अक्सर जब आपकी त्वचा का कुछ भाग धूप के सम्पर्क में ज्यादा रहता है तो उसका रंग आपकी त्वचा के सामान्य रंग से अलग होने लगता है,जिसे हम असमान त्वचा कहते है| असमान रंगत वाली त्वचा आपकी ख़ूबसूरती को बिगाड़ देती है| चलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है,जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा की रंगत एकसमान बना सकते है –
1 – टमाटर
टमाटर में मौजूद विटामिन सी और अन्य गुण त्वचा की रंगत को सामान और सुंदर बनाने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले एक पका हुआ टमाटर लेकर उसे अच्छी तरह से धो लें, फिर उसे काट कर अच्छी तरह से महीन पीस कर पेस्ट बना लें|
(b) फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगा लें, फिर 20 से 30 मिनट पेस्ट चेहरे पर लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 4 से 5 बार टमाटर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा बहुत सुंदर और एकसमान हो जति है|
2 – बादाम का तेल
बादाम हमारे शरीर के साथ साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है,बादाम तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग साफ़ और एकसमान होता है|
(a) रात को सोने से पहले थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर अपने चेहरे पर और जिस जगह की त्वचा असमान रंग की हो वहाँ पर हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें|
(b) रात भर लगा रहने दे, फिर सुबह उठ कर ताजे पानी से धो लें|
(c) रोजाना बादाम का तेल लगाने से त्वचा का रंग बहुत जल्द एकसमान होने लगता है|
3 – अंडा
अंडे में मौजूद विटामिन्स त्वचा की रंगत को एकसमान और निखारने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले एक कच्चा अंडा लेकर उसे फोड़ लें, फिर उसमे से पीली जर्दी को अलग कर लें, फिर बची हुई सफ़ेद जर्दी को अच्छी तरह से फेंट लें|
(b) सफ़ेद जर्दी को असम्मान त्वचा पर लगा लें, 20 से 30 मिनट लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार अंडे की जर्दी का इस्तेमाल करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिल जाता है|
4 – नींबू
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और अन्य विटामिन्स त्वचा की असमानता को दूर करके एकसमान और बेदाग़ बनाने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले एक नींबू लेकर उसे काट कर उसका रस निकाल लें, फिर रुइक की सहायता से चेहरे पर और असमान त्वचा पर अच्छे से लगा लें|
(b) रस को 15 से 20 मिनट रस को लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार नींबू का रस लगाने से बहुत जल्द आपकी असमान त्वचा का रंग एकसमान होने लगता है|
5 – चीनी
चीनी हमारे दैनिक जीवन बहुत उपयोगी होती है,चीनी के इस्तेमाल करने से त्वचा की असमानता को दूर करने में काफी सहायक होती है|
(a) सबसे पहले 2 चम्मच और 2 चम्मच पानी लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें, फिर ऊँगली की सहायता से हल्के हाथ से मालिश करते हुए लगा लें|
(b) 20 से 30 मिनट मिश्रण को लगा रहने दें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार चीनी का इस्तेमाल करने से आपको सामान त्वचा की परेशानी से बहुत जल्द निजात मिल जाती है|
6 – दही
दही में मौजूद विटामिन्स चेहरे की त्वचा की असमानता की परेशानी को दूर करने में काफी सहायक होती है|
(a) सबसे पहले 2 चम्मच दही लेकर उसे अच्छी तरह से फेंट लें, फिर उस फेंटी हुई दही को चेहरे पर और असमान त्वचा पर लगा लें|
(b) दही को 20 से 30 मिनट लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर चेहरा ताजे पानी से धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 4 बार दही का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपकी त्वचा, नर्म और एकसमान होने लगती है|
7 – कच्चा दूध
दूध में मौजूद विटामिन्स और अन्य गुण त्वचा को नर्म और एकसमान बनाने में काफी मददगार होता हैं। दूध त्वचा पर जमे काले मेलेनिन को काम करता है और त्वचा में निखार लाता है|
(a) थोड़ा सा कच्चा दूध लें ले, फिर रुई की सहायता से अपने चेहरे और सामान त्वचा पर अच्छी तरह से लगा लें।
(b) 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें|
(c) रोजाना कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा का रंग बहुत एकसमान हो जाता है और साथ ही साथ त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है|
8 – बेकिंग सोडा
आपकी त्वचा धुप के संपर्क में ज्यादा आती है,तो आपकी त्वचा का रंग असमान होने लगता है| बेकिंग सोडा में मौजूद तत्व उस असमान त्वचा को सामान बनाने में काफी असरदायक होता है|
(a) एक चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच गुलाबजल लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को हल्के हाथ से मालिश करते हुए चेहरे और असमान त्वचा पर लगा लें|
(b) पेस्ट को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 3 से 5 बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग असमान से बहुत जल्द एक जैसा हो जाता है|
9 – संतरे का रस
संतरे में मौजूद विटामिन-सी और अन्य गुण त्वचा की रंगत को समान और सुंदर बनाने में काफी मददगार होता है|
(a) सबसे पहले एक संतरा लेकर उसे छील ले, फिर उसे पीसकर उसका रस निकाल लें, निकले हुए रस में से 2 चम्मच रस लेकर उसमे चौथाई चम्मच हल्दी अच्छी तरह से मिला लें|
(b) फिर इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें, 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दे, फिर सूख जाने पर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें|
(c) हफ्ते में 2 से 3 बार संतरे के रस का इस्तेमाल करने से बहुत आपको लाभ मिल सकता है|
10 – एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के रंग को निखारने के साथ साथ उसे नर्म, मुलायम और एकसमान बनाने में काफी असरदायक होता है|
(a) सबसे पहले ताजा एलोवेरा जेल लेकर उसे हल्के हाथो से मसाज करते हुए चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें|
(b) 20 से 30 मिनट लगा रहने दें, फिर सूख जाने पर ताजे पानी से चेहरा धो लें|
(c) रोजाना एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपकी त्वचा का रंग एकसमान होने लगता है|