आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में होंठो का फटना,काला हो जाना कोई बढ़ी बात नहीं है, इसके अलावा भी और बहुत से कारणों की वजह से होंठ काले पढ़ जाते है। आप कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर होंठो को सूंदर और गुलाबी बना सकते है,चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप आसानी से होंठो को सुंदर और गुलाबी बना सकते है –
1 – खीरा
खीरे में मौजूद पोषक तत्व होंठो तो ठंडक देते है और साथ ही साथ उन्हें गुलाबी होने में भी मदद करता है।
(a) एक ताजा खीरा लेकर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें।
(b) एक टुकड़ा लेकर उसे हाथो से अपने होंठो पर धीरे धीरे रगड़े, 2 से 4 मिनट तक रगड़े।
(c) नियमित रूप से खीरे को रगड़ने से होंठ बहुत जल्दी सुंदर व मुलायम हो जाते है।
2 – दूध की मलाई
होंठो को सुंदर,गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए मलाई काफी असदायक होती है।
(a) एक चम्मच ताजी दूध मलाई लेकर उसमे 2 से 3 बूंद नींबू के रस की लेकर दोनों को अच्छे से मिला लें।
(b) मिश्रण को ऊँगली की सहायता से हल्के हाथो से मालिश करते हुए लगा लें।
(c) रोजाना 1 से 2 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपके होंठ बहुत जल्द कोमल और गुलाबी होने लगेंगे।
3 – जैतून का तेल
जैतून के तेल में मौजूद गुण होंठो को मुलायम और गुलाबी बनाने में काफी कारगार होता है।
(a) थोड़ा सा जैतून का तेल रात को सोने से पहले ऊँगली की सहायता से होंठो पर लगा लें।
(b) हफ्ते में 3 से 4 बार जैतून का तेल लगाने से बहुत जल्द आपको लाभ मिलेगा।
4 – गुलाब की पत्तियाँ
गुलाब आपके होंठो की खोयी हुई रौनक और गुलाबी बनाने में काफी असरदायक होती है।
(a) सबसे पहले थोड़ी सी ताजी गुलाब की पत्तियाँ लेकर उन्हें महीन पीस लें।
(b) इस पेस्ट को अपने होंठो पर अच्छे से लगा लें, 15 से 20 मिनट तक पेस्ट लगा रहने दें।
(c) रोजाना गुलाब की पत्तियाँ का इस्तेमाल करने से आपके होंठ बहुत जल्द ही गुलाबी होने लगेंगे।
5 – विटामिन ईं
होंठो को गुलाबी बनाने के लिए विटामिन ईं का इस्तेमाल भी लाभ पहुँचता है।
(a) सबसे पहले मेडिकल से एक विटामिन ईं का कैप्सूल लेकर उसे काट लें, फिर उसे ऊँगली की मदद से अपने होंठो पर अच्छे से लगा लें।
(b) 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर टिशु पेपर की मदद से होंठो को साफ़ कर लें।
(c) हफ्ते में 1 से 2 बार विटामिन ईं का इस्तेमाल करने से आपके होंठ बहुत जल्द मुलायम और गुलाबी होने लगते है।
6 – टमाटर का रस
टमाटर का रस होंठो पर लगाने से होंठो का कालापन दूर होने लगता है और होंठ गुलाबी होने लगते है।
(a) सबसे पहले एक ताजा टमाटर लेकर उसका रस निकाल लें।
(b) टमाटर के रस को अपने होंठो पर लगा लें, 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें,फिर ताजे पानी से धो लें।
(c) नियमित रूप से टमाटर का रस होंठो पर लगाने से होंठो का कालापन बहुत जल्द दूर हो जाता है।
7 – चुकंदर का रस
चुकंदर का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में खून भी बढ़ता है और चुकंदर का रस लगाने से आपके होंठ भी गुलाबी होने लगते है।
(a) सबसे पहले १ ताजा चुकंदर लेकर उसे महीन पीस लें, फिर उसका रस निकाल लें।
(b) निकले हुए चुकंदर के रस को ऊँगली की सहायता से अपने होंठो पर अच्छे से लगा लें, 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें फिर ताजे पानी से धो लें।
(c) नियमित रूप से चुकंदर के रस का इस्तेमाल करने से आपको काले होंठो से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।
8 – चिरौंजी
चिरौंजी होंठो की खोयी हुई रौनक को वापिस लाने में काफी मददगार होती है।
(a) थोड़ी सी चिरोंजी लेकर उन्हें रात भर के लिए भिगो कर रख दें, सुबह पानी में से निकाल कर थोड़ा से दूध की मदद से महीन पीस लें।
(b) इस पेस्ट को उंगली की मदद से अपने होंठो पर अच्छे से लगा लें, 15 से 20 मिनट लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें।
(c) नियमित रूप से इस चिरोंजी का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द ही होंठ खूबसूरत बन जाते है।
9 – केसर
केसर हमारी त्वचा को सूंदर बनाने के काम आता है,केसर के इस्तेमाल से होंठ भी जल्द ही गुलाबी होने लगते है।
(a) थोड़ी सी केसर की पत्तियाँ लेकर उन्हें महीन पीस लें, फिर थोड़ा सा मक्खन लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
(b) फिर इस पेस्ट को अपने होंठो पर अच्छी तरह से लगा लें।
(c) इस नुस्खे को रोजाना करने से होंठो की सुंदरता और रंग गुलाबी होने लगता है।
10 – शहद
शहद होंठो को मुलायम और सुंदर बनाने में बहुत सहायक होता है।
(a) सबसे पहले आधा चम्मच शहद और आधे चम्मच से कम नींबू का रस लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
(b) इस लेप को ऊँगली की सहायता अपने होंठो पर अच्छे से लगा लें, 20 से 25 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।
(c) इस नुस्खे को अपनाने से बहुत जल्द आपको लाभ देखने को मिलेगा।
11 – हल्दी
हल्दी में मौजूद गुण हमारे शरीर के बहुत सारे रोगो को दूर करने में सहायक होता है।
(a) थोड़ी सी हल्दी लेकर उसमे थोड़ा सा दूध डालकर पेस्ट बना लें।
(b) इस पेस्ट को अपने होंठो पर लगा लें, 10 से 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।
(c) हल्दी का इस्तेमाल करने आपके होंठ जल्द ही गुलाबी होने लगते है।
12 – संतरा
संतरे में मौजूद विटामिन सी और पोषक तत्व होंठो की रंगत को सुंदर बनाने में मदद करता है।
(a) एक ताजा संतरा लेकर उसे छील लें,फिर उसमे से एक फांक लेकर अपने होंठो पर हलके हाथ से रगड़े।
(b) 5 से 10 मिनट तक संतरे का रस लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से धो लें।
(c) नियमित रूप से संतरे का इस्तेमाल करने से होंठ बहुत जल्दी सुंदर हो जाते है।
13 – स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी होंठो को गुलाबी करने में काफी असरदायक होती है।
(a) 4 से 5 स्ट्रॉबेरी लेकर उन्हें महीन पीस लें, फिर उसमे थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर दोनों को अच्छे से मिला लें।
(b) इस पेस्ट को होंठो पर अच्छे से लगा लें, 20 से 25 मिनट बाद पानी से धो लें।
(c) इस नुस्खे को अपनाने से आपके होंठ जल्द ही गुलाबी होने लगेंगे।
14 – एलोवेरा
एलोवेरा हमारे शरीर और त्वचा के बहुत सारे रोगो को दूर में सहायक होता है, एलोवेरा होंठो के कालेपन को भी दूर करता है।
(a) थोड़ा सा ताजा गुद्दा लेकर अपने होंठो पर हलके हाथ से मालिश करते हुए लगा लें।
(b) 20 से 25 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें।
(c) एलोवेरा का इस्तेमाल करने से जल्द ही आपके होंठ मुलायम और सुंदर बन जाते है।