More

    खून की कमी के लक्षण उपाय और खून बढ़ाने के लिए क्या खाएं

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेखून की कमी के लक्षण उपाय और खून बढ़ाने के लिए क्या खाएं

    खून की कमी के लक्षण कारण उपाय और खून बढ़ाने के लिए क्या खाएं इन हिंदी: आज की भागदौड़ भरी इस जीवनशैली में खाने पीने का तरीका ऐसा हो गया है की हमारे शरीर को जरुरी पोषण नहीं मिल पाता जिस कारण हम खून की कमी और अन्य कई रोगों से पीड़ित रहते है। आयरन की कमी होने से शरीर में ब्लड की कमी होने लगते है जिसे एनीमिया भी कहते है।

    खून की कमी के लक्षण उपाय

    खून हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण होता है, और खून की कमी एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या है जिसमें शरीर में रक्तांचलों में कुछ समस्या होती है। खून की कमी के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह गंभीर समस्याओं की और संकेत कर सकता है। इस लेख में हम खून की कमी के लक्षण, उपाय और खून बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

    आपको बता दें कि जैसे ही शरीर में खून यानी ब्लड का स्तर सामान्य से कम हो जाता है तो शरीर इसके लक्षण बताने लगता है। यदि उनकी पहचान करके आप समय पर उनका उपचार करना शुरू कर देते हैं तो रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। देश के ज़्यादातर लोग स्वादिष्ट खाने को तवज्जो देते हैं जिसमे स्वाद तो बहुत होता है लेकिन इसमें पौष्टिक तत्व बहुत काम मात्रा में होता है जिसकी वजह से अच्छा खाना होते हुए भी ये सेहत में कोई सुधार नहीं लता।

    शरीर में हीमोग्लोबिन खून को उसका लाल रंग प्रदान करता है और साथ ही सभी अंगों तक ऑक्सीजन भी पहुंचता है। अगर हीमोग्लोबिन कम हो जाए तो शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह सही से नहीं होता जिस कारण शरीर की कार्य क्षमता कमजोर होने लगती है। महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ये समस्या ज्यादा होती है। कुछ लोग शरीर में खून बढ़ाने की दवा सिरप और टेबलेट का सेवन करते है पर कोई भी मेडिसिन लेने से पहले खून की कमी से होने वाले रोग के लक्षणों का पता होना चाहिए। आइये जाने khoon ki kami ke lakshan aur hemoglobin badhane ke liye kya khana chahiye in hindi.

    लाभ उपाय
    हेमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में सहायता संतुलित आहार
    हेमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने का संकेत पालक, बीटरूट, लाल मीट आदि का सेवन
    हेमोग्लोबिन बढ़ाने में मददगार विटामिन सुप्लीमेंट्स
    हेमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने में सहायता पौष्टिक तत्वों से भरपूर आहार
    हेमोग्लोबिन की निर्माण क्षमता को बढ़ाने में सहायता नियमित व्यायाम
    हेमोग्लोबिन के निर्माण में सहायता प्रतिदिन पानी का पर्याप्त सेवन
    हेमोग्लोबिन के स्तर को कम न करें तंबाकू और शराब का नियमित सेवन से बचें

    हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए

    अगर दैनिक दिनचर्या में किये जाने वाले काम से आप जल्दी थक जाते है और सांस फूलने लगती है तो ये खून की कमी के संकेत हो सकते है।

    1. महिलाओं में हीमोग्लोबिन 12.0 से 15.5 ग्राम/डीएल तक होता है।
    2. पुरुषों में इसकी मात्रा 13.5 से 17.5 तक होती है।
    3. प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला में 11 से 12 के बीच हीमोग्लोबिन होता है।

    खून की कमी के लक्षण और कारण

    1. खून की कमी होने के कारण आँखों की समस्या होने लगती है जैसे की दूर का नहीं दिखना, आँखों की रोशनी कमजोर होना और नींद नहीं आना।
    2. थोड़ा चलने पर ही सांस फूल जाना व सीने में दर्द होना।
    3. नाखून और होठों का रंग बदलना और त्वचा पर पीलापन आना खून की कमी के लक्षण में एक है।
    4. अगर आपको थोड़ा बहुत काम करने पर ही थकान हो जाती है और किसी काम में भी आप ध्यान नहीं लगा पाते है तो ब्लड टेस्ट जरूर करवाए।
    5. हीमोग्लोबिन से फेस पर रंगत आती है। इसकी कमी होने से चेहरा फीका पड़ जाता है और पीला भी दिखने लगता है।
    6. शरीर के सभी अंगो तक सही मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम hemoglobin करता है। अगर इसकी कमी हो जाये तो ऑक्सीजन दिल तक ठीक से नहीं पहुंच पाती जिस कारण सांस जल्दी फूलने लगती है और दिल की धड़कने भी तेज होने लगती है।
    7. प्रेगनेंसी के समय भी महिला के शरीर में खून की कमी हो जाती है। प्रेग्नेंट महिला को खून बढ़ाने की दवा के सेवन की बजाए हरी सब्जियों और फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए।
    8. दिमाग तक भी ऑक्सीजन का सही मात्रा में पहुंचना जरूरी होता है। ऐसे में अगर बॉडी में हीमोग्लोबिन कम हो जाए तो सिर में भारीपन और दर्द रहने लगता है जो दवा लेने से भी दूर नहीं होता।
    9. पीरियड्स के दौरान महिलाओं को काफी ब्लड आता है जिस कारण ब्लड की कमी हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए पीरियड के समय हरी सब्जियां, दालें और फ्रूट्स ज्यादा खाना चाहिए।
    10. खून की कमी होने के कारण क्या है, फोलिक एसिड की कमी, विटामिन बी12 की कमी, आयरन की कमी, किसी घाव से ब्लीडिंग ज्यादा हो जाना, खाने में पोषक तत्वों की कमी और धूम्रपान अधिक करना।

    खून बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए

    • अपने आहार में ऐसी चीजें शामिल करें जिनमें आयरन भरपूर हो। इसके साथ साथ खाने में विटामिन सी वाले फूड और फ्रूट्स खाये।
    • भोजन में विटामिन बी9 और बी12 का सेवन भी बढ़ाये। हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने के लिए विटामिन वाली टेबलेट का प्रयोग भी किया जाता है।
    • आयरन की कमी पूरी करने के लिए सिरप और आयरन की टेबलेट का सेवन भी कर सकते है।
    • ब्लड की कमी को दूर करने के लिए प्रतिदिन 1 गिलास गाजर जूस पीना चाहिए। गाजर के जूस से शरीर स्वस्थ रहता है और आयरन की कमी भी दूर होती है।
    • चकुंदर का रस शरीर में खून बढ़ाता है और खून साफ भी करता है। आयरन के साथ साथ इसमें फाइबर, पोटासियम, विटामिन, सल्फर और कैल्शियम भी भरपूर होता है।
    • ड्राई फ्रूट शरीर में आयरन की कमी पूरी करते है। जिन लोगों के शरीर में खून की कमी होती है उन्हें ड्राई फ्रूट का सेवन भी करना चाहिए।
    • Khoon badhane wale fruits में अनार सबसे उपयोगी फल है। अनार शरीर में खून की कमी को तेजी से पूरा करता है।
    • रोजाना 2 टमाटर काट कर उस पर सेंधा नमक और काली मिर्च छिड़क कर खाये। इस उपाय से शरीर मे खून जल्दी बनता है।
    • अमरूद के सेवन से बॉडी में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती। अमरुद के इलावा फलों में आंवला, जामुन, अंजीर, सेब और पपीता भी शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाता है।
    • खून की कमी को दूर करने के लिए बथुआ, मेथी और पालक की सब्जी का सेवन अधिक करें।
    • खजूर में आयरन और विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है जो शरीर में खून कम नहीं होने देता।

    हेमोग्लोबिन बढ़ाने के 10 घरेलू उपाय

    घरेलू उपाय लाभ
    लाल पलकों का रस पीना हेमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है
    खजूर खाना हेमोग्लोबिन को बढ़ावा मिलता है
    सेब खाना हेमोग्लोबिन की उत्पत्ति बढ़ती है
    लौंग का तेल मालिश करना हेमोग्लोबिन संख्या में वृद्धि होती है
    सब्जियों में पालक शामिल करना हेमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है
    ताजे अंगूर खाना हेमोग्लोबिन की बढ़ोतरी होती है
    गाजर का रस पीना हेमोग्लोबिन को बढ़ावा मिलता है
    बीटरूट खाना हेमोग्लोबिन की संख्या बढ़ाता है
    ताजी नारियल पानी पीना हेमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करता है
    मूली खाना हेमोग्लोबिन संख्या को बढ़ावा मिलता है

    खून की कमी के कारण

    खून की कमी के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:

    1. आहार की कमी: सही मात्रा में पोषक तत्वों का सेवन न करना खून की कमी का कारण बन सकता है। इसलिए, पोषक तत्वों से भरपूर आहार खाना जरूरी है।
    2. अल्कोहल और तंबाकू का सेवन: अधिक मात्रा में अल्कोहल और तंबाकू का सेवन खून की कमी के लिए जिम्मेदार हो सकता है। इनका सेवन करने से खून का निर्माण होने वाले कार्य कम हो सकते हैं।
    3. विटामिन और खनिजों की कमी: विटामिन B12, फोलिक एसिड, और आयरन की कमी खून की कमी के लिए जिम्मेदार हो सकती है।
    4. गर्भावस्था: महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान खून की कमी हो सकती है। इसलिए, गर्भवती महिलाओं को आवश्यक पोषक तत्वों की मात्रा पर ध्यान देना चाहिए।
    5. अन्य कारण: खून की कमी का कारण अन्य बीमारियों जैसे कि कैंसर, अस्थमा, किडनी समस्या, अपरिचित ग्रंथि, या थायराइड समस्या भी हो सकते हैं।

    खून की कमी से क्या होता है

    खून की कमी एक आम स्वास्थ्य समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। यदि आपको खून की कमी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो इसे समय रहते ठीक करने के लिए चिकित्सक से संपर्क करें। सही आहार, उपचार, और स्वस्थ जीवनशैली के साथ, आप खून की कमी से निजात पा सकते हैं और अपनी सेहत को स्वस्थ रख सकते हैं।

    दोस्तों खून की कमी के लक्षण और उपाय, Khoon ki kami ke lakshan upay in hindi का ये लेख कैसा लगा बताये और अगर आपके पास हीमोग्लोबिन की कमी पूरा करने के लिए क्या खाएं से जुड़े तरीके है तो हमारे साथ साझा करे।

    खून की कमी के लक्षण क्या हैं?

    खून की कमी के लक्षणों में पालोर पालर, थकान, श्वासन कठिनाई, चक्कर आना, खांसी और सांस लेने में परेशानी, चक्कर आने का अहसास, हृदय धड़कन में अनियमितता, शरीर में अजीबोगरीब खटखटाहट का अहसास, भूख की कमी, मानसिक तनाव और चिढ़चिढ़ापन, अनियमित माहवारी सामग्री, और नकसीर का अधिक बहना शामिल हो सकते हैं।

    खून की कमी के उपाय क्या हैं?

    खून की कमी को दूर करने के लिए सही आहार, विटामिन और खनिजों की दवाएं, योग और व्यायाम, और नियमित दवाएं लेना उपयोगी हो सकता है।

    खून बढ़ाने के लिए कौन से आहार सेवन करने चाहिए?

    खून बढ़ाने के लिए सफेद अंडे, लाल मांस, पालक, टमाटर, अंजीर, खजूर, अखरोट, बीटरूट, और शतावरी जैसे आहार सेवन करने चाहिए।

    क्या खून की कमी गंभीर होती है?

    खून की कमी गंभीर स्थिति हो सकती है, और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। समय रहते उपचार कराने से यह स्थिति सुधार सकती है।

    क्या खून की कमी को घरेलू उपाय से ठीक किया जा सकता है?

    गंभीर खून की कमी के मामलों में चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है। आप चिकित्सक द्वारा सिफारिशित घरेलू उपायों का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन विशेषज्ञ की देखरेख में ही।

    Recent Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles