More

    जुओ से निजात पाने के लिए 8 घरेलु नुस्खे

    Hair - बालजुओ से निजात पाने के लिए 8 घरेलु नुस्खे

    बच्चो के सिर में जुएं होना आम बात है, जुएं सिर के बालों में पाए जाने वाले छोटे छोटे कीड़े को कहते है। जुएं हमारा खून पी कर ज़िंदा रहती है,जुएं प्रत्येक दिन बहुत सारे अंडे देते हैं और उनके अंडो की वजह से हमारे सिर में काफी खुजली भी हो सकती है। अगर आपके सिर में गन्दगी काफी समय से है तो जुएं होने की प्रबल सम्भावना हो सकती है। जुओ के अंडे को हम लीक के नाम से भी जानते है और लीक भी हमारे सिर में खुजली करती है। जुएं हमारे सिर में रहकर हमारा खून पी कर जीवित रहती है। अगर किसी इंसान के सिर में जुएं हो तो उसके बिस्तर पर बैठना और सोना नहीं चाहिए, ना ही उसके कपडे पहनने चाहिए और ना ही कंघे का इस्तेमाल करना चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके सिर में भी जुएं हो सकती है। आज के आधुनिक जीवन में बाजार में बहुत सारी ऐसी दवाई और शैम्पू उपलब्ध है जिनके इस्तेमाल करने से आप जुओं को परेशानी से छुटकारा पा सकते है। लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर भी आप आसानी से जुओं से छुटकारा पा सकते है –

    1 – टी ट्री ऑयल

    जुओ से निजात पाने के लिए 8 घरेलु नुस्खे 1

    टी ट्री ऑयल में जीवाणुरोधी गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं। जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से जुओं से छुटकारा पा सकते हैं।

    (a) थोड़ा सा टी ट्री ऑयल लेकर उसमे थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लेकर अच्छी तरह से मिला लें।

    (b) मिश्रण को अच्छी तरह से बालो और बालो की जड़ो में लगा लें।

    (c) 25 से 30 मिनट बाद बालों को धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 से बार इस नुस्खे को करने से जल्द ही आपको जुओं से निजात मिल जाएगी।

    2 – ऑलिव ऑयल

    जुओ से निजात पाने के लिए 8 घरेलु नुस्खे 2

    ऑलिव ऑयल जुओं को मारने और भगाने में बहुत असरदायक होता है।

    (a) थोड़ा सा ऑलिव ऑयल लेकर रात को सोने से पहले अपने बालो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (b) तेल को रात भर अपने बालों लगा रहने दें, सुबह उठ कर शैम्पू से अपने बालो को धो लें।

    (c) हफ्ते में 2 बार ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से आप जल्द ही जुओं से मुक्ति पा सकते है।

    3 – लहसून

    जुओ से निजात पाने के लिए 8 घरेलु नुस्खे 3

    लहसुन के बारे में हम सभी अच्छी तरह से जानते है, लहसून की गंध बहुत ही तेज होती है, इसकी गंध से जुएं मर जाती है।

    (a) सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियाँ लेकर उन्हें छील लें, फिर उन्हें बारीक पीस लें।

    (b) पीसे हुए लहसुन के पेस्ट को अच्छी तरह से अपने बालो में लगा लें।

    (c) 20 से 30 मिनट बाद सिर सूख जाने पर ठंडे पानी से सिर धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपको जल्द ही राहत मिल जाएगी।

    4 – कपूर

    कपूर में एंटी पैरासाइट गुण भरपूर मात्रा पाया जाता हैं, जिसकी वजह से जुएं मर जाती है।

    (a) सबसे पहले आप थोड़ा सा कपूर लेकर उसे महीन पीस लें, फिर उसे थोड़ा सा नारियल तेल लेकर उसमे अच्छी तरह से मिला लें।

    (b) इस मिश्रण को अपने बालो और बालो की जड़ो में अच्छे से लगाए।

    (c)  20 से 30 मिनट बाद ठंडे पानी और शैम्पू के साथ बालो को धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 से 3 बार कपूर का इस्तेमाल करने से जुएं आपके सिर से जल्द ही खत्म हो जाएंगी।

    5 – प्याज का रस

    जुओ से निजात पाने के लिए 8 घरेलु नुस्खे 4

    जुओं को मारने में प्याज का रस काफी असरदायक होता है।

    (a) सबसे पहले एक प्याज लेकर उसे अच्छी तरह से छील लें, फिर उसे महीन पीस कर उसका रस निकाल लें।

    (b) फिर उस रस को अपने सिर के बालो और बालो की जड़ो पर अच्छी तरह से लगा लें।

    (c) 25 से 30 मिनट बाद जब सिर सूख जाएं तब शैम्पू से अपना सिर धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से कुछ ही दिनों में आपको जुओं से छुटकारा मिल जाएगा।

    6 – सफेद सिरका

    सफ़ेद सिरका जुओं को मारने में बहुत कारगार साबित होता है।

    (a) रात को सोने से पहले थोड़ा सा सफेद सिरका लेकर अपने सिर के बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें।

    (b) सिरका अच्छी तरह से लगाने के बाद किसी तौलिया या कपडे से सिर को अच्छी तरह से ढक लें और सिरके को रात भर लगा रहने दें।

    (c) सुबह उठकर अपने सिर को शैम्पू के साथ धो लें।

    (d) सफ़ेद सिरके का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करने से कुछ ही दिनों में जुएं आपके सिर से गायब हो जाएंगी।

    7 – बेकिंग सोडा

    सिर से जुएं खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है।

    (a) थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर उसे जैतून के तेल में अच्छी तरह से मिला लें।

    (b) रात को सोने से पहले इस मिश्रण को अच्छी तरह से अपने बालो और बालो की जड़ो में लगा लें, रात भर लगा रहने दें।

    (c) सुबह उठ कर बालो को शैम्पू के साथ धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 से 3 बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके सिर से जुओं की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।

    8 – नींबू का रस

    जुओ से निजात पाने के लिए 8 घरेलु नुस्खे 5

    नींबू में सिटरिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जिसके इस्तेमाल से जुओं से छुटकारा जल्द मिल जाता है।

    (a) सबसे पहले 1 या 2 निम्बू लेकर उसका रस निकाल लें, फिर इसमें थोड़ा सा सरसों के तेल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।

    (b) इस मिश्रण को अपने बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें और रात भर के लिए लगा रहने दें।

    (c) सुबह उठकर बालो को शैम्पू के साथ धो लें।

    (d) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से कुछ ही दिनों में आपको आसानी से जुओं और लीको से मुक्ति मिल जाएगी।

     

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles