More

    बाबा रामदेव पतंजलि की दवा और पांच देसी उपाय

    Ayurvedic Nuskhe - आयुर्वेदिक नुस्खेबाबा रामदेव पतंजलि की दवा और पांच देसी उपाय

    बाबा रामदेव पतंजलि की दवा और पांच घरेलू नुस्खों से लाखों लोगों को फायदा हुआ है। अगर आप इस दवा और घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं तो आपको कभी डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस घरेलू नुस्खे के बारे में जानने के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें। यह हर बीमारी में रामबाण का काम करता है।

    बाबा रामदेव पतंजलि की दवा (मेडिसिन) इन हिंदी: बाबाराम देव के घरेलू उपचार और पतंजलि के प्रोडक्ट पर सभी लोग बहुत ज्यादा विश्वास करते क्योंकि दोनों ही बहुत ज्यादा लाभदायक होते है| जब भी हमें कोई रोग होता है या शरीर में कहीं दर्द कर रहा हो हम ज्यादातर अंग्रेजी दवाईयां लेते है पर हम बिना दवा के देसी घरेलू नुस्खे अपना कर घर पर आसान तरीके से इलाज कर सकते है। फिर भी अगर दवाएं लेनी ही है तो आयुर्वेदिक मेडिसिन लेना ज्यादा अच्छा है, इससे रोगों को जड़ से ख़तम किया जा सकता है। शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, लिवर, पथरी, ब्लड प्रेशर, कब्ज, एसिडिटी, बवासीर, दाद, खुजली, जोड़ों का दर्द, पेट में गैस, वजन बढ़ाना, मोटापा कम करना, स्किन पिंपल्स और बाल झड़ना, समस्या कोई भी हो आयुर्वेदिक उपचार और पतंजलि दवा से ट्रीटमेंट किया जा सकता है। 

    जब कोई शरीर संतुलन में काम करता है, तो यह पूरे शरीर में फैल जाता है। स्वास्थ्य केवल बीमारी का अभाव नहीं है। यह जीवन की गतिशील अभिव्यक्ति है। आयुर्वेद, संतुलन को बढ़ावा देकर इस तरह की अभिव्यक्ति को संभव बनाता है।

    चिकित्सक आम तौर पर शरीर को शुद्ध करने, बीमारी से बचाव को बढ़ावा देने और दिमाग, शरीर और आत्मा को संतुलन में रखने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग करते हैं |आयुर्वेदिक चिकित्सा का मूल सिद्धांत बीमारी को रोकने और उसका इलाज करना है।  अपने शरीर, मन और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखकर।

    आज इस लेख मे हम बाबा रामदेव पतंजलि की दवा, पतंजलि मेडिसिन लिस्ट, आयुर्वेद के उत्पाद और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम जानेंगे, baba ramdev patanjali beauty products list and patanjali ayurvedic medicines in hindi language.

    आयुर्वेदिक इलाज में सबसे पहला नाम आता है स्वामी बाबा रामदेव की पतंजलि दवाईयां और आचार्य बालकृष्ण। पुराने ज़माने में हमारे नाना नानी व दादा दादी घर पर ही नुस्खे कर के अपनी बीमारी ठीक कर लेते थे पर अब लोग इलाज के लिए अंग्रेजी दवाएं ही ज़्यादा लेते है। अच्छी सेहत पाने व स्वस्थ रहने के लिए भी आयुर्वेद में कई उपाय बताये गए है जो करने में भी आसान होते है।

    बाबा रामदेव पतंजलि की दवा , नाम और उपचार

    Baba Ramdev Patanjali Ayurvedic Medicine in Hindi

    पतंजलि आयुर्वेद दवा के नाम व बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे जो यहां बताए जा रहे है वे आप की जानकारी के लिए है। किसी भी मेडिसिन और पतंजलि products के इस्तेमाल से पूर्व उन्हें लेने का सही तरीका और मात्रा के बारे में अवश्य जाने व डॉक्टर या आयुर्वेद के चिकित्सक की सलाह ले कर ही उन्हें शुरू करें।

    1. पेट में गैस एसिडिटी कब्ज बवासीर की पतंजलि दवाइयां
    • पेट में गैस की दवा Divya Gashar Churna.
    • पतंजलि बवासीर की दवा Divya Arshkalp Vati.
    • भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक मेडिसिन Shunthi Churna.
    • पेट दर्द दूर करने की आयुर्वेदिक दवा Divya Udarkalp Churna.
    • कब्ज की दवा पतंजलि  Divya Triphala Churna, Isabgol Bhusi.
    • एसिडिटी और पेट में जलन की मेडिसिन Divya Avipattikar Churna.
    • हाजमा ठीक करने और पाचन शक्ति बढ़ाने की दवाएं Divya Udaramrita Vati, Amla Churan.
    1. पतंजलि वजन कम करने की दवा

    मोटापा कम करने की दवा पतंजलि में दिव्य मेदोहर वटी का नाम सबसे पहला है। इसके अलावा patanjali product for weight loss में कुछ और भी दवाएं है जो तेजी से मोटापा घटाने में मदद करती है।

    1. पुरुषों के रोगों इलाज की बाबा रामदेव पतंजलि मेडिसिन
    • नपुंसकता, स्वपनदोष व शीघ्रपतन का इलाज और स्पर्म की संख्या बढ़ाने का आयुर्वेदिक उपचार Patanjali Musli Pak.
    • यौन शक्ति और मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए पतंजलि की दवाएं Shilajeet Rasayan, Shilajeet Capsule, Shilajeet Sat.
    • पेशाब का रोग ठीक करने और कमजोरी दूर करने के लिए दवा Gokhru.
    • शारीरिक कमजोरी दूर करने की दवा Ashwashila Capsule. ये दवा शिलाजीत और अश्वगंधा से बानी है।
    • पुरुषों के गुप्त रोगों का इलाज के लिए patanjali ki dawa Divya Youvnamrit Vati.
    1. महिलाओं के लिए पतंजलि आयुर्वेद दवा लिस्ट
    • अनियमित माहवारी की आयुर्वेदिक दवाईयां Divya Kaharava Pishti, Divya Raj Pravartini Vati.
    • पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग रोकने व दर्द कम करने की दवा Stri Rasayan Vati.
    • बच्चा पैदा होने के लिए पतंजलि दवा Phal Ghrit.
    • लिकोरिया का इलाज Pushyanug Churna.
    1. पतंजलि प्रोडक्ट्स लिस्ट फॉर Weight Gain
    1. पतंजलि प्रोडक्ट्स लिस्ट फॉर स्किन इन हिंदी
    • Patanjali Aloe Vera Gel
    • Divya Kanti Lep
    • Body Cleanser Soap
    • Patanjali Tejus Body Lotion
    • Divya Gulab Jal
    • Rose Body Cleanser
    • Patanjali Apricot Face Scrub
    • Saundarya Swarn Kanti Fairness Cream
    • Patanjali Tejus Anti Wrinkle Cream
    • Patanjali Kanti Aloe Vera Body Cleanser
    • Neem Aloevera With Cucumber Face Pack
    • Kanti Lep Face Pack
    • Haldi Chandan Body Cleanser
    • Neem Tulsi Face Wash
    • Face Pack Multani Mitti
    • Saundarya Face Wash
    • Patanjali Anti Aging Cream
    • Aloe Vera Mint Face Wash
    • जाने चेहरा गोरा करने की पतंजलि ब्यूटी क्रीम
    1. बालों के लिए बाबा रामदेव पतंजलि प्रोडक्ट्स
    • Patanjali Kesh Kanti Hair Conditioner
    • Kesh Kanti Anti Dandruff Hair Cleanser
    • Hair Conditioner Olive Almond
    • Conditioner Damage Control
    • Patanjali Kesh Kanti Hair Oil
    • Kesh Kanti Milk Protein Shampoo
    • Herbal Mehandi
    • Coconut Hair Oil
    • Kesh Kanti Reetha
    • Kesh Kanti Shikakai
    1. छोटे बच्चों के लिए पतंजलि products इन हिंदी
    • Shishu Care Hair Oil
    • Shishu Care Body Lotion
    • Shishu Care Massage Oil
    • Shishu Care Body Wash Gel

    बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेदिक देसी दवा इन हिंदी

    1. हाइट बढ़ाने (height growth) की मेडिसिन का नाम अश्वगंधा है। जल्दी लम्बाई बढ़ाने मे ये पतंजलि आयुर्वेदिक दवा बहुत असरदार है। जाने पतंजलि मेडिसिन फॉर हाइट ग्रोथ
    2. पतंजलि शुगर की दवा बाबा रामदेव:- Madhunashini Vati. ये दवा मधुमेह (diabetes) को कंट्रोल में रखने में भी कारगर है और अगर आपकी शुगर बढ़ गयी है तो पतंजलि मेडिसिन फॉर शुगर उसे कम करने में भी मदद करती है।
    3. पथरी की पतंजलि दवा में Divya Ashmarihar Ras का सेवन करे।
    4. बाबा रामदेव की दवा, आँखों की रोशनी बढ़ाने, चश्मा उतरने, आँखों के रोगों का उपचार और आँखों की देखभाल (eye care) की दवा Mahatrifala Ghrit, Drishti Eye Drop और Herbal Kajal.
    5. जोड़ों व घुटनों में दर्द और सूजन जो की गठिया के लक्षण है इसका ट्रीटमेंट भी पतंजलि मेडिसिन से किया जा सकता है। पीड़ान्तक तेल से मालिश कर के और Ajmodadi Churna के सेवन से जॉइंट पैन मे आराम मिलता है।
    6. सर्दी जुकाम, गले में खराश, जलन, खांसी और मुंह की बदबू दूर करने के लिए पतंजलि की दवा का नाम Divya Lavangadi Vati.
    7. कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज करने के लिए दवा है Divya Hirak Bhasm. ये दवाई कैंसर को शरीर में आगे बढ़ने से रोकती है व साथ ही कैंसर उपचार करने में भी मदद करती है। पतंजलि दिव्य गोधन अर्क भी इस रोग का इलाज में रामबाण का काम करता है।
    8. हाइ ब्लड प्रेशर कम करने व कंट्रोल मे रखने के लिए दवा का नाम Divya Mukta Vati.
    9. दांत मजबूत और साफ़ रखने के लिए दिव्य दंत मंजन और पतंजलि दन्त कान्ति टूथपेस्ट।
    10. बुखार, डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के बुखार का उपचार करने में गिलोय सत की गोली का सेवन करे। इसकी गोली बुखार ठीक करने व खून में प्लेटलेट्स बढ़ाने में अचूक है। डेंगू होने पर ब्लड में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में गिलोय रामबाण इलाज है।
    11. अस्थमा की पतंजलि की दवा का नाम है Abhrak Bhasma.
    12. सिर दर्द, माइग्रेन, गर्दन, कंधे और कमर में दर्द का घरेलू उपचार में बाबा रामदेव की दवाई का नाम है Divya Dhara Tel.

    बाबा रामदेव के घरेलू नुस्खे और देसी आयुर्वेदिक उपचार

    • सिर के दर्द से जल्दी राहत पाने के लिए खाली पेट सुबह थोड़ा नमक सेब पर लगा कर खाए।
    • जल्दी लम्बाई बढ़ाने की patanjali ayurvedic medicine के बारे में ऊपर बताया गया है और घरेलु उपचार करने के लिए गुड़ और प्याज रोज खाये इससे हाइट बढ़ाने में मदद मिलती है।
    • दांत का दर्द प्राकृतिक तरीके से दूर करने के लिए एक टुकड़ा अदरक का चबाये।
    • Periods के दर्द को कम करने के लिए 2 से 3 नींबू ठंडे पानी में निचोड़ कर पीना चाहिए।
    • डायबिटीज का घरेलू इलाज में करेले का जूस, जामुन के पत्ते और मेथी के दाने काफी उपयोगी है।
    • बाबा रामदेव के नुस्खे, सफेद बाल काले करने के लिए नहाने से कुछ देर पहले प्याज का पेस्ट सिर पर लगाए।
    • बाल झड़ने गिरने और टूटने से रोकने के लिए चाय पत्ती के पानी से बालों को धोएं।
    • दाद खाज खुजली का इलाज के लिए दही में नीम के पत्ते पीसकर लगाएं। दाद ठीक करने के लिए ये रामबाण दवा है।
    • प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला को दस्त लग जाये तो थोड़ा सा शहद संतरे के जूस मे मिला कर एक एक कप दिन मे दो से तीन बार पिए।
    • डेंगू का बाबा रामदेव के घरेलू उपाय में पपीते के पत्ते का रस, गेंहू का ज्वारा, गिलोय और एलोवेरा का सेवन करे। इस ayurvedic upchar से डेंगू व चिकनगुनिया के लक्षण को कम करने और ब्लड में प्लेटलेट्स बढ़ाने मे फायदा होता है।
    • मस्सों पे प्याज का रस मलने से मस्से के टुकड़े हो कर जड़ से झड़ जाते है।
    • पथरी का इलाज के लिए अपने आहार में कुल्थी की दाल शामिल करें। पथरी निकालने में मूली के पत्तों का रस भी फायदेमंद है।
    • पेट में गैस का अचूक इलाज करने के लिए 2 कलियां लहसुन को छीलकर 2 चम्मच घी में मिला कर चबा चबा कर खाए।
    • जॉइंट पैन से छुटकारा पाने के लिए 3 से 4 अखरोट सुबह खाली पेट खाना चाहिए।
    • बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार के लिए 2 आलूबुखारे सुबह खाली पेट खाये।
    • मुंह के छाले ठीक करने व बार बार छाले होने से रोकने के लिए खाने के बाद थोड़ा सा गुड़ चूस कर खाना चाहिए।
    • पेशाब की जलन का उपचार के लिए थोड़ा सोडा छाछ मे मिला कर इसका सेवन करे।
    • अच्छी सेहत पाने के तरीके
    • दादी माँ के घरेलु नुस्खे

    दोस्तों बाबा रामदेव पतंजलि की दवा का नाम, Baba Ramdev Patanjali Ayurvedic Medicine in Hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास बाबा रामदेव मेडिसिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स लिस्ट, देसी आयुर्वेदिक उपचार और पतंजलि की दवाईयां से जुड़े अनुभव है तो हमारे साथ साँझा करे|

    Recent Articles

    61 COMMENTS

    1. मेरा बोलने में कला फंसता है लगता है कि हम कुछ और बोल रहे हैं और आवाज कुछ और आता है मुझे बोलने में कठिनाई होती है और गला में जीत पर फोड़ा फोड़ा है

    2. मेरा शरीर कमजोर है मैं अपना शरीर हस्टपुष्ट और तंदरुस्त होना चाहता हूँ.

    3. मुझे पतंजलि के सभी प्रोडक्ट अच्छे लगते है और में इन्हीं का इस्तेमाल करता हूँ.

    4. मेरा बाल जड़ से बहुत झड़ रहा है और उजला हो गया है
      कोइ अच्छा दवा बताइए सर की मेरा बाल झड़ना रूक जाय और काला भी हो जाए!

    5. सीढ़ियां चढ़ने पर तथा तेज चलने पर सांस बहुत फूलती है तथा घुटनो में दर्द होता है कौन सी दवा से आराम होगा.

    6. लंबाई बढ़ाने का उपाय बताईये कि कम समय में व्यक्ति अपनी लंबाई कैसे बढ़ा सके.

      • मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि के बारे में ऊपर लेख में बताया गया है इसके इलावा जल्दी वजन कैसे बढ़ाये इसकी जानकारी के लिए हमने कुछ लेख भी साँझा किये है आप वहां बताये उपाय भी पढ़ सकते है .

    7. मुझे एसिडिटी है और जो भी मैं खाता हूँ तुरंत शौचालय चला जाता हूँ कुछ भी खाया पीया नहीं लगता है और तीसरी बात अगर मैं चाय पीता हूँ और पानी भी पीता हूँ वो भी मेरे लीवर पे लगता है और चौथी बात मैं मानसिक रूप से परेशान हूँ हाथ पैर सुन्न होना तो बाबा जी मुझे उपचार बताये.

    8. Mujhe 15-20 saal se pet ki preshani hai bar bar shochalya jana padta hai meri aanto ki kamjori ke liye koi dawa bataye.

    9. Mera weight 43 kg height 5.6 age 32 years hai mujhe bahut kamjori hai hath pair me jhanjhanahat hoti hai main ashwagandha satawari safed musli teeno ko mix kar ke dono samay 1/2 chammach le raha hun lekin dast ho rahi hai kya karu.

    10. हम एसनोफिलया से पीड़ित है, नाक से पानी जाता है कफ बनता है खासी होता है पतंजलि में सटीक इलाज बताये.

    11. मेरे पिताजी को पिछले एक वर्ष से कुष्ठ रोग की दवा चल रही थी। अब वो काफ़ी कमजोरी महसूस करते है और हमेशा बदन एवं पैरों में दर्द रहता है। उनकी उम्र 70 साल है कौन सी पतंजलि दवा ठीक होगी कृपया कोई उपाय बतावें.

    12. दाढ़ी काली निकलने के घरेलू उपचार और पतंजलि दवाई बताईये.

    13. मेरे बच्चे नहीं हो रहे मैं 42 और पत्नी 37 की है शादी को 2 साल हो रहे है चेक करने पर सब ठीक निकल.

    14. मेरी छाती में बहुत कफ जम गया है जिसकी वजह से सीढ़ी चढ़ने बहुत तेज चलने में सांस लेने में समस्या हो रही है कृपया कोई उपाय बताए.

    15. Mera naam mantu Lal ram hai. Mera age 18 varsh hai aur mera hight 5 feet hai mai apne hight ko 6 inch aur badhana chahta hu, koi upay bataye.

    16. मुझे बैक पेन रहता है मैं डॉक्टर से एलोपैथिक मेडिसिन ले चूका हूँ मुझे एलोपेथिक मेडिसिन से कोई फायदा नहीं है मुझे आयुर्वेदिक दवा बताऐ.

    17. सर मेरी लंबाई नहीं बढ़ रही है और वजन भी कम करना है.

    18. Sir mere kaan ka parda fta hua btaya hai kabhi thik ho jata hai kabhi pani nikalta rehta hai aur dard bhi hota hai kya karu. Parda change karne ko bol rahe hai.

    19. यूरिक एसिड को खत्म करने के लिये आयुर्वेदिक दवाई बताएं.

    20. पतंजलि की औषधियों से मेरा दमा व सर्दी पूरी तरह से ठीक हो गयी है। मैं बाबा रामदेव जी की बहुत आभारी हूँ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles