किसी भी महिला या पुरुष की ख़ूबसूरती में बालो का कितना महत्व है,इस बात को किसी को भी समझाने या बताने की जरुरत नहीं है| आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालो की देखभाल करना आसान नहीं होता है | प्रदूषित वातावरण और अनियमित खान पान इत्यादि की वजह से कम उम्र में बालो का सफ़ेद होना, दो मुंहे बाल होना, बालो का झड़ना इत्यादि परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है | बालो के प्रति हम सभी काफी चिंतित होते है इस दुनिया में शायद ही कोई इंसान हो जिसे बालो से प्यार ना हो | महिलाओ की तुलना में पुरुषो के बाल ज्यादा झड़ते या टूटते है| जिस किसी भी महिला या पुरुष के बालो में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वो उसके निवारण के लिए किसी डॉक्टर से दवाई या मेडिकल से कोई शैम्पू, लोशन इत्यादि लेकर बालो पर इस्तेमाल करते है| लेकिन कई बार ऐसे शैम्पू, लोशन इत्यादि का इस्तेमाल करने से हमारी सिर की त्वचा में एलर्जी या बाल अत्यधिक झड़ने लग जाते है, इसीलिए बाल की सभी परेशानियो में हम सबको घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना चाहिए| घरेलू नुस्खों से आपके बालो को प्राकृतिक रूप से पोषण मिलता है, बाल स्वस्थ रहते है और सिर की त्वचा को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुँचती है|