चेहरे के बाल हटाने के उपाय और नुस्खे इन हिंदी: शरीर के लगभग हर हिस्से पर बाल होते है पर परेशानी तब बढ़ने लगती है जब ये बाल बड़े और मोटे हो जाते है। महिलाओं के फेस पर बाल अच्छे नहीं लगते पर कई बार होंठों, माथे और ठोड़ी पर छोटे छोटे बाल उग आते है। चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए ज्यादातर महिलाएं ब्लीच, क्रीम और थ्रेडिंग का सहारा लेती है और हाथों पैरों छाती (सीने) अंडरआर्म्स के बालों को हटाने के लिए तेल, वैक्स और साबुन इस्तेमाल करती है।
अगर आप अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेती है तो अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। आपकी इस समस्या को दूर करने के कुछ प्राकृतिक उपाय हैं, जिससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
महिलाओं को तो कतई अपने चेहरे पर बाल रखना पसंद नहीं है |इसलिए वे हर महीने पार्लर जाकर फेस हेयर रिमूवल फेशियल करवाते हैं और तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। कई महिलाएं थ्रेडिंग ,वैक्स का भी प्रयोग करती है। लेकिन जिसकी स्किन सेंसिटिव होती है वह इन सबके इस्तेमाल से उनके चेहरे पैर साइड इफेक्ट्स होने लगते हैं। महिलाओं में मेल हार्मोन का अधिक मात्रा में होना चेहरे पर अधिक बाल का कारण बनता है।
ये शरीर के अनचाहे बाल खत्म करने के तरीके स्थायी नहीं है। आज इस लेख में हम जानेंगे घरेलू उपचार और उपाय से बिना वैक्सिंग के हाथ पैरों और चेहरे के बाल कैसे हटाए, home remedies (gharelu nuskhe) to remove unwanted hair from face and body, tips in hindi.
अनचाहे बालों से मुक्ति पाने के लिए आजकल बाजार में कई तरह के बाल हटाने का तेल, बाल निकालने का साबुन और हेयर रिमूविंग क्रीम आती है पर नियमित रूप से क्रीम के इस्तेमाल से कुछ समय के बाद त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है। अगर आप अनचाहे बालों का समाधान करने के लिए किसी तरह की क्रीम प्रयोग करते है तो फेस पर उनका प्रयोग ना करें।
अनचाहे बाल आने के कारण
- हार्मोन में असंतुलन, किसी दवा या ब्यूटी क्रीम के साइड इफ़ेक्ट से चेहरे और शरीर पर बाल सामान्य से अधिक निकलने लगते है.
चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय और नुस्खे
Face Se Baal Hatane Ke Upay Aur Nuskhe in Hindi
बाल साफ करने वाली क्रीम और वैक्स के इस्तेमाल से दर्द तो होता ही है और बाद में स्किन पर इसके साइड इफेक्ट्स भी दिखने लगते है पर चेहरे के बाल हटाने के उपाय और घरेलू नुस्खे प्रयोग कर के इन सब से बचा जा सकता है।
- चीनी से बाल कैसे हटाए
- पैरों और हाथों से बाल साफ करने के लिए ज्यादातर वैक्सिंग का ही सहारा लिया जाता है इसमें काफी दर्द होता है। अनचाहे हेयर रिमूवल के लिए घर पर भी वैक्स बना कर इस्तेमाल कर सकते है।
- देसी चीनी (sugar) को पिघला कर उसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर इसे वैक्स की तरह इस्तेमाल करें।
- फेस पर चीनी रगड़ने से भी बाल साफ होने लगते है, इस उपाय को करने के लिए पहले चेहरे को पानी से धो ले फिर चीनी का प्रयोग करें। एक हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे से बाल गायब होने लगते है।
- पपीता
- चेहरे के बाल खत्म करने के उपाय में पपीता भी उपयोग किया जा सकता है। पपीते को काट कर इसे पीस ले फिर इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला कर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाए और 10 से 15 मिनट के बाद धो ले।
- इस घरेलू उपचार से बाल खत्म होने के साथ साथ चेहरे का रंग भी साफ होता है।
- अंडा (Egg)
- अंडे के सफेद भाग में चीनी और मक्के का आटा मिलाकर पेस्ट बना ले और 10 मिनट तक फेस पर मसाज करे फिर 5 मिनट बाद चेहरा धो ले। हफ्ते में 2 से 3 बार इस उपाय को करने पर फेस हेयर रिमूव होते है और चेहरा साफ़ होता है।
- दलिया से Baal Remove Karna
- एक चम्मच दलिया (ओटमील) 2 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा शहद मिलाकर इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करे।
- इस देसी नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार करने से चेहरे के बाल खत्म करने और निखार लाने में मदद मिलती है।
- हल्दी
चेहरे के बाल हटाने के टिप्स में हल्दी में थोड़ा सा नमक, कुछ बूंदे नींबू के रस की और थोड़ा दूध मिलाकर फेस पर लगाने से काफी फायदा मिलता है।
अनचाहे बालों को हटाने के टिप्स – Unwanted Hair Removal Tips in Hindi
- बाल हटाने वाली क्रीम से भी शरीर से अनचाहे बालों का समाधान किया जा सकता है पर बाल हटाने की क्रीम को कभी चेहरे पर प्रयोग नहीं करें।
- ब्लीच कर के चेहरे के बालों को छुपा सकते है, ब्लीचिंग से बालों का रंग त्वचा के रंग जैसा हो जाता है जिससे चेहरे पर बाल दिखना बंद हो जाते है।
- शरीर से बाल निकालने के लिए वैक्स का सहारा ले सकते है पर वैक्सिंग से अंडरआर्म्स हाथ पैरों और छाती के बाल हटाने में काफी दर्द होता है।
- थ्रेडिंग भी फेस के बाल खत्म करने का तरीका है। threading से वैक्सिंग के मुकाबले दर्द कम होता है। होठों, आइब्रो और चेहरे से बाल हटाने के लिए ये आसान तरीका है।
- अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट भी करवा सकते है पर ये इलाज काफी महंगा होता है और इसमें काफी समय भी लगता है।
- चेहरे के बाल हटाने के उपाय के लिए शेव भी कर सकते है पर शेविंग के बाद बाल पहले से जादा मोटे और काले निकलते है, इसलिए फेस के बाल निकालने के लिए महिलाओं को शेविंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- हमारी खाने पीने की गलत आदतों और गलत जीवन शैली का असर body हार्मोन पर पड़ता है, इसलिए किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करे और और खाने पीने में हेल्दी आहार खाए।
शरीर और चेहरे से बाल हटाने के आसान तरीके
- घरेलू तरीके और उपाय से चेहरे के बालों से छुटकारा पाया जा सकता है पर ये 1 या 2 दिन का काम नहीं है। नियमित रूप से ये नुस्खे करके बिना hairs removing cream के फेस से बाल खत्म किए जा सकते है।
- नमक वाले पानी में रुई भिगोकर फेस पर मसाज करे। लगातार 5 से 7 दिन ये उपाय करने से बाल खत्म होने लगेंगे।
- पुदीने की चाय (mint tea) पीने से भी शरीर और चेहरे के अनचाहे बालों का इलाज करने में फायदा मिलता है। जाने पुदीने की चाय कैसे बनाए।
- बेसन, सरसों का तेल, थोड़ी सी हल्दी और पानी मिलाकर एक फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से फेस धो ले।
- शहद में थोड़ा नींबू का रस मिला कर फेस पर मलने से भी चेहरे से बाल हटाए जा सकते है।
- दही में बेसन और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाए और 15 मिनट के बाद फेस को पहले दूध फिर पानी से धोएं।
- चेहरे के गड्ढे भरने के घरेलु नुस्खे
- चेहरा साफ और गोरा करने की पतंजलि ब्यूटी क्रीम
दोस्तों चेहरे के बाल हटाने के उपाय और तरीके, Face Se Baal Hatane Ke Upay Nuskhe aur tips in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास शरीर से और चेहरे के अनचाहे बाल खत्म करने के घरलू नुस्खे, अनचाहे बालों को हटाने के टिप्स और उपचार है तो हमारे साथ साझा करे|
sir kya ye upchar male bhi kar sakte hai face aur chest ke baal khatam karne ke liye.
Chehre ke baal lane ke liye kya karna chahiye.
Lekin ye karne se face ka baal vapas to nahi aayega na.
safed baal kale kese kare hamesha ke liye.
kya is paita wale formula ka upyog hum under eyes ke hairs ko hatane ke liye kar sakte hai.
Balo ko ghana karne ke liye koi upay bataiye.
Sir aesa karne se koi problem to nhi hogi na.