आजकल त्वचा पर फुंसी हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है,तैलीय त्वचा पर फुंसी हो जाने पर आप देसी नुस्खों को अपनाने से आपको बहुत जल्द आराम मिल जाता है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है,जिनके इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा जल्द ही फुंसी रहित हो जाएगी –
1 – नीम
नीम औषधि के रूप में इस्तेमाल होता है,नीम में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण तेलीय त्वचा में हो रही फुंसी को भी खत्म करता है|
(a) सबसे पहले कुछ नीम की ताजी पत्तियां लेकर उन्हें महीन पीस लें अगर जरुरत पड़े तो थोड़ा सा पानी मिला कर पीस लें|
(b) नीम के इस पेस्ट को चेहरे पर हो रही फुंसियों पर अच्छे से लगा लें और 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें, जब सूख जाए तो ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार नीम का इस्तेमाल करने से तेलीय त्वचा में हो रही फुंसी जल्द ही खत्म होने लगती है|
2 – एलोवेरा
एलोवेरा में मौजूद गुण तेलीय त्वचा में हो रही फुंसी को दूर करने में बहुत ज्यादा असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले एक एलोवेरा का गुद्दा लेकर उसे महीन पीस लें, फिर इस पेस्ट को फुंसियों पर लगा लें|
(b) पेस्ट 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें, सुख जाने पर ताजे पानी से धो लें|
(c) रोजाना रात को एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपकी तेलीय त्वचा में हो रही फुंसी की परेशानी बहुत जल्द दूर हो जाती है|
3 – संतरे का छिल्का
संतरे में मौजूद गुण चेहरे पर होने वाली फुंसियों से बहुत जल्द राहत मिल जाती है|
(a) 1 चम्मच संतरो के छिलको का पॉउडर और 1 चम्मच शहद लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
(b) इस पेस्ट को फुंसियों पर आराम से लगा लें, 30 से 40 मिनट लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें|
(c) रोजाना इस पेस्ट को लगाने से जल्द ही आपके चेहरे से फुंसिया जल्द ही कम होने लगती है|
4 – मसूर की दाल
मसूर की दाल का उपयोग करने से तेलीय त्वचा में हो रही फुंसी जल्द ही समाप्त होने लगती है|
(a) थोड़ी सी मसूर की दाल लेकर 4 से 5 घंटो के लिए भिगो दें, फिर पानी से निकालकर दाल को महीन पीस लें, फिर इसमें थोड़ी सी हल्दी और नींबू का रस लेकर तीनो को अच्छे से मिलकर पेस्ट बना लें|
(b) इस पेस्ट को चेहरे पर हो रही फुंसियों पर अच्छी तरह से लगा लें, 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दे फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार मसूर की दाल का इस्तेमाल करने से फुंसियों में बहुत जल्द लाभ मिलता है|
5 – काली मिर्च
काली मिर्च में मौजूद गुण चेहरे पर होने वाली फुंसियों को बहुत जल्द ठीक करने में सहायक होता है|
(a) आधी चम्मच पीसी हुई फिटकरी और आधी चम्मच काली मिर्च पॉउडर लेकर थोड़े से पानी की सहायता से पेस्ट बना लें|
(b) इस पेस्ट को चेहरे पर हो रही फुंसियों पर लगा लें, 30 से 40 मिनट लगा रहने दें,फिर ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार काली मिर्च का इस्तेमाल करने से चेहरे पर हो रही फुंसी से जल्द छुटकारा मिल जाता है|
6 – दलिया
दलिया हमारे शरीर के साथ साथ चेहरे पर होने वाली फुंसियों को दूर करने में बहुत असरदायक होता है|
(a) थोड़ा सा दलिया लेकर उसे महीन पीस लें,फिर 1 चम्मच पीसा हुआ दलिया और 1 चम्मच शहद लेकर दोनों अच्छी से मिलाकर पेस्ट बना लें|
(b) फिर इस पेस्ट को चेहरे पर हो रही फुंसियों पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट इस पेस्ट को लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें|
7 – मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिटटी त्वचा की गंदगी को साफ़ करता है, मुल्तानी मिटटी त्वचा में होने वाली फुंसी से निजात दिलाती है|
(a) सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी पॉउडर, 2 चम्मच गुलाबजल और 4 से 5 बूँद नींबू का रस लेकर तीनो को लेकर अच्छी तरह से मिला कर पेस्ट बना लें|
(b) इस पेस्ट को चेहरे पर हो रही फुंसियों पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट पेस्ट लगा रहने दें, फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा|
8 – पपीता
पपीते आपकी त्वचा से अत्यधिक तेल को कम करने में काफी मदद करता है, पपीते का इस्तेमाल करने से चेहरे पर होने वाली फुंसी खत्म होने लगती है|
(a) थोड़ा सा पपीता लेकर उसे महीन पीस कर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर हो रही फुंसियों पर लगा लें|
(b) 20 से 30 मिनट पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें, सूखने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार पपीते का इस्तेमाल करने से आपको चेहरे पर हो रही फुंसियों से बहुत जल्द मुक्ति मिल जाएगी|
9 – चन्दन पॉउडर
चन्दन चेहरे की रंगत को निखरता ही है, साथ ही साथ तेलीय त्वचा में हो रही फुंसी को भी खत्म करने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले 2 चम्मच चन्दन पॉउडर लेकर उसमे थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को चहरे और फुंसियों पर अच्छी तरह से लगा लें|
(b) 20 से 30 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें, फिर सुख जाने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार चन्दन का उपयोग करने से बहुत जल्द चेहरे की फुंसी कम होने लगती है और चेहरे की त्वचा का रंग भी निखरने लगता है|
10 – लहसुन
लहसुन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा पर होने वाली फुंसी से राहत मिलती है|
(a) सबसे पहले एक लहसुन लेकर उसे छील लें, उसमे से कुछ कलियाँ लेकर छील कर उन्हें पीस कर पेस्ट बना लें|
(b) फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हो रही फुंसियों पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सुख जाने पर ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार लहसुन का इस्तेमाल करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा|