More

    पेट में दर्द (Pet me Dard) होने के 5 प्रमुख कारण और आसान उपाय

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेपेट में दर्द (Pet me Dard) होने के 5 प्रमुख कारण और आसान उपाय

    पेट में दर्द (Pet me Dard) के कारण और उपाय इन हिंदी: पेट में दर्द किस जगह पर हो रहा है और दर्द होने के कया कारण हो सकते है इस बारे में जानने के साथ साथ पेट दर्द में कया खाना चाहिए इसके बारे में पढ़ें| कब्ज रहना, सुबह ठीक से पेट साफ ना होना और गैस होने के कारण अक्सर पेट दर्द, मरोड़ और जलन की समस्या होती है। इसके अलावा भी कुछ और ऐसे कारण है जो पेट के बीच मे नाभि के पास, बाईं ओर पेट के ऊपरी भाग, पेट के दाहिने निचले हिस्से, राइट साइड और लेफ्ट साइड पेट में दर्द का कारण बनता है। 

    देर तक बैठ कर काम करना, समय के अभाव के कारण जंक फूड ज्यादा खाना, पर्याप्त मात्रा में नींद न होना जैसे समस्याओं के कारण सामान्य तौर पर बदहजमी व पेट संबंधी समस्याएं होती है जिसके कारण पेट में दर्द होने लगता है। पेट के बीचो-बीच होने वाला दर्द पेट में अल्सर होने की तरफ इशारा कर सकता है। इसके अलावा गैस व अम्लीयता के कारण भी इस तरह का दर्द पैदा होता है।

    डिहाइड्रेशन पेट की गड़बड़ी को बढ़ा सकता है। शरीर को खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से कुशलतापूर्वक पोषक तत्वों को पचाने और अवशोषित करने के लिए पानी की जरूरत होती है। हाइड्रेट होने से पाचन अधिक कठिन और कम प्रभावी होता है, जिससे पेट खराब होने की आशंका बढ़ जाती है।

    वैसे तो दवा ले कर, गुनगुना पानी पी कर या फिर कुछ घरेलू नुस्खे और उपचार कर के पेट के दर्द को ठीक किया जा सकता है पर पेट में अलग अलग हिस्से पर बार बार दर्द होना किसी गंभीर रोग के लक्षण भी हो सकते है ओर ऐसी स्थिति में खुद से इलाज करने से पहले डॉक्टर से भी ट्रीटमेंट की सलाह ले। आज इस लेख में हम पेट के अलग अलग हिस्से में दर्द का कारण जानेंगे, causes of stomach pain in left side and right side in hindi.

    पेट दर्द होने के कुछ मुख्य कारण

    • ऐसा जरूरी नहीं की हर बार किसी रोग की वजह से ही पेट में दर्द हो रहा है। कई बार ज्यादा खाना खाने के बाद या फिर खाने पीने का तरीका गलत होने से भी पेट दर्द की समस्या होती है।
    • बच्चों में पेट दर्द होने का प्रमुख कारण पेट में कीड़े पड़ना है।
    • बार बार पेट दर्द की शिकायत होने पर अल्ट्रासाउंड और कुछ अन्य टेस्ट से पेट की जांच होती है जिससे बीमारी को पहचान कर इलाज करने में आसानी होती है।

    पेट में दर्द के कारण और उपाय

    Pet Me Dard Ka Karan Aur Upay in Hindi 

    1. बाईं ओर पेट दर्द का कारण – Pet Me Left Side Dard in Hindi
    • पेट दर्द बाईं ओर हो रहा है तो ये किडनी में पथरी के लक्षण में से एक है। अगर आप को बाईं ओर पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द है तो डॉक्टर से मिले क्योंकि अगर पथरी की समस्या हो तो बढ़ने से पहले ही इसका इलाज किया जा सके।
    • शुरुआत में दर्द के इलाज के लिए कुछ लोग मेडिसिन लेते है पर दवा के असर कम होने के बाद दर्द फिर से होने लगता है जिससे बचने के लिए जल्दी पथरी का उपचार करना चाहिए।
    • देसी घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक दवा से भी पथरी को ठीक किया जा सकता है
    1. पेट के दाहिने हिस्से में दर्द – Pet Ke Right Side Me Dard
    • दाई ओर पेट के ऊपरी हिस्से में गॉल ब्लैडर और लीवर होता है और इस भाग में दर्द होने का मतलब है लिवर या गॉल ब्लैडर में कोई तकलीफ होना, जैसे लिवर की कमजोरी, खराबी या गॉल ब्लैडर में स्टोन होना।
    • पेट के राइट साइड में अगर निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो ये अपेंडिक्स के कारण हो सकता है।
    • महिलाओं में right side पेट में दर्द होना अंडाशय की खराबी होने के लक्षण हो सकते है।
    1. पेट के बीच नाभि के पास दर्द होना
    • नाभि के पास पेट के बीच में दर्द हो रहा हो तो ये गैस और अल्सर हो सकता है। दर्द निवारक दवाओं के अधिक सेवन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से ये समस्या ज्यादा होती है।
    • छाछ, दही, नींबू पानी और गुड़ के सेवन से इस रोग में राहत मिलती है और अगर उपाय करने के बाद भी दर्द से छुटकारा नहीं मिले तो तुरंत किसी डॉक्टर से मिले।
    1. पेट के निचले भाग में दर्द करना
    • पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द होना यूरिन इन्फेक्शन या ब्लैडर में इन्फेक्शन के लक्षण हो सकते है।
    • महिलाओं में पीरियड्स के दौरान भी अक्सर पेट के नीचे वाले भाग में दर्द होता है।
    • नाभि खिसकने की वजह से भी पेट के बीच और निचले हिस्से में दर्द होने लगता है।
    1. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द और जलन होना 
    • पेट के ऊपरी भाग में दर्द और जलन की समस्या एसिडिटी, गैस, खराब पाचन और बदहजमी के कारण होती है।
    • ज्यादा पानी पीना, ठंडा दूध पीना और अदरक चबाना कुछ ऐसे उपाय है जो इस रोग को दूर करने में उपयोगी है।

    पेट दर्द में क्या खाना चाहिए – Pet Dard Me Kya Khaye in Hindi

    • ज्यादा तला और मसालेदार खाना पेट की परेशानी ओर बढ़ा सकते है इसलिए जल्दी पचने वाला हल्का भोजन ही खाये।
    • केले में पोटेशियम अधिक मात्रा में होता है जो पेट दर्द, मरोड़, दस्त और उल्टी की समस्या में राहत पाने के लिए अचूक उपाय है।
    • पाचन तंत्र स्वस्थ रखने व कब्ज जैसे रोग दूर करने में पपीता खाने से काफी फायदा मिलता है।
    • नारियल पानी पेट से जुड़ी कई बीमरियों से छुटकारा पाने का रामबाण इलाज है।
    • अदरक के छोटे से टुकड़े को चबाने पर पेट दर्द और उल्टी में आराम मिलता है।
    • पानी अधिक पिए और सोडा व कोल्ड ड्रिंक जैसे पेय से परहेज करें।
    • पेट फूलने भारीपन के कारण और उपाय
    • दादी माँ के घरेलु नुस्खे
    • बाबा रामदेव पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा

    दोस्तों पेट में दर्द के कारण इलाज और उपाय, Pet me dard ka karan aur upay in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास बाईं ओर पेट के दाहिने हिस्से में दर्द, लेफ्ट साइड, राइट साइड पेट दर्द होने के कारण और उपचार के घरेलू नुस्खे है तो हमारे साथ साझा करे।

    Recent Articles

    20 COMMENTS

    1. Meri patni ka pet se khun aane ke bad pair aur pet dard hota hai kya bimari ho sakti hai aur uska ilaj kya hai.

    2. Right side me pet me pain rehta hai mere 1 mahine se medicine leta hu band ho jata hai aur phir hone lagta hai bahut tej se.
      Urine bhi theek aati hai jalan bhi nhi padti hai aur night me bar bar urine aati hai.

    3. Mere bete jo 11 years ka hai uske pet mein left right chest ke dono side mein aur sir mein pain rahta hai, uska 3 years pahle appendix ka operation ho chuka hai.

    4. Pet me left side dard hai left side me hi nabhi se thoda uper aur niche ki naso tak me dard hai aur bahut tej dard hota hai. Aisa 3 saal pahle hua tha ultrasound me sab normal tha ye kaun si bimari ho sakti hai aur iska kya ilaj hai.

      • कई बार पेट की गैस बाहर ना निकलने की वजह से वो पेट में ही जमा होने लगती है और पेट में जिस जगह गैस होती है वहां दर्द होने लगता है. आप गैस निकलने के उपाय करे फिर भी आराम ना मिले तो डॉक्टर से मिले.

    5. Bhai mere pet me 5 din se dard ho raha hai doctor ko bhi dikha raha hu fayda hi nahi ho raha hai khoon aa raha hai bahut dard hota hai morning me. Mujhe kuch batao kya karu bahut pareshan hu.

    6. Pet me ajeeb sa dard rahta naso me jaisa dard hota hai dard kabhi nabhi ke upar kabhi side me kabhi kamar me hone lagta halka dard hamesha bana rahta hai.

      • ये पेट में गैस के लक्षण में से एक है, अक्सर पेट की गैस ना निकलने की वजह से गैस पेट में जमा होने लगती है और जिस हिस्से में गैस रूकती है वहां दर्द और भारीपन महसूस होने लगता है.

    7. Mere left side kokh me halka halka dard aur isi ke upari side me seene mein dard hota hai aur khatti khatti dakare bhi aati hai to sir kya ho sakta hai.

    8. Pet me left side dard hona, dil ka ghabrana. Dimag ka machalna. Left hand aur leg kamjor sa mahsoos hona. Bar bar dakar aana. Man ka machalna. Kan me abaj gunjna konsi bimari hai.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles