More

    गले में छाले सूजन और दर्द का इलाज 10 आसान घरेलू उपाय

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेगले में छाले सूजन और दर्द का इलाज 10 आसान घरेलू उपाय

    गले में छाले सूजन और दर्द का इलाज और उपचार इन हिंदी: गले में खराश, जलन, खांसी, गला पकना, दर्द और मुंह में छालों की समस्या होना आजकल आम है जो किसी भी उम्र में हो सकती है। ये रोग ज्यादातर तले और मसालेदार खाने से होते है। कुछ बच्चों और बड़ों को tonsil के कारण छाले और गले के अंदर सूजन हो जाती है जिस कारण गले में चुभन और दर्द होने लगता है।

    गले में छाले सूजन और दर्द का इलाज

    टॉन्सिल के रोग में पानी पीने में भी परेशानी होती है और यहां तक की थूक निगलने में दर्द होना भी आम है। गले में छाले होने पर या सूजन और दर्द का इलाज आप आसानी से घरेलू उपाय अपनाकर भी कर सकते है, हमारे द्वारा बताए जा रहे नुस्खों को अपनाएं और गले की परेशानी से मुक्ति पाएं|

    गले के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं

    गले में संक्रमण होना एक आम बीमारी है। मौसम के बदलाव के कारण बराबर लोगों को सर्दी, जुकाम एवं गले में दर्द या संक्रमण हो जाता है। बदलते मौसम में उचित देखभाल न करने पर व्यक्ति आसानी से इन रोगों की चपेट में आ जाता है| गले में छाले होना आपको किसी प्रकार की बीमारी और एलर्जी की ओर इशारा करता है । यह एलर्जी ज्यादा मिर्ची वाला भोजन करने साथ ही एसिडिटी की परेशानी , आंत का साफ ना होने और पेट की खराबी की और इशारा करता है ।

    गले में तेज़ दर्द रहना , कुछ भी खाने पीने में कठिनाई महसूस होना , गले से खून आना , ब्रश करते समय खून आना , उल्टी की परेशानी , मुंह में से बदबू आना , गले में हल्की सूजन बनी रहना ,ये सभी गले में सूजन के लक्षण हो सकते हैं। गले में इन्फेक्शन के कई लक्षण हैं, जैसे गले में दर्द, गर्दन में सूजन और कई बार कान के नीचे तक दर्द होना शामिल है। इस इंफेक्शन के कारण बुखार, मसल्स पेन, सर दर्द और आंखों से पानी तक आने लगता है।

    कुछ लोग गले की सूजन व छाले की दवा लेते है पर आप बिना मेडिसिन घरेलू नुस्खे से गले में छाले सूजन और दर्द के उपाय कर सकते है। आइये जाने gale me chale ka ilaj aur gharelu upay in hindi.

    गले में छाले ,सूजन और दर्द का कारण – Causes of Throat Blisters

    • तेज मसाले वाले भोजन का अधिक सेवन करना।
    • कब्ज के रोग में भी गले में छाले हो जाते है।
    • किसी तरह के बैक्टीरिया और वायरस की वजह से गले में infection होना।
    • गले में टॉन्सिल होने पर छाले और सूजन की समस्या आती है।

    गले में छाले सूजन और दर्द के लक्षण – Symptoms

    • छालों की समस्या होने पर गले के अंदर छोटी छोटी और सफ़ेद फुंसियां निकल आती है। कुछ समय के बाद ये फुंसियां लाल हो जाती है जिनमें दर्द और जलन होती है और गले में खाना अटकना व चुभन जैसी परेशानी होती है।

    गले के छाले मिटाने के घरेलू उपाय

    गले के रोग होने पर सब से बड़ी परेशानी ये होती है की रोगी को कुछ को कुछ भी खाने पिने में तकलीफ होती है और समस्या गंभीर हो तो थूक निगलने में भी दर्द होता है। आइये जाने बिना दवा के देसी घरेलू नुस्खे से गले में छाले का उपचार कैसे करे, gale ke chale ka ilaj in hindi.

    1. गाजर के रस में शहद 2 चम्मच या फिर 1/2 चम्मच अदरक का रस मिलाकर पीने से छालों की समस्या में राहत मिलने लगती है। हर रोज गाजर का रस पीने से गले के छाले नहीं होते।
    2. गले में छाले सूजन और दर्द का इलाज में सिंघाड़े भी काफी उपयोगी है। इसमें आयोडीन अधिक मात्रा में होता है। इसे खाने से throat blisters काफी आराम मिलता है।
    3. टॉन्सिल के कारण गले में छाले और सूजन आ रही है तो सोंठ को गरम पानी में मिला कर पिए। इस उपाय से टॉन्सिल के दर्द और बालों में जल्दी आराम मिलेगा।
    4. पका हुआ केला और मिश्री दही में दाल कर अच्छे से मिला ले। इस मिश्रण को ठंडा कर के खाये, ये गले में छाले की दवा की तरह काम करता है।
    5. गले में छाले सूजन और दर्द का उपचार के लिए फिटकरी को पानी में घोल कर इस पानी से गले के गरारे करे, पानी हल्का गरम होना चाहिए ताकि जल्दी असर हो। फिटकरी छालों को बढ़ने से रोकेगी और सूजन को कम करेगी। ये home remedies करने के बाद शहतूत का रस पिए। गले के छाले ठीक करने में शहतूत एक प्रकार की प्राकृतिक दवाई है।
    6. मुंह जीभ और होठों पर छाले का घरेलू उपचार में हल्दी रामबाण दवा है। इसका प्रयोग बहुत से रोगों को ठीक करने में किया जाता  है। गरम पानी में 1 चम्मच हल्दी डाल कर 15 से 20 बार कुल्ला करने से मुंह के छालों से राहत मिलने लगेगी।
    7. तुलसी के पत्ते भी mouth ulcers ठीक करने में  काफी फायदेमंद है। तुलसी 3 से 4 पत्ते पीसकर उसका रस छालों पर लगाए।
    8. कब्ज या पेट के किसी रोग के कारण अगर मुंह और गले में छाले हुए है तो पहले कब्ज़ दूर करने के gharelu upay करे ताकि बार बार छाले की परेशानी से बचा जा सके।
    9. गले में छाले सूजन और दर्द के उपाय बाबा रामदेव के अनुसार हल्दी गले के रोग दूर करने में भी मददगार है। गले की सूजन, दर्द और टॉन्सिल का सरल उपचार है हल्दी। 1/2 चम्मच गोली पाउडर के साथ 1 चम्मच हल्दी एक गिलास गरम दूध में मिला कर सोने से पहले पिए।
    10. गन्ने का रस थोड़ा गरम करके इसमें दूध मिला कर पिए। इस उपाय को करने से जल्दी ही छाले ठीक हो जाते है।

    गले में सूजन का उपचार – Gale Me Sujan in Hindi

    1. गले में छाले सूजन और दर्द या गला पकना जैसी समस्या के उपचार के लिए 2 ग्राम फूली हुई फिटकरी 250 ग्राम पानी में डाले और दिन में 2 से 3 बार गरारे करें। इस उपाय से गले की सूजन और pain में आराम मिलेगा।
    2. फिटकरी न मिलने पर 1/2 चम्मच सेंधा नमक 1 गिलास गरम पानी में डालें और इसे गरारे करे।
    3. गले में छाले सूजन और दर्द का इलाज में 10 ग्राम अजवाइन आधा लीटर पानी में 10 से 15 मिनट तक उबले और छान कर काढ़ा बनाये। इसमें थोड़ा नमक डाल कर दिन में दो बार गरारे करे तुरंत आराम मिलने लगेगा।
    4. गले में छाले सूजन और दर्द के कारण अगर कफ निकलता हो तो अजवायन 2 ग्राम ले और इसे चबा कर गरम पानी पी ले। इससे कफ कम होने लगेगी।
    5. गरम पानी से सिकाई करने से भी गले की swelling कम होने लगती है।
    6. निगलने में दर्द होने पर मिश्री और सूखा धनिया एक समान मात्रा में ले और इस मिश्रण का 1 चम्मच दिन में दो बार चबाये। इस उपाय से मुंह के छाले ठीक करने में भी मदद मिलेगी।

    गले के छाले होने पर क्या न खाएं – परहेज

    दोस्तों गले में छाले सूजन और दर्द का इलाज और उपाय, Gale Me Chale Ka ilaj Gharelu Upay in Hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आप के पास गले की सूजन टॉन्सिल व छालों का उपचार के घरेलू नुस्खे और थूक निगलने में दर्द होना देसी की दवा है तो हमारे साथ साझा करे।

    Recent Articles

    17 COMMENTS

    1. मुझे गले में सूजन के साथ साथ खराश भी है कृपया कोई रामबाण उपाय बताए.

    2. मेरे गले में छाले है कृपया मुझे इसका रामबाण उपाय बताएं कुछ खाती हूं तो दर्द से और चुभता है.

    3. Mera gale pe dard 4 mahine me 2 bar ho chuka hai jab bhi gale ka dard hota hai muh ho0t me ghav matlab lips ke chale pak jata hai aisa kyu sath hi gale me bahut dard hota hai pani bhi andar mushkil se jata hai plz batana.

    4. Main to pareshan ho gya hu in chalo se sir kabhi thik hote hi nhi koi upay btao ki ye jldi se thik ho jaye medicine le le ke bhi thak gya hu.

    5. Mere tonsil me niche chala hua hai 5 din ho gya sahi nhi ho raha hai bahut dard ho rha hai gram pani me namak daal ke garare karta hu aaram hota hai fir thodi der bad dard chalu ho jata hai koi acha upay bataiye.

      • गले में छाले का इलाज के घरेलू नुस्खे और उपाय ऊपर लेख में बताये गए है.

    6. हमारे गले में 1 साल से छाले व दिदोरा जैसा दिखता है उसमें कोई दर्द नहीं है बस थूक निगलने में रगड़ता है हमने हर प्रकार के डॉ को दिखाया अभी भी सही नहीं हुआ है कोई उचित उपाय.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles