पेट दर्द की दवा पतंजलि के पांच आयुर्वेदिक नुस्खे जो हर तरह के पेट दर्द में तुरंत आराम देते हैं। इस लेख में दवा का नाम, उपयोग करने का तरीका सभी के बारे में विस्तार से बताया गया है। दवा के नाम और उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Pet dard ki dawa ka naam in hindi : पेट दर्द इतना आम है कि हर कोई उन्हें एक बिंदु या किसी अन्य पर अनुभव करता है। ऐसे दर्जनों कारण हैं जिससे आपको पेट में दर्द हो सकता है।काम की नई संस्कृति ने हमारी दिनचर्या को किसी तरह बिगाड़ दिया। यह उन कारणों में से एक है जो हम में से अधिकांश पेट की समस्या का दैनिक आधार पर सामना कर रहे हैं।पेट दर्द की दवा और घरेलु तरीके से आप पेट के दर्द को कम सकते हैं
पेट दर्द की दवा का नाम और घरेलू इलाज
शरीर की चरम आंतरिक समस्याओं को पेट से जुड़ा माना जाता है, क्योंकि पेट भोजन को स्वीकार करता है और ऊर्जा के प्रवाह में योगदान देता है। अक्सर देखा गया है कि गलत खानपान के कारण पेट कई परेशानियों से घिरा रहता है, जिसमें पेट दर्द भी शामिल है
दोस्तों सिर दर्द ठीक करने के लिए हम घर पर तुरंत अंग्रेजी दवा ले लेते है क्यूंकि हमें मेडिसिन नाम मालूम होता है पर जब कभी पेट में दर्द गैस मरोड़ या कोई अन्य समस्या होती है तो अधिकतर लोगों को पेट दर्द की दवा की tablet का नाम ही नहीं पता होता। देखा जाये तो इसका एक फायदा ही है क्योंकि फिर हम देशी दवा व उपाय से उपचार करते है, जिससे बिना किसी नुकसान के दर्द से जल्दी राहत मिल जाती है।
अगर आपको पेट दर्द होता है, तो आपका काम में मन नहीं लगता है, लेकिन जैसा कि हमने अभी बात की है, हम पेट दर्द जैसी सामान्य समस्या के लिए नहीं रुक सकते। पेट दर्द के लिए आप बाहर से दवा ले सकते हैं, लेकिन अगर आपको पेट में दर्द गैस की वजह से है तो बेहतर है कि हम घरेलू उपचारों की मदद लें। वास्तव में घरेलू दवाएं न केवल आपके पेट के दर्द को ठीक करती हैं, बल्कि आपके पेट को भी साफ करती हैं।
आज इस लेख में हम पेट दर्द की दवा, बाबा रामदेव आयुर्वेदिक दवा पतंजलि व घरेलू नुस्खे के बारे में जानेंगे, baba ramdev gharelu nuskhe and ayurvedic medicine patanjali for stomach pain treatment in hindi.
बहुत से लोगों की एक आदत होती है कोई भी परेशानी हो या कहीं दर्द हो रहा हो तो झट से दर्द दूर करने की टेबलेट ले लेते है। बात बात पर गोली खाने से शरीर को नुकसान होता है। इसलिए दर्द चाहे पेट के ऊपरी हिस्से में हो, निचले हिस्से में या नाभि के पास हो बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई न ले और साथ ही जितना हो सके रोगों के इलाज के लिए अंग्रेजी मेडिसिन लेने की बजाय आयुर्वेदिक तरीके अपनाएं, इससे शरीर को नुकसान नहीं पहुँचता।
पेट दर्द होने के कारण – Causes of Stomach Pain
पेट में कीड़े होना, अमाशय में अमल का ज्यादा बनना, जिगर का बढ़ना और पेट में बैक्टीरिया का फैलाव कुछ ऐसे कारण है जिनसे पेट में दर्द होने की शिकायत होती है। पेट दर्द के कुछ लक्षण निचे बताये गए है।
- नाभि के ऊपर दर्द महसूस होने का कारण पेट में गैस बनना।
- किडनी की समस्या होने पर नाभि की दाई तरफ दर्द होना है।
- जिगर की तकलीफ होने से ऊपरी हिस्से और दाईं तरफ दर्द होता है।
- आंतों में कीड़े पड़ना नाभि में दर्द होने का कारण है।
Pet Dard ki Dawa Gharelu Upay in Hindi
पेट दर्द जल्दी दूर करने के लिए पहले हमने देसी घरेलू नुस्खे, आयुर्वेदिक उपचार और योग से इलाज के तरीके जाने है। आज हम पेट के दर्द का इलाज की अंग्रेजी और देशी दवा के नाम के बारे में जानेंगे और साथ ही बाबा रामदेव के रामबाण नुस्खे भी पढ़ेंगे, pet dard ka gharelu upay aur dawa in hindi.
- पेट दर्द की अंग्रेजी दवा – Allopathic Medicine Name
- पेट में दर्द हो रहा हो या दस्त लगे हो अगर इसके इलाज के लिए आप एलोपैथी दवाई लेना चाहते है तो Spasmonil tablet का प्रयोग कर सकते है जो दर्द कम करने का काम करती है।
- पेट की समस्या दूर करने के इलावा ये अंग्रेजी दवा, कान दर्द, दांतों का दर्द और जोड़ों के दर्द से आराम पाने में भी दी जाती है।
- इस टेबलेट के साइड इफेक्ट्स में उल्टी आना, सांस फूलना, त्वचा पर लाल दाने निकलना और खारिश होना आता है। ये side effects सब को नहीं होते बस कुछ लोगों को होता है। अगर गोली लेने के बाद आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो इसका सेवन ना करे।
- इस दवा का सेवन करते समय शराब का सेवन न करे और इसे बच्चों की पहुँच से भी दूर रखे।
- इस मेडिसिन का नाम सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बताया गया है इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- कभी कभी पेट दर्द किसी गंभीर रोग के कारण भी हो सकता है। लगातार पेट में तेज दर्द होने पर चिकित्सक से मिले और जाँच कराये।
- पेट दर्द की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि – Ayurvedic Medicine Patanjali
- पेट दर्द की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, अंग्रेजी मेडिसिन खाने से एक बार तो परेशानी कम हो जाती है पर ये रोग के कारणों को दूर नहीं करती। आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करने पर समस्या का उपचार जड़ से किया जा सकता है। निचे हम कुछ पेट की आयुर्वेदिक दवाओं के नाम बता रहे है, इनके सेवन से पहले इन्हें लेने का सही तरीका जरुर जाने।
- अमृतधारा आयुर्वेदिक मेडिसिन
- पतंजलि त्रिफला चूर्ण
- दिव्य उदरकल्प चूर्ण
- दिव्य गैसहर चूर्ण
- पतंजलि दिव्य चूर्ण पाउडर
पेट दर्द का इलाज बाबा रामदेव – Baba Ramdev ke Nuskhe in Hindi
- पेट के रोगों से बचने और इसके उपचार में पेट दर्द की दवा लेने के अलावा पानी जादा मात्रा में पीना चाहिए। शरीर में पानी पर्याप्त मात्रा में हो तो पेट की सफाई होती रहती है जिससे विषैले पदार्थ बाहर निकलते रहते है। पेट दर्द की समस्या का समाधान भी पानी है।
- Pet dard ka ilaj baba ramdev in hindi, गौ मूत्र पेट की समस्यओं को दूर करने और रोकथाम के लिए एक कारगर देशी दवा है। पेट में मरोड़, बदहजमी, कब्ज, गैस और दर्द दूर करने के लिए नियमित रूप से गौ मूत्र का सेवन करे।
- अमृत धारा की 4 बूंदे पताशे में डाल कर खाने से दर्द जल्दी ठीक होता है। ये आप पंसारी या पतंजलि स्टोर से ले सकते है।
- अजवाइन कई प्रकार की stomach problems में सबसे आसान और जल्दी किया जाने वाला घरेलू ट्रीटमेंट है। पेट दर्द से छुटकारा पाने के लिए अजवाइन चूर्ण खाएं और ऊपर से गर्म पानी पिए।
- अश्वगंधा चूर्ण 3 ग्राम ले और गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करने से पेट का दर्द दूर होने लगता है। पतंजलि त्रिफला चूर्ण भी पेट दर्द दूर करने का एक कारगर आयुर्वेदिक उपचार है।
- पेट दर्द की दवा बाबा रामदेव में मेथी के दाने रामबाण का काम करते है। उन्हें हल्का भून कर पीस ले और पाउडर बना ले। जब कभी पेट में दर्द हो इसका सेवन गुनगुने पानी के साथ करें। इस नुस्खे से पेट दर्द तुरंत कम होने लगेगा।
- हींग 2 ग्राम, काला नमक 3 ग्राम, अजवायन 10 ग्राम और हींग 2 ग्राम ले और सब को पीस कर चूर्ण बना ले। इस desi dawa का 1/2 चम्मच गुनगुने पानी के साथ ले।
- एसिडिटी, कब्ज और पेट दर्द से बचने के लिए प्रतिदिन खाना खाने के बाद सौंफ में मिश्री मिलाकर खाना चाहिए। सौंफ का पानी पिने से पेट के दर्द में राहत मिलती है।
- पेट का दर्द तुरंत दूर करने के लिए थोड़ी से अजवाइन, चुटकी भर हिंग और दो चुटकी काली मिर्च मिला कर पीस ले और अपना पेट दर्द निवारक चूर्ण बना ले। अब इस चूरण को अदरक के रस के साथ मिलाये और शहद के साथ चाटे। इस होम रेमेडीज को करने के कुछ ही देर में दर्द से राहत मिलने लगेगी।
- नाभि पर अदरक का रस लगा कर हल्की मालिश से पेट दर्द में आराम मिलता है।
बच्चों के पेट दर्द का घरेलू उपचार
- बच्चों के पेट में दर्द की शिकायत होना आम है और इसका एक कारण पेट में कीड़े होना और ख़राब पाचन भी हो सकता है। अगर भोजन करते समय बच्चा बार बार पानी पिए तो उसे ऐसा करने से रोके। इससे अपचन की समस्या होती है जिससे खाना ठीक से नहीं पच पाता। बच्चे को खाने के बाद 2 – 3 घूंट पानी को दे फिर 45 मिनट बाद ही पानी पिलाये।
- चावल का पानी पिने से भी दर्द में जल्दी रहत मिलती है। Stomach pain relief के लिए ये उपाय बड़ों और बच्चों में किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है।
- कब्ज के कारण अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है तो गूढ़ और अजमा दोनों को मिला कर बच्चे को खिलाये दर्द जल्दी दूर होगा।
- आधा कप पानी गुनगुना करे और इसमें थोड़ा शहद मिला कर बच्चे को पिलाये। ये घरेलू उपाय बच्चों के पेट दर्द की दवाई की तरह काम करता है।
- गैस के कारण अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा हो तो बच्चे को पेट के बल लेटा ले और पीठ थप थपाये फिर सीधा करके पेट पर तेल की मालिश करें।
पेट दर्द में क्या खाये और क्या न खाये
- सुबह खाली पेट आधे से एक लीटर पानी पिए और इसके 45 मिनट के बाद ही कुछ खाए।
- दही खाना पेट के रोगों में उत्तम उपाय है। दही से हमारे शरीर में अच्छे बैक्टीरिया जाते है साथ ही इससे पेट में ठंडक बनी रहती है।
- छाछ पीना भी उतना ही लाभदायक है जितना की दही खाना। अगर दही ना मिले तो छाछ पिए।
- मूंग की खिचड़ी, मूंग दाल, दलिया व मूली खाए।
- पेट से संबंधित कोई भी समस्या हो रोगी को हमेशा हल्का आहार ही लेना चाहिए। ऐसी स्थिति में पाचन तंत्र कमजोर होता है, इसलिए भारी भोजन ठीक से पचता नहीं है जिससे समस्या और बढ़ सकती है।
- जादा मिर्च मसालेदार व तला हुआ खाने से परहेज करें।
- धूम्रपान, तंबाकू और शराब के सेवन से दूर रहे।
- पेट साफ़ करने के उपाय
- दादी माँ के घरेलु नुस्खे
- बाबा रामदेव आयुर्वेदिक उपचार
सर नमस्कार,
कृपया मुझे नाभि या धरण का अपने नियत स्थान से हट जाना खिसक जाने का स्थाई उपचार बताएँ।
सर मैंने बहुत दवाई करवाई है पर यह ठीक नहीँ होता है, केवल मालिश से ठीक होता है।
कृपया यथोचित मार्ग प्रसस्थ करें ताकि इस भयावह और पीड़ादायक व्याधि से मैं मुक्त हो सकूँ। दवाई के साथ योग या आसन भी बताएँ।
धन्यवाद
नाभि का खिसकना ठीक करने के उपाय और अन्य घरेलू तरीके से सम्बंधित हम जल्दी ही एक लेख साँझा करने का प्रयास करेंगे.
सर मेरी वाइफ को गैस की समस्या है इलाज बताइये। नाभि के ऊपर दर्द होता है और पेट पैर आफरा सा रहता है.
पेट की गैस और पेट के अन्य रोगों का इलाज के लिए घरेलू उपचार आप यहां पढ़ सकते है :: http://sehatdoctor.com/
मेरे पेट में गैस बनती है और भूख नहीं लगती है इसकी कोई दवा बताये.
पेट में दर्द गैस कब्ज का इलाज और भूख बढ़ाने की बाबा रामदेव आयुर्वेदिक पतंजलि दवा के बारे में यहां पढ़े :: http://sehatdoctor.com/baba-ramdev-patanjali-ki-dawa-medicine-desi-ayurvedic-upchar/
Sir pet me nale ke liye koi upchar.
Pyas jyada nhi lagti hai iska upay.
Mare pet me dard iska kya ilaj hai, pet me jalan bhi hoti hai.
Pachan tantar mera thik bhi hai koi tablet do.
Mujhe 4 month pahale dengu aur typhoid fiver tha tab se mere stomach me problem rahati hai aur har 15 days me mujhe fiver ho jata hai sir give me some solution
sir hame khana achha nhi lagta hai koi upay hai.
पेट में पथरी है जिसके कारण हमेशा दर्द रहता है डॉक्टर से दवाई चल रहा है पर आराम नहीं होता है.
Mere pet clear nhi hota chipchipa sa nikalta hai bahut jada kya kare mai bahut preshan hu.
Sir mera pet foolna gas banna dard hona.
Mere wife ke gurde me pani bhar raha hai koi upay bataye.
मेरी काफी दिन से दवा चल रही है पेट में गैस,दिल की साइड पर दर्द भी होता है कभी -2 ओर भूख तो बिल्कुल नहीं लगती पेट ऐसा रहता है कि पहले से ही जाना कितना खाना खा लिया है और पेट दर्द भी रहता है मेरा वजन भी कम होता जा रहा है ओर सारी रिपोर्ट भी करा ली है कुछ भी नहीं आता. सबसे बड़ी परेशानी है मुझे खाना नहीं अच्छा लगता ओर खाना खाकर मेरे लिवर पर भारी सा हो जाता है.
मेरी पत्नी की आयु 24 वर्ष है और वह पेट में जलन व दर्द से पीड़ित है जब तक उसे दवा दो तब तक ठीक रहता है दवा बंद कर दो तो फिर से जलन व दर्द होने लगता है अंग्रेजी दवा बहुत इलाज करा चुके है पर कोई फायदा नहीं हो रहा है कृपया करके कोई आयुर्वेदिक दवा बताये जिससे पेट मे दर्द और जलन जड़ से समाप्त हो जाये.
sir bahut jada pet dard kar raha hai aur vomiting hai.
खाना ठीक से नहीं पचता व दर्द रहता है.
पेट दर्द ठीक करने के उपाय और पाचन क्रिया बढ़ाने के नुस्खे के लिए हमने कुछ लेख संख्या किये है आप उन्हें भी पढ़े.
पेट गैस दर्द रहता है दवा का नाम