चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आइब्रो भी काफी महत्वपूर्ण होती है, अगर आइब्रो के बाल सफ़ेद हो तो वो चेहरे की ख़ूबसूरती को कम करती है| कुछ लोग आइब्रो को काला करने के लिए बाजार से महंगे सामान जैसे डाई,जेल इत्यादि का इस्तेमाल करके बाल काले कर लेते है, लेकिन ऐसे बाल स्थायी रूप से काले नहीं होते है| कुछ लोग कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी आइब्रो के बाल काले कर लेते है, चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है, जिनके इस्तेमाल से आप आसानी बाल काले कर सकते है –
1 – एलोवेरा जेल
एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व हमारे शरीर के बालो को मजबूत और काला बनाने में बहुत मददगार होती है| आइब्रो पर एलोवेरा लगाने से बाल मजबूत और काले होने लगते है|
(a) सबसे पहले एक ताजा एलोवेरा का पत्ता लेकर उसमे से गुद्दा निकाल लें|
(b) निकले हुए गुद्दे को अपनी आइब्रो पर ऊँगली की सहायता से हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें, 25 से 35 मिनट बाद जब आइब्रो सूख जाए तब ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार एलोवेरा का उपयोग करने से आपकी आइब्रो बहुत जल्द काली होने लगती है|
2 – नींबू
नींबू में मौजूद गुण आइब्रो को काली करने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले एक नींबू लेकर उसको दो हिस्सों में काट लें, फिर एक नींबू लेकर उसे हल्के हाथो से धीरे धीरे मालिश करते हुए लगा लें|
(b) 30 से 40 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार नींबू का इस्तेमाल करने से आपको काफी जल्दी लाभ मिल जाएगा|
3 – कच्चा दूध
दूध में मौजूद प्रोटीन और न्यूट्रिशियंस भरपूर मात्रा में होने की वजह से ये आइब्रो को काला करने में काफी असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले थोड़ा सा कच्चा दूध लेकर रुई की मदद से अपनी आइब्रो पर लगा कर छोड़ दें|
(b) 15 से 20 मिनट तक बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 5 से 6 बार कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से आपकी आइब्रो के बाल बहुत जल्द काले होने लगते है|
4 – जैतून का तेल
जैतून के तेल में मौजूद विटामिन्स आइब्रो के बालो को काला और घना बनाने में काफी असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले एक चम्मच में थोड़ा सा जैतून का तेल लेकर रुई की मदद से आइब्रो पर लगा कर,कुछ देर के लिए हल्के हाथ से मालिश भी करें|
(b) 20 से 30 मिनट बाद आईब्रो को गुनगुने पानी से धो लें||
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार जैतून के तेल का इस्तेमाल करने से आपके आइब्रो के बाल बहुत जल्द काले होने लगते है|
5 – बादाम तेल
बादाम तेल में विटामिन्स ए,डी इत्यादि भरपूर मात्रा में पाए जाते है, इसीलिए बादाम का तेल बालो को भरपूर पोषण देता है और साथ ही साथ उन्हें काला भी बनाता है|
(a) रात को सोने से पहले थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर हल्के हाथो से मालिश करते हुए लगा लें|
(b) सुबह उठ कर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें|
(c) रोजाना बादाम का तेल आइब्रो पर लगाने से बहुत जल्द बाल काले और मजबूत होने लगते है|
6 – प्याज का रस
प्याज में मौजूद सल्फर और अन्य विटामिन्स बालो को झड़ने से रोकने में मदद करते है और नए बाल उगाने में भी असरदायक होता है| प्याज के रस का इस्तेमाल करने से बाल बहुत जल्द काले भी होने लगते है|
(a) सबसे पहले 1 लाल प्याज लें ले,फिर उसे छील कर महीन पीस लें, पीसने के बाद उसे छानकर प्याज का रस निकाल ले।
(b) रस को ऊँगली की सहायता से अपनी आइब्रो पर लगा कर 40 से 50 मिनट के लिए लगा छोड़ दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 4 से 5 बार प्याज का रस अपनी आइब्रो पर लगाने से बाल बहुत जल्दी काले होने लगते है|
7 – अंडे की पीली जर्दी
अंडे की पीली जर्दी का इस्तेमाल करने आइब्रो बहुत जल्द काली और घनी होने लगती है|
(a) सबसे पहले अंडे की पीली जर्दी को लेकर उसे अच्छी तरह से फेंट लें|
(b) फेंटी हुई जर्दी को ऊँगली की मदद से आइब्रो पर अच्छी तरह से लगा लें, फिर 30 से 40 मिनट बाद हल्के गुने पानी से धो लें, कुछ देर बाद फेसवाश से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाने से आपके आइब्रो के बाल काले और मजबूत हो जाते है|
8 – मेथी
मेथी में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है,जो बालो को मजबूती और काले बनाने में काफी असरदायक होती है|
(a) 3 से 4 चम्मच मेथी के दाने लेकर उन्हें 6 से 7 घंटे के लिए भिगो कर रख दें, फिर भीगे हुए मेथी के दानो को निकालकर उन्हें बारीक पीस लें,पीसे हुए मेथी के दानो में कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिला लें|
(b) पेस्ट को अपनी आइब्रो पर अच्छी तरह से लगा लें, 30 से 40 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से आपकी आइब्रो के बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगते है|
9 – अरंडी का तेल
अरंडी के तेल में मौजूद प्रोटीन, फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स आइब्रो को काला करने में काफी असरदायक होते है|
(a) सबसे पहले एक चम्मच में अरंडी का तेल लेकर आइब्रो पर हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें|
(b) 30 से 40 मिनट बाद आइब्रो को गुनगुने पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार इस नुस्खे को अपनाने से आइब्रो के बाल बहुत जल्द काले होने लगते है|
10 – नारियल तेल
अगर आप अपनी आईब्रो को काला और घना बनाना चाहते है तो नारियल के तेल का इस्तेमाल करे| नारियल के तेल में मौजूद विटामिन ई, आयरन और पोषक तत्व आइब्रो के बालो को काला करने में बहुत असरदायक होता है| |
(a) थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर हल्के हाथ से मालिश करते हुए अपनी आइब्रो पर लगा लें|
(b) 2 से 3 घंटे तक लगा रहने दें, बाद में गुनगुने पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से आइब्रो के बाल बहुत जल्द काले होने लगते है|