Home Remedies - घरेलू नुस्खे
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान बहुत सारी बीमारियो से ग्रस्त हो रहा है| जिनसे तुरंत छुटकारा पाने के लिए वो एलोपैथिक दवाइयो का सेवन कर लेता है| लेकिन एलोपैथिक दवाइयो के दुष्प्रभाव की वजह से अब अधिकतर लोग घरेलू नुस्खों को ज्यादा पसंद करने लगे है| घरेलू नुस्खों का सबसे बड़ा फायदा यह है की इनका कोई शरीर पर किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं होता है और यह बिमारी को जड़ से खत्म करने में भी काफी सफल होते है| घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री आपको आसानी से घर में मिल जाती है और अगर कोई सामान या सामग्री घर में उपलब्ध नहीं होती है तो वो आपको आसानी से बाजार से प्राप्त हो जाती है| देसी नुस्खे एलोपैथिक इलाज की तुलना में काफी सस्ते भी होते है,जिसकी वजह से कोई भी इंसान इन्हे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है| भारत में पुराने समय से जड़ी बूटियो से इलाज होता आया है,जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है| बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो समझते है की देसी नुस्खों से केवल छोटी मोटी परेशानी या बिमारी जैसे सिर में दर्द होना, सर्दी जुखाम, बुखार इत्यादि में ही असरदायक होते है जबकि घरेलू नुस्खों से आप आँखों का धुंधलापन, शुगर, थायरॉइड, कैंसर इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियो से भी आसानी से निजात पा सकते है|