More

    चेहरे से फुंसियों के दाग हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

    Beauty Tips - ब्यूटी टिप्सचेहरे से फुंसियों के दाग हटाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

    अगर आपके चेहरे पर कील,मुहांसे और फुंसिया निकल जाए और फिर समाप्त हो जाए तो वो निशान छोड़ जाती है, जो धीरे धीरे और ज्यादा काले होने लगते है, जो चेहरे की सुंदरता को ख़राब कर देते है| चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है, जिनके इस्तेमाल से बहुत जल्द आपकी त्वचा बेदाग़ और सुंदर हो जाती है –

    1 – गुलाबजल

    गुलाबजल चेहरे को ठंडक प्रदान करने के साथ साथ चेहरे पर होने वाले दाग धब्बो को भी दूर करने में सहायक होता है|

    (a) थोड़ा सा गुलाबजल लेकर चेहरे और दाग धब्बो वाली त्वचा पर अच्छे से लगा लें, फिर उसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें, सूख जाने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें|

    (b) नियमित रूप से गुलाबजल का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपकी त्वचा बेदाग़ होने लगती है|

    2 – टमाटर का रस

    टमाटर में मौजूद विटामिन सी चेहरे की त्वचा को बेदाग और सुंदर बनाने में काफी सहायक होता है|

    (a) सबसे पहले एक टमाटर लेकर उसे अच्छी तरह से धो लें, फिर टमाटर का रस निकाल लें, रुई की सहायता से टमाटर का रस चेहरे और दाग धब्बो पर अच्छी तरह से लगा लें|

    (b) रस को चेहरे पर 20 से 30 मिनट लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर ताजे पानी से धो लें|

    (c) रोजाना टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से बहुत जल्द चेहरा बेदाग़ और सुंदर होने लगता है|

    3 – शहद

    शहद में मौजूद गुण त्वचा को नमी और दाग धब्बो रहित बनाने में काफी मददगार होता है|

    (a) 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस मिश्रण को चेहरे और दाग धब्बो पर अच्छी तरह से लगा लें|

    (b) मिश्रण को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर चेहरे को ताजे पानी से चेहरा धो लें|

    (c) रोजाना शहद का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा बहुत जल्द नर्म और सुंदर बन जाती है|

    4 – आलू का रस

    आलू में मौजूद तत्व चेहरे पर हो रहे फुंसियों के निशान को मिटाने में काफी असरदायक होता है|

    (a) सबसे पहले एक कच्चा आलू लेकर अच्छी तरह से धो लें, फिर आलू को काट कर महीन पीस कर उसका रस निकाल लें|

    (b) फिर उस रस को रुई की सहायता से चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट रस लगा रहने दें, फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें|

    (c) रोजाना आलू का रस चेहरे पर लगाने से चेहरा बहुत जल्द बेदाग और त्वचा की रंगत भी सुधरने लगती है|

    5 – हल्दी

    हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट गुण त्वचा पर हो रहे दाग धब्बो के निशान को मिटाकर चेहरे की त्वचा को सुंदर बनाने में काफी मददगार होती है।

    (a) 1 चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नींबू का रस लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें|

    (b) 20 से 30 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर ताजे पानी से चेहरे धो लें|

    (c) नियमित रूप से हल्दी का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द चेहरे पर पड़े निशान गायब होने लगते है|

    6 – बेकिंग सोडा

    बेकिंग सोडा त्वचा का PH स्तर संतुलित करने में काफी मददगार होता है, साथ ही साथ मृत कोशिकाओं को निकालता है और चेहरे को बेदाग़ बनता है|

    (a) सबसे पहले 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच पानी लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला कर पेस्ट बना लें|

    (b) फिर उस पेस्ट को चेहरे पर हलके हाथ से मालिश करते हुए लगा लें, फिर 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें, सूख जाने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें|

    7 – एलोवेरा

    एलोवेरा में मौजूद पोलिसैक्कराइड और गिबरेलिंस मौजूद होते है जो कि निशान मिटाने में मदद करते है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते है को नष्ट हो चुकी त्वचा की मरम्मत करते है।

    (a) सबसे पहले आपको एलोवेरा का एक पत्ता लेना है, फिर उसे अच्छे से धो कर छील लें, फिर उसका गुद्दा निकाल कर उसे महीन पीस कर पेस्ट बना लें|

    (b) फिर इस पेस्ट को चेहरे और दाग धब्बो पर हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें, 20 से 30 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें, फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें|

    (c) हफ्ते में 3 से 4 बार एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे दाग धब्बे बहुत जल्द खत्म होने लगते है|

    8 –  बेसन

    बेसन को त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है, चेहरे मुहांसे खत्म होने के बाद निशान रह जाते है, उन निशान को मिटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा असरदायक होता है|

    (a) सबसे पहले एक चम्मच बेसन और 2 चम्मच गुलाबजल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें,

    (b) फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और दाग धब्बो पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें, फिर चेहरा सूख जाने पर ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 3 से 4 बार बेसन का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे बहुत जल्द समाप्त होने लगते है|

    9 – संतरे के छिलके

    संतरे में मौजूद विटामिन्स चेहरे के दाग धब्बो के निशान को समाप्त करके चेहरे को बेदाग़ और सुंदर बनाने में काफी असरदायक होता है|

    (a) सबसे पहले 2 या 3 संतरो के छिलके लेकर उन्हें सूखा कर पीस लें, फिर इसमें से 1 चमच्च सूखा हुआ संतरे के छिलके का पॉउडर और आधा चमच्च शहद लेकर दोनों अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें|

    (b) इस पेस्ट को चेहरे पर और निशानों पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें|

    (c) हफ्ते में 3 से 4 बार संतरे का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपका चेहरा बेदाग़ और सुंदर होने लगता है|

    10 – मुल्तानी मिटटी

    प्राचीन समय से मुल्तानी मिटटी का उपयोग त्वचा की रंगत को सुधारने के काम आती है, इसके इस्तेमाल से चेहरे पर पड़े हुए दाग और धब्बो के निशान भी जल्द समाप्त हो जाते है|

    (a) थोड़ी सी मुल्तानी मिटटी लेकर उसे महीन पीस लें, फिर उस पीसी हुई मिटटी में 2 चम्मच मुल्तानी में थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लें|

    (b) फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें, फिर सुख जाने पर ताजे पानी से चेहरा धो लें|

    (c) हफ्ते में 3 से 4 बार मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपका चेहरा बेदाग़ हो जाएगा|

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles