More

    दाद की खुजली के 10 घरेलू उपाय और घरेलू दवा

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेदाद की खुजली के 10 घरेलू उपाय और घरेलू दवा

    दाद खाज खुजली का इलाज इन हिंदी: दाद खाज खुजली की परेशानी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है हमारे बताए जा रहे रामबाण नुस्खों और घरेलू दवा से दाद खुजली की परेशानी को जड़ से खत्म करें| दाद खाज और खुजली स्किन से जुड़ी समस्याएं है। इसमें त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने होने लगते है। खारिश बार बार करने से स्किन पर निशान और जलन होने लगती है। खुजली को एक्ज़िमा रोग भी कहते है जो अधिकतर हाथों, गले, कमर, चेहरे, पैरों और शरीर के गुप्त अंग के आसपास होती है। लंबे समय तक त्वचा के गीले रहने पर और रूखी त्वचा पर भी इचिंग ज़्यादा होती है।

    क्या आप भी दाद, खाज और खुजली से हैं परेशान? अगर कई उपचार करने के बाद भी दाद, खाज और खुजली दूर नहीं हो रही है, तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद है। इन पांच घरेलू उपचारों से पुराने दाद, खाज और खुजली का इलाज किया जाता है। इस उपचार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

    दाद खाज खुजली त्वचा की एक बीमारी है। यह फंगल संक्रमण के कारण होता है। दाद के कारण रोग ग्रस्त व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |दरअसल, दाद की समस्या आम बात है और कई बार यह जल्दी ठीक भी हो जाता है। लेकिन फिर दोबारा हो जाता है। इसके लिए बाजार में कई तरह की क्रीम आती है, जो पांच से सात दिन में दाद ठीक करने का दावा तो करती है, लेकिन अक्सर ये दावे गलत साबित होते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एक कारगर घरेलू नुस्खे के बारे में।

    दाद खाज ट्रीटमेंट के लिए कई प्रकार की एंटी फंगल क्रीम और दवाएं भी आती है। इसके इलावा आप घर पर कुछ देसी नुस्खे और घरेलू उपचार करके भी दाद खाज खुजली का इलाज के उपाय कर सकते है। आइये जाने natural ayurvedic home remedies tips for skin itching treatment in hindi.

    अत्यधिक मीठा, नमकीन, बासी भोजन, दूषित आहार और साफ-सफाई की कमी के कारण कफ और कफ दोष असंतुलित हो जाते हैं। इससे त्वचा पर खुजली, जलन और लालिमा जैसे लक्षण उत्पन्न होकर दाद का रूप ले लेते हैं |दाद होने पर खुजली होने के अलावा और भी लक्षण होते हैं-दाद वाली जगह पर खुजली एवं जलन दोनों हो सकता है।यह लाल चकत्ते के रूप में दिखाई देता है।दाद वाले चकत्ते बाहरी तरफ से किनारों पर लाल होते है। यह गोल चकत्तों के रूप में होते है तथा ऊपर की और उभरा हुआ होता है।

    त्वचा पर दाद हो जाये तो कई बार इसके साथ फुंसियां भी हो जाती है और उसमें पस भरने लगती है। खुजली खारिश के उपचार के लिए जरुरी है की साफ़ सफाई का ध्यान रखे। शरीर को साफ़ रखे और साफ़ सुथरे कपड़े पहने। अगर सही तरीके से और सही समय पर इचिंग का इलाज किया जाये तो इस समस्या को बढ़ने से रोक सकते है।

    खुजली के कारण : Causes

    स्किन की एलर्जी के कारण ज्यादातर खुजली की समस्या होती है, इसके अलावा कुछ कारण और भी है जिसकी वजह से शरीर पर इचिंग की समस्या होने लगती है।

    • त्वचा रूखी होने से
    • धूल मिट्टी की कारण
    • मौसम में आये बदलाव से
    • स्किन पर इंफेक्शन होना
    • लंबे समय तक गीले रहने से
    • किसी क्रीम या मेडिसिन के साइड इफ़ेक्ट से
    • बालों में जुएं और रूसी होने के कारण सिर में खुजली होने लगती है।

    खारिश खुजली के लक्षण : Symptoms

    • त्वचा का रंग लाल पड़ना
    • त्वचा पर छोटे दाने निकलना
    • जलन महसूस होना और ज्यादा खारिश होना

    दाद खाज खुजली का इलाज और घरेलू नुस्खे

    Skin Itching Treatment in Hindi 

    1. खीरे के रस से हल्की मालिश करने से खुजली दूर हो जाती है।
    2. अगर खुजली ज़्यादा होती है तो 1 हफ्ता टमाटर का रस सुबह सुबह पिए।
    3. खारिश करने से अगर दानों में से पानी निकलता है तो आप उसे गीला होने से बचाए।
    4. नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और इस पानी से नहाए। इस घरेलू नुस्खे से कीटाणु खत्म होते है।
    5. कपूर को नारियल तेल में डाल कर अच्छे से मिला ले और इचिंग वाली जगह पर मसाज करें।
    6. एलोवेरा के पत्ते को काट कर उसका गूदा निकाल कर लगाने से स्किन इचिंग से राहत मिलती है।
    7. खराश बार बार हो तो देसी घी को गुनगुना करे और उससे हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर मसाज करें।
    8. थोड़ी से मुलतानी मिट्टी दो से तीन चम्मच गुलाब जल में मिलाकर इसका लेप लगाने से खुजली दूर होती है।
    9. एक चम्मच डेटॉल एक चम्मच पानी में मिक्स कर ले और रूई से खुजली वाले स्थान पर लगाए। इस उपाय से भी खुजली खत्म होती है।
    10. आप अगर दाद खाज खुजली की समस्या से परेशान है तो नहाते समय साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल ना करे और स्नान के बाद नारियल का तेल लगाएं।

    खुजली का इलाज के घरेलू उपाय

    • दाद पर लहसुन की कुछ कलियां पीसकर लगाने से भी इस समस्या से राहत मिलती है।
    • दाद पुराना है तो इसके इलाज के लिए दाद खाज खुजली की क्रीम के इस्तेमाल से भी राहत मिलती है।
    • केले को पीस कर थोड़ा सा नींबू का रस इसमें मिलाकर लगाने से भी दाद खाज ट्रीटमेंट कर सकते है।
    • ज्यादा चटपटा, नमक और मीठा खाने से बचें। गुलकंद और दूध का सेवन भी दाद हटाने का घरेलू तरीका है।
    • गाजर कदूकस करे फिर थोड़ा सेंधा नमक इसमें डाले फिर गरम करे। दाद पर इस मिश्रण को लगाने पर दाद खत्म हो जाता है।
    • दाद पर नींबू का रस लगाने से दाद साफ़ होने लगता है। इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करने पर कुछ ही दिनों में दाद खत्म हो जाएगा।
    • अनार के पत्तों से भी दाद खाज का उपचार कर सकते है। अनार के पत्तों को पीसकर उसका लेप दाद पर लगाए, इस उपाय से दाद दूर होने लगेगा।

    दाद खाज खुजली ठीक करने के आयुर्वेदिक नुस्खे

    1. जड़ से दाद खाज खुजली का इलाज करने के लिए नीम के पत्ते दही में पीसकर लगाएं।
    2. गेंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण होते है, पानी में गेंदे के पत्ते उबालकर दिन में 2 से 3 बार प्रयोग करें।
    3. हल्दी का लेप दाद खाज पर लगाने से भी इससे छुटकारा पाने में मदद मिलती है। एक बार दिन में और रात को सोने से पहले इस उपाय को करे।
    4. अजवाइन गर्म पानी में पीसकर उसका लेप दाद पर लगाने से दाद ठीक होता है, इसके अलावा दाद को अजवाइन के पानी से धोने से भी फायदा मिलता है।
    5. त्रिफला को भून कर इसे पीस लें और चूर्ण बना लें, इस चूर्ण में सरसों का तेल, देसी घी, थोड़ी सी फिटकरी, सरसों का तेल और पानी मिलाकर मरहम बना ले। ये मरहम पकने वाले दाद के लिए रामबाण दवा है।

    अगर खुजली अधिक हो रही है तो इसे हाथ से खुजाने की बजाय रूई या कोई मुलायम कपडा इस्तेमाल करे। आपकी स्किन अगर अधिक संवेदनशील है तो कोई भी उपाय और नुस्खा करने या फिर मेडिसिन (दवा) लगाने से पहले चिकित्सक से सलाह ज़रूर करें।

    दोस्तों दाद खाज खुजली का इलाज के उपाय, Skin Itching Treatment in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास दाद खाज खुजली की देसी दवा, घरेलू नुस्खे या कोई सुझाव है तो हमारे साथ साझा करे|

    Recent Articles

    119 COMMENTS

      • दोस्त अगर आप को उपाय करने पर भी फायदा नहीं मिल रहा है तो पहले ये जाने की क्या आपने सही तरीके से नुस्खे अपनाये है और अगर हां तो आप डॉक्टर या आयुर्वेदिक चकित्सक से मिल कर सलाह ले.

        • मेरे 2 साल से खुजली है अभी तक मेने बहुत दवा ले ली कुछ असर नहीं कोई दवा बताना.

      • सर जय हिन्द जय भारत सर मेरे बहुत दिनों से दाद हो रहे है कम से कम 3 महीने हो गए पर अभी तक कोई आराम नहीं मिला कोई ऐसा उपाय बताइये जोकि ये ठीक हो जाये.

    1. मुझे रात के समय खुजली होना चालु होती है और जहाँ खुजली करता हुँ वहीं मेरे चमड़ी में सुजन आ जाती है तो प्लीज सर मेरी हेल्प कीजिए मैं बहुत परेशान हुँ।।।।आप मुझे फेसबुक से मैसेज कर के भी बता सकते हैं

      • आप नारीयल अॉयल की मसाज करे, हल्दी का उपयोग जादा करे, हल्दी एंन्टीबायोटिक है। हरिद्रखण्ड़ अजमेर, कालेड़ा वाला! दुध से ले। Himalaya ki NEEM tablet सुबह-शाम। 1AL-Tab सुबह-शाम ले मेडीकल स्टोर से Antiscrab Sope से। साबुन से नाहने के बाद नारीयल अॉयल की मसाज करे। साफ कपड़े पहने, कपड़े धूप मे सुखाये।

    2. Main daad se bahut pareshan hu sir kafi din se hai karib 3 saal se hai bahut cream and dawa khaya par koi labh nhi milta thik ho jata hai or fir nikal aata hai ..so place help me sir

    3. may khujali ke liye goli khati hoo lekin kuch asar nahi hai har do din ke baad muzhe goli khani padti hai meri skin dry hai aur muzhe thyroid hai …. muzhe upaay bhataye

    4. Sir mai 8 mahine se khujli ka ilaz doctor se Kara raha hu par thik nahi ho raha hai mai bahut paresan hu please help me sir

    5. Mere dad ko ek sal ho gya h bahut ilaj karaya but kuch labh nahi mila koi dawa khane ke liye ya koi cream ya lotion bataye ..
      Apka bahut bahut thanks

    6. मेरे कान के पास में दाद हुआ है खुजली नही होती है मुझे बहुत दिनों से है कैसे सही कैसे
      करू बताये

    7. Mere gupt jagh k bagal me bahut dino se dad h mene achi se achi cream or goli dabaiyo ka seban kiya fir bhi achi nahi hui h kirpa kar k muje iske ilaj k liye acha medications bataiye

    8. mere body p 7 mahine se dad hai maine bahut jyada cream & goliya li hai . theek ho jata hai but fir se start ho jata hai

    9. Dear sir, Mai Sandeep hu, mujhe 4 saal se pitti aur khujli ki problem hai. Mai iske liye alopathic aur ayurvedic dono hi medicine Ka sewan kar chuka hu aur mujhe koi aaram nahi hua . Mere sir me bhi khujli hone lagi hai jisse mere Baal jhadne lage hain. Meri poori body par pitti uchal jati hai aur khujli hoti rahti hai. aUr ye hamesha hoti rahti hai.mujhe acha ilaj bataye

    10. mere hath avam pindli me aur kandhey me khujli hoti hai upay batay kuch upay kiya parantu thik nahi huya

    11. Good morning sir .sir mujhe ak sal se dad ki problem hai sir. Mane bhut sari davai aur ringworm Cream use ki par koi fark nhi hota. please request me sir. Any suggestions sir.please

      • दोस्त दाद दूर करने के उपाय ऊपर लेख में बताये गयेहै आप इन्हें पढ़े।

      • आप ऊपर लेख को पढ़े दाद हटाने से जुडी सारी जानकारी आपको मिलेगी।

    12. दाद खुजली बहुत है करीब 2 साल हो गया है ठीक नहीं हो रहा है हर तरह की दवाई ले ली तो भी कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है कृपया कोई उपाय बताएं

    13. सर मेरे दाद हैं, जो कि मेरे गुप्त अंगों के पास जांगौं पर हैं कोई दवाई लिखो

    14. मैं एक साल से खुजली से परेशान हूँ 10 बार इलाज करवा चुका हूँ लेकिन ठीक नही हो रहा है sir जी कृपया मुझे उचीत इलाज बताइये मैं आपका आभारी हूँ।

    15. Mere gupt jagah pe dad h. 4 month purana
      H me har tarah ki cream use krli or bhut dawaiyan kha k dekh le. Thik ho jata h but. Kuch dino baad fir se nikal ata h usi jgh pe. Kaise thik hoga
      Kripya kr ke bta deejiye

      • आप ऊपर बताये हुए नुस्खे पढ़े, दाद का इलाज घरेलू तरीके से करने के लिए जरुरी जानकारी ऊपर लेख में बताई गयी है.

    16. sir mere dad 1 sal se h bahut tablet or cream or lotion ka use kiya lakin thik ho kar phir se ho jate h iske liye best ilaj bataye please

    17. हमे एक साल भर से अधिक हे गये पर दिनाय(खुजली) से छुटकारा नहीं मिला कई प्रोडक्ट प्रयोग किये, आराम तो मिला पर जङ से खत्म नही हुआ!
      खुजली मेरे दोनों जांघ के बीच मे हुआ है…

    18. में 1 साल से परेशान हु इस दाद की समस्या से तो प्लीज़ आप मुझे इसका सही उपाय बताए। thanks

    19. Mujhe bhut khujli hoti h or m bhut presaaan ho gya hu or mere gupt ango pr bhi khujli hoti h or mere gupt ango pr nisaan bhi ho gye h to unn nisaaano ko or khujli ko dur krne k liye m kya kru

    20. Me face ki daad se pareshan hu, jab tak tablet khata hu tab tak thik rehti band karne par phir se ho jati h iska koi ilaj h ya nhi

      • मेडिसिन के इलावा आप घरेलू तरीके से दाद के उपाय कर सकते है, आप ऊपर लिखे देसी नुस्खे पढ़े.

    21. Mai v bhut presan hu. 8 month ho gye hai dad pake hue bhut jagah ilaj v karwaya par jab tak dawa lete hai thik rehta hai or fir se ho jata h. Ghar me sbhi mujh se presan h. Plz mujhe kuch upay batye.

    22. सर मेरे गुप्तांग के पास जांघ के पास दोनों साइड काफी दिन से दाद हुआ हैं, बहुत दवा लगाये पर फायदा नही हुआ। दाद की जगह पे छोटे छोटे चकते हो जाते ह और उसमे से पानी जैसा निकलता हैं, बहुत ज्यादा खुजलाहट होती हैं, सबसे ज्यादा खुजलाहट तब होती हैं जब हम पैंट निकलते हैं उसके बाद। प्ल्ज़ जड़ से ख़त्म करने के उपाय बताये।

    23. हमारे गर्दन के नीचे दाद हो गया है मलहम लगते है पर ठीक नहीं हो रहा है प्लीज कोई दवा बताओ ना

    24. मुझे पिछले 2 साल से खुजली हैं दवाई खाने पर ठीक हो जाती हैं लेकिन दवाई बंद कर देने पर पुनः हो जाती हैं कोई उपाय बताये

    25. Bhut ilaj karwaye par is khujli ne to bura haal kar diya hai muje pregnancy ke time se thi ye sara sharir kharb ho gya hai
      Or ab to meri baby ko b ho gyi hai roti hai ilaj bhi krwaya pr kuch farak nhi ab har chuki main plz koi aasan sa upaye btaoo. Dawai mujhe nhi puchti or baby ke liye b plz plz help me

      • अनुराधा जी अगर अंग्रेजी दवा या क्रीम से खुजली में आराम नहीं मिल रहा तो घरेलू नुस्खे करे, इसके साथ साथ पहले आप खुजली होने के कारण जाने, अक्सर किसी चीज से एलर्जी की वजह से भी ये समस्या आती है. घरेलू तरीके से उपचार करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह भी कर सकते है.

    26. मैं दाद से बहुत परेशान हूँ
      आप के नुस्खों को आजमाने के बाद भी दाद पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ.

    27. Sir meri body par kafi dad hai thik nhi ho rhe koi davai leta hu to thik ho jada h uske bad fir hone lgta h koi upaye btaye taki bo puri tarha thik ho jay please sir

    28. sir muje karib 1 saal se khujli hai aur ab mere chehre pe bi ho gai hai mai ek doctor ke pas gaya tha usne muje panderm cream di lagane ke liye lagata hu to bait thi hai or phir kuch din baad aati hai.

    29. सर मुझे हर समय खुजलाहट होता हैं आपके ये नुस्खे आजमाने से कुछ राहत मिली है आपके नुस्खे आजमाने से कुछ दिनों में ठीक हो जाने की उम्मीद हैं Thanks sir

    30. Namatay sir. Mera naam Deva goswami Hai mujhe 2 sal se daad ki problem Hai medicine use kar rha hoon phir v thik nhi ho rha kabhi kabhi to thik hone lagta Hai par phir hota Hai aur sir garmi me Jada hota Hai sir plz kuch upay bataye

      • दाद ठीक होने के बाद अगर फिर से हो जाता है तो आप पहले दाद होने के कारण जाने और उन्हें करने से बचे.

    31. खुजली हटाने के लिए नारियल तेल में कौन सा कपूर मिलाते हैं, आरती कपूर या कपड़ा में डालने वाला कपूर.

    32. हमको तो खुजली बहुत होता है हम क्या करे सर और दर्द भी करता है

    33. मैं करीब नौ सालों से इलाज करा रहा हूँ परन्तु कोई राहत नहीं मिला दो चार दिन ठीक रहता है बाद में फिर हो जाता है. अब इलाज कराने में असमर्थ हूँ, कोई घरेलू उपचार बताएं, बहुत ही दर्द से पीड़ित हूँ.

      • दाद ठीक करने के घरेलू उपचार के बारे में ऊपर लेख में बताया गया है, अगर इलाज करने के बाद भी आप को राहत नहीं मिल रही तो आयुर्वेदिक चिकित्सक से मिल कर सलाह करे.

    34. Sir mere khujli hai daad jaisi wah dheer dheer pure sharir me hoti ja rahi hai sir mene bahut tube lagaye dawa khayi lekin kuch asar nahi hua sir me kya karu.

    35. Mujhe 2 month hone ko ja rahe hai Meri khujli nhi chut rhi me bhut jyada paresan hu mene bhut se dawaiya khai angreji dawa. Hemopathic Dawa par isse koi asar nhi hua kai badhya sa ilaj bata do.

    36. 3 साल से दाद हो गया है इसका कोई दवा बताइए जो इस को जड़ से खत्म कर दें और हो सके तो अंग्रेजी दवा भी बता दीजिएगा.

    37. Friends Daad ke liye ek cream hai name hai ketofresh madical pe mil jayegi bhut achi mene bhi use kar ke dekha hai lagbag daad thik ho gya aap bhi use karke dekhna thanku.

    38. मेरा पाँच महीना से खुजली हो गया है लेकिन अभी भी आराम नहीं है दवा भी लगाने पर आराम नहीं है बहित नोचता है प्लीज कुछ उपाय करिये

    39. सर जी मुझे दाद हो गया है जब मैं सोने जाता हूँ तब खुजली होने लगता है मैं कई प्रकार के दवा करवा चुका हूँ कृपया सर जी कोई इलाज बताओ धन्यवाद.

      • दाद का इलाज घरेलू तरीके से करने के लिए देसी दवा और आयुर्वेदिक उपचार के बारे में ऊपर लेख में बताया गया है आप लेख पढ़े और उपाय करे.

    40. Mujhe 15 saal se khujli ho rahi hai skin par dane hote hai sukhe aur khoon wale jisme bahut khujli hoti hai. Ab to daad bhi hone laga hai 2 saal se bahut ilaj kraya par koi fayda nhi hua mai kon se dr se consult kru or kya treatment lu.

    41. Sir mere daad 3 saal se khatam nahi ho rahe hai bahut sari medicine laga li hai koi aesa tarika bato jisse ye theek ho jaye.

    42. रात को मेरे पूरे शरीर की खुजली चलती है और खुजली के बाद स्किन पर धब्बे हो जाते है बड़े बड़े हो जाते है सर प्लीज मेरी हेल्प कीजिए.

    43. सर मेरे भी काला दाद हो रखा है कोई उपाय बताए प्लीज.

    44. कुछ मीठी चीज खाता हूँ रात काे बहुत खुजली होती है कुछ उपाय बताये.

    45. Mere 2 saal se daad aur khujli hai kitni dawai kha li par aaram nhi mil pa raha hai mujhe koi upay batao jisse main is daad khujli se chutkara mil jye.

    46. मैं पिछले सात आठ महीनों से दाद औऱ खुजली से परेशान हूँ सर मेरे झांगो के बीच में और पिछे सीटों पर काफी बड़े दाद हो रहे है इन को जड़ से मिटाने का कुछ उपाय बताओ.

    47. mujhe 8 month se daad hai ye chote se bada rup le liya hai thik ho kar ho jata hai. Ab ye under arms me mujhe bahut kharab lag raha hai itni itching hoti hai ki ham sha nahi pate kya anar ka juice piye aur kya kare.

    48. मेरे बहुत दिनों से खुजली हो गयी है दवा खाने पर हो ठीक हो जाता है मगर काला काला दाग पड़ जाता है फिर कुछ दिन के बाद दुबारा हो जाती है लाल दाने हो जाते हे ठीक नहीं हो पा रहा है बहुत परेशान हूँ कोई उपाए बताये.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles