More

    माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे और उपाय

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेमाइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे और उपाय

    माइग्रेन का इलाज के घरेलू उपाय : माइग्रेन सिर दर्द का रोग है जो सिर के आधे हिस्से में होता इसलिए इस बीमारी को आधासीसी के दर्द से भी जानते है। माइग्रेन का दर्द कोई आम headache नहीं, ये दर्द सिर के किसी भी एक भाग में बहुत तेज होता है जो इतना पीड़ा देने वाला होता है की मरीज ना तो चैन से सो पता है और न ही आराम से बैठ पता है। Head pain होने के बाद जब उल्टी भी आने लगे तब ये और भी भयानक बन जाता है। कुछ घंटो से कुछ दिनों तक माइग्रेन का दर्द  रह सकता है। 

    असल में माइग्रेन (आधासीसी) सिर में बार-बार होने वाला दर्द है जो खासकर सिर के आधे हिस्से को प्रभावित करता है। माइग्रेन होने पर मतली, उलटी और प्रकाश तथा ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता बढ़ देता है। इसके आक्रमण की अवधि कुछ घंटों से लेकर कई दिनों की हो सकती है। वैसे तो माइग्रेन होने के सही कारणों के बारे में इतना पता नहीं है, लेकिन इस स्थिति को आनुवंशिकी माना जाता है।

    माइग्रेन को सही करने के लिए डॉक्टर द्वारा कई दवाइयां दी जाती हैं लेकिन इन दवाइयों का लगातार उपयोग हमारे शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है | उनका लगातार लेते रहने से इन दवाओं की शरीर को आदत भी हो सकती है| यहां हम आपको घरेलू और आसान उपाय से माइग्रेन का इलाज बताएंगे|

    इस रोग में सिर के नीचे वाली धमनी बड़ी होने लगती है और सिर दर्द वाले भाग में सूजन भी आ जाती है। आधा सीसी के दर्द के उपचार में कभी लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये रोग लकवा और ब्रेन हैमरेज जैसी बीमारियों की वजह भी बन सकता है। इस लेख में हम माइग्रेन का इलाज के घरेलू उपाय और देसी आयुर्वेदिक नुस्खे जानेंगे, natural home remedies for migraine pain relief in hindi.

    माइग्रेन की समस्या पुरुषों के मुकाबले महिलाओं  में अधिक होती है।

    माइग्रेन दर्द के कारण : Migraine Causes

    सही तरीके से अभी तक माइग्रेन के कारणों का पता नहीं लगा है पर सिर में दर्द के दौरों को पहचान कर इस समस्या का आना कम कर सकते है।

    • हाई ब्लड प्रेशर
    • ज़्यादा तनाव लेना
    • नींद पूरी न होना
    • दर्द निवारक दवाओं के अधिक सेवन से।
    • मौसम में बदलाव से भी कई बार माइग्रेन हो जाता है।

    माइग्रेन के लक्षण : Migraine Symptoms

    • आँखों में दर्द होना या धुंधला दिखाई देना।
    • पूरे सिर या फिर आधे सिर में काफी तेज दर्द होना।
    • तेज आवाज और अधिक रोशनी से घबराहट महसूस होना।
    • उल्टी आना, जी मचलना और किसी भी काम में मन ना लगना।
    • भूख कम लगना, पसीना अधिक आना और कमजोरी महसूस करना।
    • आधा सिर दर्द होने के साथ अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आप डॉक्टर से जाँच ज़रूर करवाये।

    माइग्रेन का इलाज के घरेलू नुस्खे और उपाय

    Home Remedies for Migraine in Hindi

    सिर दर्द जब इतना तेज हो जाए की किसी मेडिसिन से भी आराम न मिले, ऐसे में घरेलू नुस्खे प्रयोग करके माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

    1. हर रोज दिन में 2 बार गाय के देसी घी की दो – दो बूँदें नाक में डालें। इससे माइग्रेन में आराम मिलता है।
    2. तेल को हल्का गर्म कर ले और माइग्रेन का दर्द सिर के जिस हिस्से में हो वहां पर हल्के हाथों से मालिश करवाये। हेड मसाज के साथ साथ कंधे, गर्दन, पैरों और हाथों की भी मालिश करें।
    3. सुबह खाली पेट सेब खाये। माइग्रेन से छुटकारा पाने में ये उपाय काफी असरदार है।
    4. माइग्रेन अटैक आने पर मरीज को बेड पर लेट दे और उसके सिर को बेड के नीचे की और लटका दे। सिर के जिस भाग में दर्द है अब उस तरफ की नाक में कुछ बूंदे सरसों के तेल की डालें और रोगी को ज़ोर से सांसों को ऊपर की और खींचने को कहें। इस घरेलू उपाय को करने पर कुछ ही देर में सिर दर्द कम होने लगेगा।
    5. घी और कपूर का इस्तेमाल करे। थोड़ा सा कपूर गाय के देसी घी में मिलाकर सिर पर हल्की हल्की मालिश करने पर head pain से relief मिलता है।
    6. माइग्रेन के इलाज में कुछ लोगों को ठंडी चीज से आराम मिलता है और कुछ को गर्म से। अगर आपको गरम से आराम मिलता है है तो गर्म पानी प्रयोग करें और ठंडे से आराम मिलता है ठंडे पानी में तोलिये को भिगो कर कुछ देर दर्द वाले भाग पर रखे। कुछ देर में ही माइग्रेन से राहत मिलने लगेगी।
    7. नींबू के छिलके पीस कर पेस्ट बना लें और इसे माथे पर लगाए। इस उपाय से भी आधासीसी सिर दर्द की समस्या से जल्दी निजात मिलती है।
    8. बंद गोभी की पत्तियां पीसकर उसका पेस्ट माथे पर लगाने से भी आराम मिलता है।
    9. माइग्रेन की बीमारी में पानी ज्यादा पिए। आप चाय का सेवन भी कर सकते है।
    10. जब भी माइग्रेन हो आप किसी खाली रूम में बेड पर लेट जाए और सोने का प्रयास करें।

    आधासीसी सिर दर्द का उपचार : राजीव दीक्षित के उपाय

    • माइग्रेन के ट्रीटमेंट में पालक और गाजर का जूस पीना काफी फायदेमंद होता है। 1 गिलास गाजर के जूस में 1 गिलास पालक का जूस मिलाएं और पिये।
    • अधिक तनाव लेने से माइग्रेन दर्द का अटैक पड़ सकता है इसलिए कभी भी जादा टेंशन ना ले। हर रोज प्राणायाम और योगा से खुद को तनाव मुक्त करने का प्रयास करे।
    • जाने तनाव कम करने के उपाय

    माइग्रेन का इलाज के बाबा रामदेव योगा टिप्स

    रोजाना योगा और एक्सरसाइज करके माइग्रेन से बच सकते है। जिसे आधा सीसी दर्द की परेशानी रहती है वे baba ramdev के बताए हुए योगासन कर के दर्द से छुटकारा पा सकते है। निचे लिखे हुए योग आसनों को सही तरीके से करने पर आधे सिर दर्द का इलाज में मदद मिलती है।

    • अनुलोम विलोम प्राणायाम
    • अधो मुखा सवनआसना
    • जानु सिरसासन
    • शिशुआसन
    • सेतु बंधा

    माइग्रेन के उपाय और बचने के टिप्स

    माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को कभी भी इसका अटैक पड़ सकता है इसलिए ज़रूरी है की माइग्रेन से बचने के लिए उपाय किये जाये।

    • तेज धूप होने पर में बाहर निकलने से बचे।
    • किसी भी तरह के सिर दर्द को हल्के में ना ले।
    • तेज गंध वाले सेंट और इत्र लगाने से परहेज करें।
    • जहाँ रोशनी कम हो उस जगह कोई भी बारीक काम ना करे।
    • ज़रूरत से अधिक सोना या कम नींद लेने पर भी माइग्रेन बढ़ सकता है।
    • कभी भी भूखे ना रहे। माइग्रेन के मरीज को अधिक समय तक खाली पेट नहीं रहना चाहिए।
    • हर रोज 12 – 15 गिलास पानी पिए। रात को तांबे के बर्तन  में पानी रखें और सुबह इसे खाली पेट पिए।
    • टीवी देखना हो या कंप्यूटर चलाना हो ज़्यादा पास ना बैठे और मोबाइल पर अधिक समय तक काम ना करे।
    • कुछ मेडिसिन के कारण भी आधे सिर दर्द की समस्या हो जाती है। माइग्रेन ठीक करने के लिए बाजार में बहुत सी दवायें मिलती है पर इस मेडिसिन के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है, इस लिए डॉक्टर से सलाह किये बिना कोई दवा ना ले।

    दोस्तों माइग्रेन का इलाज के घरेलू उपाय, Home Remedies for Migraine Pain Treatment in Hindi आपको कैसा लगा हमें बताये और अगर पास आधासीसी सिर दर्द के उपचार के देसी नुस्खे है तो हमारे साथ शेयर करे।

    Recent Articles

    27 COMMENTS

    1. sir mere aadhe head ke sath ear ke inside neck tak jata h
      bhut reports karwaie sb normal aati h
      ye pain right side me 4 years se dard continue h
      allopathic medicine se koi asar nahi hota h
      plz koi any solution

      • माइग्रेन की वजह से अगर आप को ये दर्द है तो इसका इलाज घरेलू तरीके से कर सकते है। आधे सिर में दर्द के उपाय नुस्खे से संबंधित जानकारी आप ऊपर लेख में पढ़े।

    2. Mujhe migraine hai 10 saal Ki umar se ab meri umar hai 38 abhi tak iska sahi ilaj nhi ho paya hai
      neend nhi aana light se problem, sound se problem jada sir dukhna ulti ghabrahat becheni matli kande aur gardan me dard kamjori chakar sans lene me taklif
      Gas pet me dard kabz hota hai
      Me bahut pareshan hu
      Abhi tak shi ilaj nhi ho paya hai

      • घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपचार से माइग्रेन ठीक करने में काफी मदद मिलती है, आप ऊपर लिखे उपाय पढ़े और निरंतर करे, इसके इलावा आप किसी योग गुरु की देख रेख में योगा भी शुरू कर सकते है.

    3. sir mera sir dard bahut tej ho raha h main paresan hu mujhe bhi migraine hua h upar ki sari samasyae mujhe ho rahi koi ramban tarika gharelu ilaj ka bataoo please.

      • माइग्रेन ठीक करने और सिर का दर्द जल्दी दूर करने के उपाय और घरेलू इलाज ऊपर लेख में पढ़े.

      • सही तरीके से उपाय करे और अपनी दिनचर्या में अच्छे बदलाव लाये तो माइग्रेन को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है.

    4. सर मेरी पत्नी को सर में दर्द होता है और उलटी भी हो जाती है ये समस्या 2 3 साल से है सर मदद करें

    5. Bhai mai batata hun mujhe bhi migraine tha but dar lagta tha ghabrahat saas me dikkat, ayurvedic medicine se thik ho jata hai. Ardhari capsule migraine.

      • Kya sahi me ayurvedic dawai se thik ho jata hi migraine, hamesha se khatam ho jata hai kya aur patanjali ki medicine use kar sakte hai kya ya aapne jo medicine btayi hai use koi bhi use kar sakta hai kya.

      • माइग्रेन का इलाज किया जा सकता है ये कोई लाइलाज रोग नहीं है, घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपचार इस समस्या से छुटकारा पाने में काफी मददगार है, नियमित योग करने से भी माइग्रेन में काफी आराम मिलता है.

      • आप को सभी उपाय नहीं करने है जो उपाय करने में आसान और अच्छा लगे वो करे.

    6. Hi sir meri maa ko karib 14 – 15 saal se migraine ka problem hai. Har tarah ka dawa allopathic, homeopathic sab but kuch khass result nai mila. Abhi kuch din se mammi ka sir dard kam hi nahi ho raha hai, dard thik nahi hua bas dawa lete hai to kuch der aaram milta hai but dusre din firse wahi. Abhi do din se ulti bhi aa rahi hai sar dard sath, koi best solution hai to sir boliye.

      • माइग्रेन के उपचार में घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक दवा रामबाण का काम करते है इसके इलावा माइग्रेन में योग करने से भी काफी फायदा मिलता है.

    7. माइग्रेन होता क्यों है और इसको जड़ से खत्म करने का सटीक उपाय बताए। पुराना माइग्रेन में तुरंत आराम कैसे पाया जाए। सब उपाय कर चुके है।

    8. Hum ko migraine hai bahut tej dard hota hai, 14 year se dikkat hai hamari age 28 years hai kabhi kabhi 72 ghante tak dard rahta hai, homeopathic ilaj kara chuke hai koi aaram nahi mila hai.

    9. Mujhe saal se migraine hai kafi problem feel karta hu nrvas ho chuka hu. Samadhan btaye medicine bhi le chuka hu no relief.

    10. Mujhe ulti jesa lagta hai, chakkar bhi aate hai, ears me ring bajti hai, bed me sote vakt bhi chakkar aate hai, uska kya upay hai.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles