More

    पीलिया का इलाज के 10 आसान घरेलू उपाय दवा और देसी नुस्खे

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेपीलिया का इलाज के 10 आसान घरेलू उपाय दवा और देसी नुस्खे

    पीलिया का इलाज इन हिंदी: पाचन तंत्र कमजोर होना पीलिया का प्रमुख कारण है। पीलिया के रोग का प्रभाव शरीर में खून बनने पर पड़ता है जिससे शरीर में ब्लड की कमी होने लगती है। इस रोग में अगर लापरवाही की जाये तो ये काला पीलिया बन जाता है जो जानलेवा रोग हो सकता है। पीलिया पुराना हो या नया घरेलू देसी नुस्खे और आयुर्वेदिक दवा से आप इसका उपचार कर सकते है।

    कीटाणुओं के बढ़ते हमलों के बीच और खानपान में लापरवाही के चलते पीलिया गंभीर रूप लेता है और कई बार इसे ठीक होने में कई महीने लग जाते हैं। लेकिन सही इलाज और खानपान के चलते इसे समय पर ठीक किया जाना संभव है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान से घरेलू टिप्स जिनकी मदद से आप पीलिया जैसी बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते हैं। 

    नवजात में पीलिया अधिक आम है लेकिन वयस्कों में भी हो सकता है। बिलीरुबिन, एक पीला-नारंगी पदार्थ, आपकी लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है और जब ये कोशिकाएं मर जाती हैं, तो लीवर इसे रक्तप्रवाह से फ़िल्टर कर देता है। लेकिन अगर कुछ गलत है और आपका लीवर ठीक नहीं हो पा रहा है, तो बिलीरुबिन बनता है और आपकी त्वचा पीली दिखने का कारण बन सकता है।

    इस बीमारी से छुटकारा पाने में इलाज के साथ परहेज करना भी जरूरी है और जैसे ही पीलिया के लक्षण आपको देखने लगे इसका उपचार शुरू करें। पीलिया तीन तरह का होता है, हेपेटाइटिस सी (काला पीलिया), हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस ए। इस लेख में हम जानेंगे पीलिया का इलाज, home remedies for jaundice treatment in hindi.

    पीलिया के लक्षण

    इसके लक्षण शुरुआत में दिखाई नहीं देते पर ये रोग जब बढ़ जाता है तब मरीज की आँखे और नाख़ून पीले पड़ जाते है, इसके इलावा पेशाब पीले रंग का आने लगता है और खाना ठीक से नहीं पचता। इसके इलावा कुछ और लक्षण भी है जिनसे पीलिया की पहचान कर सकते है।

    • बुखार आना
    • सिर दर्द होना
    • आँखे दर्द होना
    • भूख कम लगना
    • उल्टी आना और जी मचलना
    • कमज़ोरी आना और जल्दी थकान आना

    पीलिया के कारण

    • इंफेक्शन होने से
    • लिवर कमज़ोर होने से
    • शरीर में ब्लड की कमी होने से
    • सड़क किनारे कटी, खुली और दूषित चीज़े खाने से

    पीलिया का इलाज के घरेलू उपाय और नुस्खे

    Jaundice Treatment Tips in Hindi

    घर में प्रयोग होने वाली कुछ चीजों को इस्तेमाल कर के पीलिया का घरेलू इलाज कर सकते है। आज इस लेख में कुछ देसी नुस्खे जानेंगे जिससे निरंतर प्रयोग से पीलिया से जल्दी राहत मिलेगी।

    1. प्याज का प्रयोग पीलिया का इलाज में बेहद उपयोगी है। प्याज छील कर इसे बारीक़ काटे फिर पीसी हुई काली मिर्च, थोड़ा काला नमक और नींबू का रस इसमें मिलाकर हर रोज दिन में सुबह शाम सेवन करे।
    2. ताजा मूली के हरे पत्ते पीस कर रस निकाले और इसे छान कर पिए। इस उपाय से मरीज के जिगर की कमजोरी दूर होती है, पेट की आंते साफ़ होती है और भूख लगने लगती है।
    3. जॉन्डिस के मरीज को प्रतिदिन ताज़ा गन्ने का जूस पीना चाहिए इससे पीलिया से जल्दी राहत मिलती है।
    4. लहसुन की तीन से चार कलियाँ पीस कर इसे दूध के साथ ले, इससे पीलिया का जड़ से इलाज होता है और लिवर को ताकत मिलती है।
    5. चने की दाल रात को पानी में भिगो कर रखे। सुबह इसमें से पानी निकाल ले और गुड़ मिलाकर खाए। लगातार कुछ दिन इस नुस्खे को करने पर जॉन्डिस में राहत मिलती है।
    6. पीलिया के मरीज को गाजर और गोभी का रस बराबर बराबर मिलाकर एक गिलास पिएं।  इस जूस को कुछ दिन लगातार पीने पर पीलिया से जल्दी आराम मिलता है।
    7. निम्बू का रस पीलिया में काफी फायदेमंद है। पीलिया से ग्रसित मरीज को प्रतिदिन नींबू का रस पंद्रह से बीस एम एल दो से तीन बार पीना चाहिए। नींबू की शिकंजी बना कर पीना भी अच्छा है।
    8. पीलिया का इलाज में टमाटर का प्रयोग भी अच्छा उपाय है। एक गिलास टमाटर जूस में नमक और थोड़ी सी काली मिर्च मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से चमत्कारी तरीके से फायदा मिलता है।
    9. गुड़ और पीसी हुई सौंठ मिला ले और ठंडे पानी के साथ लेने से इस रोग में आराम मिलता है।
    10. ताजे आंवले का रस दस ग्राम एक चम्मच शहद में मिलाकर हर रोज पिए उसे दो से तीन हफ्ते में पीलिया ठीक हो जायेगा।

    काला पीलिया का देसी इलाज

    1. दो छुहारे, बादाम की 10 गिरी और छोटी इलायची के कुछ दाने ले और रात को इन सबको मिलाकर मिट्टी के किसी बर्तन में भिगो कर रख दे और सुबह पानी में से इस मिश्रण को निकाल कर मिश्री और थोड़ा ताजा मक्खन मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले। कुछ दिन लगातार इस मिश्रण का सेवन करने पर पीलिया ठीक होने लगता है और इस उपाय से पेट की गर्मी का इलाज भी होता है। इस देशी नुस्खे को करते वक़्त कोई गरम चीज़ खाने से बचे।
    2. थोड़ी कच्ची ईमली रात को पानी में रखे और सुबह भीगी हुई ईमली को उसी पानी में पीस ले और पानी छान ले। इस पानी में काला नमक और थोड़ी काली मिर्च मिला कर पिए। इस उपाय से एक से दो हफ्ते में पीलिया ठीक होने लगेगा।
    3. नीम के पत्तों का एक चम्मच रस दिन में दो बार मरीज को पिलाने से लिवर की कमजोरी खत्म होती है। इस देसी नुस्खे से काले पीलिया में भी सुधार आता है।
    4. फूली हुई फिटकरी 10 ग्राम और दही 250 ग्राम मिलाकर प्रतिदिन दो बार खाए। छाछ और दही का सेवन अधिक करें।

    पीलिया की आयुर्वेदिक दवा और उपचार

    पंसारी से पीपल की जड़ मिल जाएगी। इस जड़ के तीन नग पूरे दिन के लिए पानी में भीगने के लिए रखे और जब ये फूल जाए तब पानी से इसे निकाल कर इसमें पीसी हुई काली मिर्च, काला नमक सुर नींबू का रस मिलाकर हर रोज सेवन करे। इस जड़ का एक नग हर रोज बढ़ाये और दस होने पर इसे बंद कर दे।  इस उपाय को निरंतर करने पर एक हफ्ते में ही ही पीलिया से आपको राहत मिलने लगेगी। पीलिया का इलाज करने के साथ साथ इस आयुर्वेदिक नुस्खे से पुराना बुखार और पुरानी क़ब्ज़ से भी छुटकारा मिलता है।

    पीलिया में क्या खाएं और क्या नहीं खाना चाहिए

    • ताजे फलों का जूस पिए।
    • गरम चीजों के सेवन से परहेज करें।
    • ज्यादा घूमना फिरना ना करे और आराम करे।
    • इस रोग में मिर्च मसालेदार, मेदा, मिठाइयां, उड़द की दाल और तले हुए खाने से पीलिया में परहेज करना चाहिए।
    • भोजन ऐसा खाएं जो आसानी से पचे और लिवर को भी ताकत मिले, जैसे उबले हुए आलू, दलिया, ग्लूकोज, खिचड़ी, पपीता, गुड, चिकू, लस्सी और मूली।

    पीलिया के लक्षण दिखाई देते है मरीज को डॉक्टर या आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। किसी भी रोग के ट्रीटमेंट से बेहतर है उससे बचने के उपाय करे। इसलिए एक हेल्दी जीवनशैली अपनाएं और रोगों से दूर रहे।

    दोस्तों पीलिया का इलाज के घरेलू उपाय, Home Remedies for Jaundice Treatment in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अगर आपके पास काला पीलिया के देसी नुस्खे आयुर्वेदिक दवा है तो हमारे साथ शेयर करे।

    Recent Articles

    22 COMMENTS

    1. Dear sir
      Iam Ashok Mehra
      Mera sir dard hota hai or digestive nai ho raha plz Mujhe kuch diagnostic denge plz…

    2. Dear sir
      i m akash
      sir mero ko piliya ho gayi hai .kuki uske lakshan saff saf dikhai de rahe hai.mai kya karu ki jaldi se theek ho jau.mai bed rest nhi le skta ,
      koi upay hai to plz sir jaldi bataye.

      • दोस्त पीलिया का इलाज में देसी नुस्खे काफी फायदेमंद है, आप ऊपर लेख में बताये उपाय पढ़े.

      • पीलिया के इलाज में देसी नुस्खे काफी फायदेमंद है इसकी जानकारी ऊपर लेख में पढ़े और उपाय करने के साथ साथ ये भी जानना जरुरी है की पीलिया ठीक करने के लिए क्या परहेज करे और क्या खाएं :: https://sehatdoctor.com/piliya-me-kya-khaye-aur-kya-nhi-khana-chahiye/

    3. मूझे काला पीलिया है आप ने जो बताया है उपाय सच्ची बात है लिवर की दवा बता दे मुझे.

    4. Liver tube me cancer hai isse piliya ban gaya hai sath me raat ko bhayankar khujli bhi hoti hai. Koi kahta karele ka ras piyo koi papite ke patte ka. Mujhe koi upay bataye taki thik ho saku.

    5. Sir mujhe 2.29 mg/dl piliya ke test me aaya hai sir ye shuruaat hai ya adhik gambhir sir mujhe tulsi ke patti ke bare me bataye ki kitna asar karega piliya rog me.

      • पीलिया के इलाज के लिए घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक उपचार के बारे में ऊपर लेख में बताया गया है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles