रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा का उपचार : रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा एक ऐसी बीमारी जिसका कोई भी इलाज मुमकिन नहीं है, इस बीमारी के उपचार की खोज लगातार जारी है। किसी भी इंसान की आँखों में अगर रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा की परेशानी हो जाती है तो ऐसे इंसान को सामने की चीजे तो अच्छी और साफ़ तरह से दिखाई देती है, लेकिन दाएं और बाएं की चीजे साफ़ दिखाई नहीं देती है। बच्चो की आँख में रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा की परेशानी उसके माँ बाप की वजह से भी हो सकती है।
यह एक दुर्लभ विकार है जो माता-पिता से बच्चे तक जाता है। हर ४,००० लोगों में से केवल १ को ही यह मिलता है। रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा वाले सभी लोगों में से लगभग आधे के परिवार का कोई सदस्य होता है जिसके पास भी होता है।
रेटिना में दो प्रकार की कोशिकाएं होती हैं जो देखने में मदद करती है। रॉड्स रेटिना की गोल अकार की बाहरी लाइनिंग के आस पास होती हैं और धीमी रोशनी में सक्रीय रहती हैं। रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा में ज़्यादातर प्रकार सबसे पहले रॉड्स को प्रभावित करते हैं। इससे रात में और दाएं बाएं देखने की क्षमता में कमी आने लगती है।
अक्सर बहुत से लोग आँखों में रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा की परेशानी होने पर अपनी मर्जी से मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर अपनी आँखों में डाल लेते है, जिसकी वजह से परेशानी दूर होने की बजाय अन्य परेशानियों के साथ बढ़ जाती है। इसीलिए हम आपको सलाह देंगे की अगर कभी भी आपको अपनी आँखों में थोड़ी सी भी परेशानी दिखाई दे तो बिना नेत्र चिकित्सक की सलाह के कोई सी भी दवाई अपनी आँखों में डालें वरना आपको घटक परिणाम भी भुगतने पढ़ सकते है।
रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा के लक्षण
- रात के वक्त धुंधला या दिखाई देना बंद हो जाता है। बाद में धीरे धीरे दिन में भी समस्या होने लगती है।
- कम रोशनी में देखने में तकलीफ होती है।
- रंग पहचानने में दिक्कत होती है।
- सीढिया उतरने चढ़ने में परेशानी होती है।
रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा का उपचार
आज हम आपको रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा के इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते है, जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है –
1 – रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा के उपचार के लिए नेत्र चिकित्सक इस बीमारी से होने वाले अंधेपन को दूर करने के लिए माइक्रोचिप इम्प्लांटेशन करते है, जिससे आपको आराम मिल जाता है।
2 – आँखों की दृष्टि को सुधारने के लिए कई बार आपकी आँखों में ऑप्टिकल कृत्रिम उपकरण लगाए जाते है, जिनसे आपको काफी जल्दी राहत मिल सकती है।
3 – अक्सर हमारे शरीर में पाए जाने वाले असामान्य जीनों को बदलने या सही करने के लिए डॉक्टर जीन थेरेपी का इस्तेमाल करके उन्हें सही कर देते है, जिससे आपको आराम मिल जाता है।
4 – कई बार रेटिना शीट प्रत्यारोपण करने से भी आपकी आँखों की देखने की क्षमता को सही किया जा सकता है।
5 – रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा की परेशानी शरीर में विटामिन ए की कमी की वजह से भी हो सकती है, ऐसे में डॉक्टर आपको विटामिन ए से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह देते है। लेकिन विटामिन ए का अत्यधिक सेवन आपके शरीर के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही सही मात्रा में सेवन करना चाहिए।
6- रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा के गंभीर होने पर रेटिना के बीच का छोटा सा हिस्सा सूज सकता है। इससे मैक्युलर एडिमा कहा जाता है। ऐसे में एसिटाजोलमाइड नामक दवा इस सूजन को कम और आँखों की रोशनी में सुधार ला सकती है।