होंठ गुलाबी करने के उपाय इन हिंदी: काले होंठ आपके चेहरे की सुंदरता को ख़राब क्र सकते है,इसीलिए हमारे वारा बताए जा रहे कुछ आसान उपाय और तरीको को अपनाएं और कुछ ही समय गुलाबी होंठ पाएं| काले होंठ चेहरे की सुन्दरता को फीका कर देते है। लड़कियां अपने होठों का कालापन दूर करने के उपाए के लिए लिपस्टिक का सहारा ले लेती है पर लड़के अपने काले होठों को गुलाबी कैसे करे।
पर्यावरण प्रदूषण और निर्जलीकरण जैसी स्थितियों के परिणामस्वरूप सूखे,जकड़े हुए और रंजित होंठ होते हैं। अगर आपने हमेशा सोचा है कि ऐसा क्यों होता है, तो यहां आपका जवाब है- होठों की त्वचा सबसे पतली और सबसे संवेदनशील होती है।आपको अपने होंठों को अपने दैनिक त्वचा देखभाल व्यवस्था का हिस्सा बनाना होगा।यहां तक कि अगर आपके होंठ समय के साथ काले और सुस्त हो गए हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। स्वस्थ गुलाबी होंठ प्राप्त करना पूरी तरह से संभव है।
काले होंठ आपको स्वयं को जागरूक महसूस करवा सकते हैं और चिंता का कारण भी हो सकते हैं। होठों की त्वचा आपकी सामान्य त्वचा से बहुत अलग होती है। ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जिन्हें आप अपने होंठों को स्थायी रूप से गुलाबी बनाने के लिए कर सकते हैं। अपने आहार में कुछ खाद्य पदार्थ और तेजी से गुलाबी होंठ प्राप्त करने के लिए कुछ त्वचा देखभाल अनुष्ठानों का पालन करें।
सर्दी का मौसम हो या गर्मी का, मौसम में आये बदलाव के कारण अक्सर होंठ फट जाते है। वैसे तो लिपस्टिक से होठों को सुन्दर दिखा सकते है पर इसके ज़्यादा प्रयोग से होठों की प्राकृतिक खूबसूरती खत्म होने लगती है। होठों का फटना रोकने व खूबसूरत गुलाबी होठ के लिए उपचार के बाद भी अगर आपको फायदा नहीं मिल रहा तो यहां बताये कारगर नुस्खे पढ़े इनसे होठों की सुन्दरता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कुछ लोग होठों की लाली वापिस लाने के लिए लिप बाम और ब्यूटी क्रीम का प्रयोग भी करते है पर हम होठों का कालापन दूर करने के उपाय और घरेलु नुस्खे अपना कर आसान तरीके से घर पर ही इसका इलाज कर सकते है। आज इस लेख में हम जानेंगे होठों का कालापन कैसे दूर करें, homemade gharelu nuskhe for pink lips in hindi.
होंठ काले होने के कारण : Causes
- चाय कॉफी का सेवन अधिक करना।
- धूम्रपान अधिक करना और तम्बाकू खाना।
- लम्बे समय तक तेज धूप में घूमने से भी होंठ काले हो जाते है।
- बाजार में मिलने वाले कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट से भी black lips हो जाते है।
होठों का कालापन दूर करने के उपाय और तरीके
Hoto ka Kalapan Dur Karne ke Upay in Hindi
- दूध की मलाई होठों को मुलायम और लाल बनाने का प्राकृतिक तरीका है। थोड़ी सी मलाई में 1 चुटकी हल्दी मिलाकर हल्के हाथों से होठों की मालिश करें। इस घरेलू नुस्खे को कुछ दिन निरंतर करने से lips pink होने के साथ साथ होठों का सूखना भी दूर होता है।
- गुलाबी होंठ के उपाय करने के लिए गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां काफ़ी कारगर है। गुलाब की पंखुड़ियां पीस कर इसमें थोड़ी ग्लिसरीन मिलाये और पेस्ट त्यार कर ले। इस पेस्ट को हर रोज रात को सोने से पहले होठों पर लगाए व सुबह को धोए।
- होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय में कच्चा दूध रामबाण उपचार है। केसर पीसकर कच्चे दूध में मिलाएं और अपने लिप्स की हल्की हल्की मालिश करें। इस उपाय से होंठ मुलायम और सुंदर होने लगेंगे।
- संतरा अपने होठों पर मले। संतरे का रस से black dark lips को मुलायम व सुंदर दिखने लगते है।
- पिंक लिप्स पाने के लिए आनर का रस भी प्रयोग कर सकते है। काले होठ सुन्दर बनाने के लिए थोड़ा गाजर का रस आनर के रस में मिलाकर होठों पर लगाए। इस उपाय से होंठ मुलायम भी होते है।
- चुकंदर खाने या फिर जूस पीने से शरीर में खून की कमी पूरी होती है इसके इलावा चुकंदर होठों को गुलाबी करने में भी अचूक है। गुलाबी होंठ के उपाए में चुकंदर काट कर इसे होठों पर मलने से लाली बढ़ती है।
- होठों का कालापन दूर करने के उपाए में जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) लगाने से लिप्स खूबसूरत होते है। होठों पर ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे लगा कर मालिश करें।
- शहद से अपने होठों की दिन में 2 बार मसाज करे। कुछ ही दिनों में इस देसी नुस्खे से होठ soft और गुलाबी होने लगेंगे। थोड़ा सा गुलाब जल शहद में मिला कर लगाने से होठों की लाली फिर से वापिस आने लगती है।
- होठों का कालापन कैसे दूर करें: नारियल पानी, खीरे का रस व नींबू का रस मिलाकर इसे होठों पर लगाने से भी होंठ गुलाबी होते है।
- काले होठों का इलाज में नींबू भी फायदेमंद है। नींबू के रस को दिन में 2 बार अपने होठों पर लगाए। इसके इलावा ग्लिसरीन, शहद और थोड़ा नींबू का रस मिला कर इसका पेस्ट सोने से पहले रात को lips पर लगाए। लगातार कुछ दिन इस होममेड नुस्खे को करने से होठों के कालेपन को दूर करने में मदद मिलेगी।
होठों को गुलाबी करने का तरीका : Lips Ko Pink Karne Ke Tips
- अगर होंठों पर बार बार पपड़ी जम जाती है तो रात को सोते समय बादाम का तेल होठों पर मले।
- होंठ फटने से बचाने के लिए सोने से पहले रात को सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके नाभि पर लगाएं।
- काले होंठ गुलाबी कैसे करे में केसर दही के मक्खन में मिलाकर लिप्स पर मलने से होंठ गुलाबी बनने लगेंगे।
- लम्बे समय के लिए लिप बाम का प्रयोग अच्छा नहीं। इसलिए विटामिन इ युक्त बाम या ग्लिसरीन का प्रयोग करें।
- अगर होंठ ज्यादातर रूखे ही रहते हैं तो चुटकी भर हल्दी थोड़ी सी मलाई में मिलाकर होठों की मालिश करें।
होठों की देखभाल कैसे करे : Homemade Lip Care Tips in Hindi
- धूम्रपान और गुटखा तम्बाकू के सेवन से दूर रहे। इससे होंठ जल्दी काले होते है।
- होठों का फटना, सूखना और रूखापन जैसी समस्या होने पर उन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए व तुरंत उपाय करने चाहिए।
- घरेलू उपाय के अलावा आप मेकअप से भी beautiful lips दिखा सकते है। कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स कई बार नुकसान कर जाते है। इसलिए अगर आपकी स्किन संवेदनशील है तो हर्बल प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करे।
- पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं इससे होठों की नमी बनी रहेगी और होंठ मुलायम रहेंगे।
- लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लिप बाम लगाए। इससे होठों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा।
- ज्यादा चाय कॉफ़ी पिने से भी होठों की खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है।
- अच्छी किस्म की लिपस्टिक ही प्रयोग करें और कभी किसी दूसरे की लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए।
- दादी माँ के घरेलु नुस्खे
- घर पर मेकअप करने का सही तरीका
दोस्तों होठों का कालापन दूर करने के उपाए और तरीके, Hoto ka Kalapan Dur Karne ke Upay in Hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास होठों का कालापन दूर करने का तरीका, घरेलू उपाय नुस्खे या होंठ गुलाबी कैसे करे देसी इलाज है तो हमारे साथ साझा करे।
Mere ligament me bhut dino se pain hai koi upay batao.
mere hotho ki skin bar moti hokar chod daiti hai aati hai aur chali jati hai kya kare kuch samjh me nahi aa raha hai bhut dawa karaya par kuch asar nahi ho raha hai please sir kuch nuskhe bataiye.
Mera muh kala hai.
gora hone ka ramban upay batao.
Mara hoth bahut black hai mujhe btao koi acha sa nuksha main black hoth se bhut parshan hu.
होठों का कालापन दूर करने व काले होंठ गुलाबी करने के घरेलू उपाय और नुस्खे ऊपर लेख में पढ़े.
Hotho ke dono kono par halka black hai ise thik karne ka upay btaiye.
Mene kale lips ko thik karne ke liye kai upay kar liye hai but kuch effect nhi hua.
Mera bhi hoth kala hai main bhi pareshan rahta hu baar baar sukh jata hai kya kare bata dijiye.
काले होंठ गुलाबी करने के उपाय ऊपर लेख में बताये गए है आप इन्हें पढ़े.
Sahi tarika batao.