More

    चश्मा हटाने और आँखों की रोशनी बढ़ाने के 10 आसान उपाय

    Eye Health - आँखों की सेहतचश्मा हटाने और आँखों की रोशनी बढ़ाने के 10 आसान उपाय

    आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय इन हिंदी: आजकल बच्चे मोबाइल, कंप्यूटर और टीवी के सामने घंटों बैठे रहते है जिस वजह से छोटी उम्र में ही बच्चों को चश्मा लग जाता है। तेज़ी से बदल रही इस लाइफ स्टाइल में हम अपनी आँखों का ख्याल नहीं रखते जिस वजह से हमारी पास और दूर की नज़र कमजोर हो जाती है और हमें दूर और पास का देखने पढ़ने के लिए चश्मे का सहारा लेना पड़ता है। 

    आज की जनरेशन कम्प्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही करने लगी है| ऑफिस में ज्यादा कम्प्यूटर पर काम करने की वजह से आंखों में जलन सी होने लग जाती है। और आंखों को बिलकुल भी आराम नहीं मिलता है। इस वजह से आजकल छोटे-छोटे बच्चों की भी नजर कमजोर हो जाती है | अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी आंख को स्वस्थ रखने में मदद पा सकते हैं |

    अगर आप चश्मे का प्रयोग करते है और इसे चश्मा उतारने के उपाय कर रहे है तो यहाँ लिखे हुए घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपचार पढ़े, इन नुस्खों को सही तरीके से और निरंतर करने पर रौशनी बढ़ती है जिससे चश्मे का नंबर कम होने लगता है और धीरे धीरे चश्मा हटाने में मदद मिलती है। आइये जाने ayurvedic treatment tips and home remedies to improve eyesight in hindi.

    आँखों की रोशनी कमजोर होने के बाद अगर चश्मा या लैंस ना पहने तो आँखों पर ज़्यादा जोर पड़ता है जिससे सिर में दर्द होने लगता है।

    आँखों की रोशनी कम होने का कारण

    • टीवी ज़्यादा पास से  देखना
    • पढ़ाई कम रोशनी में करना
    • लंबे समय तक लैपटॉप/कंप्यूटर और मोबाइल चलना

    आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय और घरेलू नुस्खे

    How to Improve Eyesight Tips in Hindi

    1. चश्मा हटाने के लिए और आँखे स्वस्थ रखने में विटामिन ए बहुत जरुरी है। अपनी डाइट में ऐसी चीजें अधिक खाये जिनमें विटामिन ए भरपूर हो। जैसे मूली, इसे आप भोजन में सलाद में खा सकते है।
    2. नजर तेज करने और चश्मा उतारने के लिए सरसों का तेल रामबाण इलाज का काम करता है। इस उपाय को करने के लिए पहले अपने पैरों को अच्छे से धोए फिर किसी कपडे से साफ़ कर ले और अब सरसों के तेल से पैरों के तलवों की मालिश करे। ये उपाय रात को सोने से पहले करे तो अच्छा है। इससे आँखों की रोशनी बढ़ती है और आँखे भी स्वस्थ रहती है। इस तेल से सिर की मसाज करने पर भी आँखों को लाभ मिलता है।
    3. नंगे पैर हरी घास पर चलने से नजर तेज होती है।
    4. शहतूत की पत्तियां और गुलाब की आठ से दस पंखड़ियों को 1 गिलास पानी में रखे फिर इस पानी को छान कर इससे आँखे धोए।
    5. गुलाब जल के प्रयोग से भी आँखों की रोशनी बढ़ती  है। गुलाब जल आँखों में डालने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की ये अच्छी क़्वालिटी का ही हो।
    6. आँखों में दर्द होता हो, जलन होती हो या फिर आँखों की रौशनी बढ़ानी हो, इस देसी घरेलू नुस्खे को दो से तीन महीने लगातार करे। आधा चम्मच मक्खन में पांच काली मिर्च पीसी हुई और आधा चम्मच पिसी हुई मिश्री मिलाकर सुबह खली पेट ले और नारियल की दो से तीन गिरियां चबा कर खाये फिर ऊपर से सौंफ खाये। अब आप दो घंटे तक कुछ ना खाये पिए।
    7. गाजर में आँखों को स्वस्थ रखने के जरूरी पोषक तत्व होते है। नजर तेज करने के लिए कच्ची गाजर, गाजर का जूस और गाजर की सब्जी बना कर खाएं। खीरा और गाजर के जूस को एक समान मात्रा में मिलाकर पीने से भी नजर तेज होती है।
    8. आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय में अंगूर खाना भी लाभकारी है। अंगूर के सेवन से रात को देखने की क्षमता भी बढ़ती है। अंगूर के अलावा पपीता, संतरा और नींबू खाने से भी फायदा मिलता है।
    9. अगर आपकी नजर कमज़ोर हो गई है तो पालक का जूस पिए और हरी सब्जियां खाए।
    10. नज़र तेज करने के लिए एक चौथाई काली मिर्च पाउडर एक चम्मच गाय के घी में मिलाकर हर रोज सेवन करें।

    चश्मा उतारने के आयुर्वेदिक नुस्खे

    1. आयुर्वेद में कहा जाता है कि जो इंसान हर रोज 1 आंवला खाता है वह शरीर को होने वाली बहुत सी बीमारियों से दूर रहता है। आंवला आँखो के लिए भी बहुत लाभकारी है। अपने भोजन में आंवले का इस्तेमाल अवश्य करे।
    2. आँखो से चश्मा हटाने के लिए त्रिफला का प्रयोग भी फायदेमंद है। रात को एक मिट्टी के बर्तन में थोड़ी सी त्रिफला भिगो कर रखे फिर सुबह इस पानी को छान कर इससे अपनी आँखे धोए। इस उपाय को करने से आँखो की दूसरी बिमारियों के ट्रीटमेंट में भी फायदा मिलता है।
    3. दस ग्राम छोटी इलायची बीस ग्राम सौंफ में मिलाकर एक साथ पीस ले। अब इस मिश्रण में से 1 चम्मच हर रोज दूध के साथ पिए। इस उपाय से आँखों की कमजोरी ठीक होने लगती है।
    4. अखरोट के तेल से आँखों के आसपास मालिश करने पर चश्मे का नंबर कम होने लगता है। हर रोज इस नुस्खे को करने पर चश्मा हटाने में मदद मिलेगी। आँखों की खुजली का इलाज करने में भी ये नुस्खा असरदार है।

    आँखे हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए इसकी देखभाल करना बेहद जरुरी है। ऊपर बताए गए आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय और देसी नुस्खे आपकी जानकारी के लिए है किसी भी उपाय को करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से उसे करने का सही तरीका और उस उपाय से जुड़ी पूरी जानकारी अवश्य ले।

    इस लेख में आपने जाना आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय क्या करे। दोस्तो आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय, improve eyesight tips in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अगर आपके पास नजर तेज करने के तरीके, चश्मा उतारने के घरेलू नुस्खे या कोई सुझाव है तो हमारे साथ साझा करे।

    Recent Articles

    42 COMMENTS

      • आँखों की रौशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय और नुस्खे ऊपर लेख में पढ़े। दोस्त इसमें कितना समय लगेगा ये निर्भर करता है की आप की आँखों की रौशनी कितनी कमजोर है।

      • आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय और आहार में क्या खाना चाहिए इसकी जानकारी ऊपर लेख में पढ़े.

      • चश्मा हटाने और आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए उपाय आप ऊपर लेख में पढ़े.

      • आँखों की रोशनी बढ़ाने के उपाय और घरेलू नुस्खे ऊपर लेख में पढ़े.

    1. Sir jab in sab baato ka paryog kare tab chashma laga ke rakhe ya hata de or 2.75 number ka chashma kitne din tak thik ho sakta hai.

    2. Mera right wale eyes 2.0 and left wale eyes 2.5 ki power hai aur mera fist time chashma lga hai mujhe apna chashma utarwana hai main kya karu.

    3. sir meri age 14 hai aur meri aankh ka 6 number hai trifla kitne ka aata hai kese use kare main number kam karne ke liye kya kare.

    4. Sir meri eyes pahle thik thi ab bhi hai par ab sir me peeche ki taraf dard hota hai, kya main ise eyes ke karan samjhu. Aur in upayo se meri eyes pahle ki tarah thik ho jayegi.

    5. Sir meri age 15 year hai aur meri aakhe kamjor ho gayi hai meri left eye -1.25 aur right eye -1.75 ho gayi, meri aakho ke liye kuch gharelu upay bataye jisse meri najar theek ho sake.

    6. Mera age 13 hai aur mere dono aankh me -3 power hai aur mujhe apna chashma hatana hai aur ab mujhe chashme ke aadat lag gyi hai, jiske wajah se ab main bina chashme ke kuch bhi nhi acche se dekh pati hu.

    7. Mujhe dhundhla dikhai deta hai meri age 55 year hai main female hu mera chashma 2 number hai lekin saaf nahi dikhta hai kya karu.

    8. Mujhe indian army me jana hai par uske liye meri aankhe sahi nhi hai. Mujhe chashma laga hua hai right side -0.5 aur left side -0.7.
      Mujhe kya karna chahiye bataiye.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles