चेचक के दाग हटाने के घरेलू उपाय इन हिंदी: चेचक को चिकन पॉक्स और छोटी माता, बड़ी माता के नाम से भी जानते है। इस रोग में शरीर पर लाल रंग के दाने निकल आते है जो रोग ठीक होने के बाद सुख कर झड़ जाते है पर दानों के निशान और गड्ढे रह जाते है। चेचक के निशान शरीर पर कहीं और हो तो वो छुप जाते है पर जब ये निशान चेहरे और गर्दन पर हो तो वो चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते है।
चेचक के दाग स्किन में बहुत अंदर तक जुड़ जाते है, जिसे निकालना आसान नहीं होता. इनको मिटाने के लिए बहुत सी दवाइयां अब आ गई है लेकिन ये स्किन के लिए नुकसानदायक भी होती है. दवाइयों में बहुत से केमिकल होते है जो कई बार असर करने की जगह नुकसान पहुंचाते है |
ये दाग एकदम से तो नहीं हटते लेकिन उन्हें हल्का जरूर किया जा सकता है । इसमें मदद कर सकते हैं किचन में काम आने वाले रोजमर्रा के कुछ सामान । कुछ ऐसी चीजें जो औषधीय गुणों से भरपूर है और त्वचा के लिए लाभदायक भी ।
कुछ लोग चिकन पॉक्स के दाग हटाने के लिए दवा और क्रीम इस्तेमाल करते है पर मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाते। चेचक के निशान को दूर करने के लिए घरेलू उपाय और देसी नुस्खे से भी इलाज कर सकते है। आज इस लेख में हम जानेंगे चेचक के दाग कैसे हटाये, चेचक के दाग हटाने के घरेलू उपाय ,chicken pox chechak ke daag ka ilaj ke gharelu nuskhe in hindi.
चेचक के दाग हटाने के घरेलू उपाय और नुस्खे
Chechak ke Daag ka ilaj in Hindi
चेचक के निशान त्वचा में अंदर तक जुड़े होते है जिन्हें हटाना कई बार आसान नहीं होता। ऐसे में कुछ लोग ये निशान और गड्ढे मिटाने के लिए मेडिसिन लेते है जो कई बार नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकि चिकन पॉक्स होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी क्रीम और दवा प्रयोग न करे। इन दागों को दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते है।
- चिकन पॉक्स के दाग हटाने का नेचुरल तरीका है नींबू का प्रयोग करना। हर रोज कुछ देर नींबू को दाग पर रगड़े और आधे से एक घंटे बाद साफ़ कर ले। इस उपाय को निरंतर और सही तरीके से करने पर दाग हल्के हो कर गायब होने लगते है।
- त्वचा के लिए एलोवेरा रामबाण का काम करता है। एलोवेरा के पत्ते को बीच से काट कर इसके जेल को चेचक के दाग धब्बों पर लगाए। हर रोज ये उपाय करने से निशान दूर होने लगते है।
- चेचक के दाग का इलाज लहसुन से भी कर सकते है। लहसुन की कलियों को पीस ले और इसका रस निकल ले। इस रस को दिन में दो से तीन बार दाग पर लगाने से कुछ दिनों में दाग मिटने लगते है।
- थोड़ा सा शहद ले और चिकनपॉक्स के दानों के निशान पर लगाए और कुछ देर बाद साफ़ कर ले। हर रोज इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करने पर निशान हल्के होने लगेंगे और धीरे धीरे गायब हो जायेंगे।
- चेचक के दाग हटाने के घरेलू उपाय के लिए खाने में इस्तेमाल होने वाला टमाटर बेहद उपयोगी है। टमाटर के पल्प को काले दाग धब्बों पर लगाए और थोड़ी देर बाद धो ले, इसके इलावा नींबू के रस में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से भी चेचक के दाग का उपचार करने में मदद मिलती है।
- बेकिंग सोडा स्किन का पी एच् लेवल नॉर्मल करने में मददगार है। थोड़ा सा पानी बेकिंग सोडा में मिलाकर स्क्रब बना ले और दागों पर मसाज करे। कुछ दिन ये उपाय लगातार करने से फरक दिखने लगेगा।
- चेचक के गड्ढे कैसे भरे, पपीता स्किन के डेड सेल्स निकालने में असरदार है। एक कप पपीता ले और इसमें पांच चम्मच दूध और पांच चम्मच शक्कर डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले और एक पेस्ट त्यार कर ले। अब इसे दाग पर लगाए और पंद्रह से बीस मिनट बाद साफ़ कर ले।
- थोड़ा सा ओलिव आयल चंदन पॉवडर में मिला कर पेस्ट बना ले और चेचक के गड्ढे, दाग पर लगाए। हर रोज इस उपाय को करने से आप को जल्दी परिणाम दिखने लगेंगे।
- दाग धब्बे के निशान हटाने में नारियल का तेल बहुत उपयोगी है। नारियल तेल ले कर हल्के हाथों से दाग पर लगाएं और मालिश करें। इस उपाय को दिन में तीन से चार बार करने पर कुछ दिनों में चिकन पॉक्स के दाग दूर होने लगेंगे।
- नीम की पत्तियों को पीस कर इसका लेप हर रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह धो ले। इस उपाय को निरंतर करने से भी चेचक के निशान गायब होने लगते है।
चिकन पॉक्स के निशान का इलाज इन हिंदी
- त्वचा को धोने के लिए पानी की जगह ठंडा दूध प्रयोग करें।
- चेचक होने पर अपनी स्किन का ख्याल रखें और दानों पर किसी भी प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल ना करे।
- अक्सर दाने सुख जाने के बाद उसपर जो पपड़ी आती है उसे हम हाथ से उतार देते है पर ऐसा करने से दानों के निशान रह जाते है। चेचक के निशान से बचने के लिए कभी भी दानों को हाथ से न फोड़े और न ही पपड़ी उतारे, इसे अपने आप ही झड़ने दे।
चेचक के दाग हटाने के घरेलू उपाय करने के बाद भी कई बार निशान साफ़ नहीं होते अगर आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो डॉक्टर से सलाह ले। इसके इलावा कुछ लोगों की स्किन अधिक संवेदनशील होती है इसलिए चेहरे पर कोई भी उपाय करने से पहले उसे शरीर पर कहीं और लगा कर देखे।
इस लेख में आपने जाना चिकन पॉक्स के दाग हटाने के तरीके क्या है। दोस्तों आपको चेचक के दाग हटाने के घरेलू उपाय, Chechak (chicken pox) ke daag ka ilaj in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अगर आपके पास चेहरे से चेचक के निशान कैसे हटाये और दाग दूर करने का इलाज के लिए घरेलू नुस्खे से जुड़े अनुभव है तो हमारे साथ साँझा करे।
Hello sir kya gharelu upay se chechak ke gadhe bhar jaate hai kyu ki mera daag 5 saal purana ho gya hai doctor se dikhaya par thik nhi huaa aur paisa bhi thag liye
Mujhe bhi hua hai chicken pox bahut koshish kar raha hun main bhi but saaf nahi ho raha. Gharelu nuskhe sab baker hai. Doctor ko bhi dekhya but koi fark nhi pad reha. Kya kare ab
sir kya iske liye medarma cream use kar sakte.
Sir main chicken pox se pershan hoon mere andar fever hai jalan ho rahi kuch kijiye.
नमस्ते सर जी चेहरे पर चेचक के दाग हो गये.