आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषित वातावरण में अपनी आँखों की देखभाल करना बहुत जरुरी होता है| थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी आँखों की रौशनी तक को प्रभावित कर सकती है, अक्सर अधिकतर लोग आंखो की जलन को ज्यादा घातक नहीं मानते है, इसीलिए वो उसका इलाज भी तुरंत नहीं कराते है, बल्कि कुछ घरेलु नुस्खे अपना लेते है या अपनी मर्जी से कोई सी भी दवाई खा लेते है| लेकिन उन्हें कई बार अपनी इस गलती का अहसास जब तक होता है तब तक बहुत देर हो जाती है|
आँखों में जलन होने के कारण हमे जरूर जानने चाहिए, जैसे आँखों में जलन किसी दवाई के साइड इफ़ेक्ट की वजह से हो रही है और आप लापरवाही करते है तो धीरे धीरे उस दवाई के साइड इफ़ेक्ट बढ़ते जाएंगे और वो आपकी आँखों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते है| आँखों में जलन का कारण इन्फेक्शन है और आप उसका इलाज नहीं करते है तो कुछ समय बाद इन्फेक्शन बहुत बढ़ जाता है, जिसका असर आपके शरीर और आँखों पर पड़ता है|
आँखों में अगर लाली हो रही हो और उसकी वजह से जलन हो रही हो तो कई बार इस वजह से आपकी आँखों की रौशनी भी प्रभावित हो सकती है,आपको धुंदला और २ छवि भी दिखाई दे सकती है| इसीलिए अगर आपकी आँखों में जलन हो रही हो चाहे वो किसी भी कारण से हो रही हो आपको देरी नहीं करनी चाहिए, तुरंत किसी आँखों के अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए और डॉक्टर को अपनी पूरी परेशानी को ढंग से बताए और अपनी आंखो की जाँच कराए, उसके बाद आँखों की जलन का इलाज कराना चाहिए|
अगर आँखों में जलन किसी भी एलर्जी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, थाइरॉइड इत्यादि जैसी बीमारियों की दवाइयाँ खाने से हो रही हो तो सबसे पहले उन दवाई का सेवन बंद कर दे और तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाए और उन्हें उन दवाई की वजह से हो रही जलन के बारे में बताए, डॉक्टर उन दवाई को बदल कर आपको दवाई दे देंगे जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी| आँखों की जलन में लापरवाही करने से कई बार आँखों की पलकों की गति,पलकों में परेशानी, आंसू बनाने वाली ग्रंथियों में परेशानी इत्यादि बीमारी का सामना करना पढ़ सकता है, इसीलिए हमे इन जैसी चीजों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए|