस जगह से आप गंजे है वहां पर भी दोबारा से बाल अन्य लगते है|
4 – केला – केले में मौजूद पोषक तत्व गंजेपन की परेशानी को खत्म करने में काफी मदद्गार होता है|
(a) सबसे पहले एक पका हुआ केला लेकर उसे छील कर उसका गुद्दा निकाल लें, फिर उस गुद्दे में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर उसे अच्छी तरह से पीस लें|
(b) पीसे हुए मिश्रण को सिर के बालो पर और जिस जगह से आपके बाल झड़ चुके है उस जगह पर अच्छी तरह से लगा लें और 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें, उसके बाद ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार केले का लेप लगाने से बहुत जल्द गंजेपन की परेशानी से निजात मिल जाती है|
5 – प्याज – प्याज में मौजूद गुण बालो को मजबूत और दोबारा उगाने में काफी मददगार होती है|
(a) सबसे पहले एक प्याज को लेकर उसे छील लें,फिर उसके काटकर दो हिस्से कर लें|
(b) एक टुकड़ा लेकर उस जगह पर रगड़ें जहा से बाल गायब हो चुके है, फिर बचे हुए स्थान पर भी रगड़ लें, 20 से 30 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें, उसके बाद बाल सूख जाने पर ताजे पानी से सिर धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को करने से बहुत जल्द आप गंजेपन की परेशानी से निजात मिल जाती है|
6 – नारियल का तेल – नारियल में पोटैशियम, आयरन, प्रोटीन और आने कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो गंजेपन की समस्या को दूर करने में काफी मददगार होते है|
(a) सबसे पहले थोड़ा सा नारियल तेल लेकर उसे हल्का सा गर्म कर लें,रात को सोने से पहले हल्के हाथ से मालिश करते हुए सिर के बालो और बालो की जड़ो में लगा लें|
(b) रात भर तेल लगा रहने दें, सुबह उठ कर ताजे पानी के साथ बालो को शैम्पू से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार नारियल का तेल लगाने से आपके बाल बहुत जल्द मजबूत हो जाएंगे और आप गंजेपन की परेशानी से मुक्त हो जाएंगे|
7 – एलोवेरा जेल – एलोवेरा हमारे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के साथ साथ हमारे सिर के बालो को टूटने से भी रोकने में सहायक होता है| एलोवेरा जेल हमारे सिर की त्वचा का PH स्तर संतुलित करने में काफी असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले एक एलोवेरा का ताजा पत्ता लेकर उसे अच्छी तरह से धो कर छील लें, फिर पत्ते में से गुद्दा निकाल लें, निकाले हुए गुद्दे को अच्छी तरह पीस कर पेस्ट बना लें|
(b) एलोवेरा के गुद्दे को अपने बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें, फिर 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद बालो को ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आपके बाल बहुत जल्द मजबूत, घने होने लगते है और जल्द ही आप गंजेपन की समस्या से निजात पा लेंगे|
8 – जैतून का तेल – जैतून का तेल गंजेपन की समस्या को दूर करने में काफी सहायक होता है, जैतून के तेल में मौजूद गुण आपके सिर के बालो की जड़ो को मजबूती प्रदान करता है|
(a) थोड़ा सा जैतून का तेल लेकर उसे हल्का गुनगुना कर लें, रात को सोने से पहले सिर के बालो और बालो की जड़ो में हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें|
(b) तेल को रात भर लगा रहने दें, सुबह उठ कर शैम्पू के साथ बालो को धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार जैतून के तेल का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपको गंजेपन की परेशानी से निजात मिल जाएगी|