More

    लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि 10 घरेलु उपाय

    Home Remedies - घरेलू नुस्खेलिवर का रामबाण इलाज पतंजलि 10 घरेलु उपाय

    लिवर रोग के लक्षण रामबाण इलाज उपचार और दवा इन हिंदी: लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि ,लिवर से सम्बंधित रोग के लक्षणो के बारे में जानिए और आप कुछ आसान उपाय या नुस्खे अपनाकर आसानी से लिवर को स्वस्थ बना सकते है|

    लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि

    लिवर की खराबी के लक्षण अगर शुरुआत में ही पहचान में आ जाए तो बीमारी को बढ़ने से पहले उसे रोकने के लिए उपाय किये जा सकते है। लिवर के रोग में लिवर की गर्मी, सूजन, कमजोरी, लिवर में इन्फेक्शन, फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस कुछ ऐसे रोग है जिसके कारण शरीर की कार्य क्षमता कम होने लगती है और कमजोरी आने लगती है।

    जिगर भोजन को पचाने और आपके शरीर को विषाक्त पदार्थों से छुटकारा पाने के लिए आवश्यक है।जिगर की बीमारी विरासत में मिली (आनुवंशिक) हो सकती है। लिवर की समस्या कई प्रकार के कारणों के कारण भी हो सकती है जो यकृत को नुकसान पहुंचाते हैं, जैसे वायरस, शराब का उपयोग और मोटापा।

    समय के साथ, लीवर को नुकसान पहुंचाने वाली स्थितियों में स्कोरिंग (सिरोसिस) हो सकती है, जो यकृत की विफलता, जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकती है। लेकिन शुरुआती उपचार से लीवर को ठीक होने का समय मिल सकता है।

    आपका यकृत एक महत्वपूर्ण अंग है जो चयापचय, ऊर्जा भंडारण और अपशिष्ट के detoxification से संबंधित सैकड़ों कार्य करता है। यह आपको भोजन को पचाने, ऊर्जा में बदलने और ऊर्जा को तब तक संग्रहित करने में मदद करता है, जब तक आपको इसकी आवश्यकता न हो। यह आपके रक्त प्रवाह में से विषाक्त पदार्थों को फ़िल्टर करने में भी मदद करता है।

    जिगर की बीमारी एक सामान्य शब्द है जो आपके जिगर को प्रभावित करने वाली किसी भी स्थिति को संदर्भित करता है। ये स्थितियां विभिन्न कारणों से विकसित हो सकती हैं, लेकिन ये सभी आपके जिगर को नुकसान पहुंचा सकती हैं और इसके कार्य को प्रभावित कर सकती हैं

    कुछ लोग लिवर का इलाज की अंग्रेजी दवा लेते है पर हम बिना मेडिसिन के देसी घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक पतंजलि उपचार से लिवर की खराबी के उपाय और ट्रीटमेंट कर सकते है। आइये जाने लिवर खराब होने पर क्या करे, symptoms natural home remedies (gharelu nuskhe) and patanjali ayurvedic medicine for liver treatment in hindi.

    लिवर के लिए दवा लेने के साथ साथ आहार में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाएं, जूस, फल और योगासन करना कुछ ऐसे तरीके है जिनसे लीवर को ठीक रखने के उपाय करने में मदद मिलती है।

    जाने:-

    लिवर खराब होने के कारण

    • मोटापा, शुगर और किसी दवा के साइड इफेक्ट होने से fatty liver की समस्या आ सकती है।
    • हेपेटाइटिस, कैंसर व शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों की वजह से लिवर में इन्फेक्शन, सूजन और गर्मी के लक्षण दिखते है।
    • दर्द दूर करने वाली मेडिसिन के अधिक सेवन से लिवर को नुकसान होता है।
    • लिवर की खराबी का एक बड़ा कारण धूम्रपान करना और शराब पीना भी है। इनका सेवन अधिक करने से लीवर कैंसर तक हो सकता है।
    • हेपेटाइटिस सी और बी liver cancer होने का एक बड़ा कारण है।
    • खाने और पीने में लापरवाही और फास्ट फूड ज्यादा खाने से भी लिवर के रोग होते है।

    Liver Rog Ke Lakshan Upchar Treatment in Hindi

    1. लिवर का कार्य शरीर की पाचन क्रिया से जुड़ा होता है। लिवर की कमजोरी और इन्फेक्शन होने पर भूख ना लगना, सीने में जलन, पेट में गैस और भारीपन जैसे symptoms दिखाई देते है।
    2. लिवर सही तरीके से काम ना करे तो मुंह से बदबू आती है और मुंह का स्वाद भी खराब होने लगता है।
    3. पेट में सूजन, एसिडिटी और खाना ठीक से न पचना फैटी लिवर के लक्षण में प्रमुख है।
    4. पेट में ऊपर की ओर दर्द महसूस होना भी लिवर रोग के लक्षण हो सकते है।
    5. गहरे रंग का पेशाब आना लिवर की गर्मी और सूजन के सिम्पटम्स है पर अगर ऐसा एक ही बार होता है तो ये पानी की कमी से हो सकता है।
    6. ज्यादा थकान होना, त्वचा पर रूखापन और आँखों के निचे काले घेरे पड़ना जिगर में खराबी के संकेत है।
    7. लिवर की कमजोरी की पहचान में स्किन को नुकसान होना और बालों की समस्या होना प्रमुख है।
    8. नाखून पीले दिखना, पेशाब पीला आना और आँखों में भी पीलापन आना पीलिया की पहचान है जो एक प्रकार से liver infection है।
    9. तेजी से वजन कम होना, कमजोरी महसूस करना, जल्दी थक जाना, पीलिया, बार बार उल्टी आना, लिवर बढ़ना, खुजली और पेट में दर्द होना लिवर कैंसर के शुरूआती लक्षण है।
    10. लीवर सिरोसिस के लक्षण तब दिखते है जब लीवर को काफी समय से नुकसान हो रहा होता है और ऐसे में लीवर अपने नार्मल काम जैसे भोजन पचाना, प्रोटीन और हार्मोन जैसे काम करने में विफल हो जाता है।

    लिवर इन्फेक्शन के उपाय – Liver Ka Ilaj Gharelu Nuskhe Upay In Hindi 

    • लिवर की गर्मी और सूजन के उपचार के लिए पालक और गाजर का जूस मिलाकर प्रतिदिन 2 बार पीना चाहिए। इस घरेलू नुस्खे से लिवर के सभी प्रकार के रोग से जल्दी छुटकारा मिलता है।
    • फैटी लिवर के उपाय में आंवला आयुर्वेदिक दवा का काम करता है। 20 से 25 ग्राम आंवले का रस या सूखे आंवले का चूर्ण 4 ग्राम की मात्रा में पानी के साथ हर रोज 3 बार पिए। 15 से 20 दिन इस होम रेमेडी से जिगर के सभी रोग दूर होने लगेंगे।
    • हल्दी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते है जो लिवर का रामबाण इलाज करने में असरदार है। रात को सोने से पहले 1 गिलास दूध में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से कमजोर लिवर मजबूत करने में मदद मिलती है।
    • लिवर सिरोसिस ट्रीटमेंट में रोजाना 2 बार 100-100 ग्राम प्याज खाना काफी फायदेमंद है।
    • ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट अधिक होते है, fatty liver treatment में ग्रीन टी पीने से भी फायदा मिलता है। इसके अलावा अपनी डाइट में फैट वाली चीजें शामिल न करे।
    • सेब का सिरका लिवर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकलने में उपयोगी है। 1 चम्मच सेब का सिरका 1 गिलास पानी में मिलाकर सेवन करें।
    • पपीता लिवर प्रॉब्लम दूर करने में असरदार है खासकर liver cirrhosis के इलाज में आधा चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच पपीते का रस मिला कर हर रोज पीना चाहिए।

    जाने फैटी लिवर में क्या खाएं क्या नहीं

    लिवर का रामबाण इलाज पतंजलि – पतंजलि लीवर की दवा

    • लिवर की दवा पतंजलि patanjali liver medicine लेना चाहते है तो बाबा रामदेव पतंजलि से भी ले सकते है। पतंजलि लिव डी 38 (Patanjali Liv D 38) ये लिवर की पतंजलि लिवर टैबलेट ayurvedic medicine for fatty liver patanjali और पतंजलि लिवर सिरप के रूप में उपलब्ध है जो लिवर के सभी प्रकार के रोगों में ली जा सकती है। 
    • Liver ki patanjali dawa से उपचार करने के लिए अपनी बीमारी के अनुसार दवा लेने का सही तरीका और सही मात्रा जरूर जाने।
    • पानी ज्यादा पीना, मिर्च मसाले कम खाना, लस्सी का सेवन करना घी और तली हुई चीजें कम खाना, ये सब कुछ ऐसे छोटे छोटे उपाय है जो liver ka ilaj करने में मदद करते है।
    • लिवर के लिए क्या खाना चाहिए, अपने आहार में रोटी की जगह हरी सब्जियां और फल ज्यादा खाएं व चीनी और अन्य मीठी चीजें खाने से परहेज करें।
    • योग और एक्सरसाइज को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करे। लिवर के लिए योगासन आप किसी योग गुरु की देखरेख में सीखें।
    • दादी माँ के घरेलु नुस्खे
    • बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेदिक दवा
    • डिलीवरी के बाद सुंदर और फिट दिखने के 10 आसान उपाय और तरीके

    लिवर के लिए आयुर्वेदिक दवा

    दोस्तों लिवर रोग के लक्षण, उपचार इलाज और उपाय, Liver rog ke lakshan gharelu upchar ilaj in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास लिवर ट्रीटमेंट के लिए दवा पतंजलि और घरेलू नुस्खे से जुड़े सुझाव है तो हमारे साथ साँझा करे।

    Recent Articles

    8 COMMENTS

    1. Mujhe gallbladder me 3mm ka polip hai ye mar 2018 me pata laga. Abhi 4 month baad bhi ye size hai mujhey pasliyo ke niche right side me dard rehta hai koi upay bataye.

    2. आपने जो उपचार बताया है क्या मेरा बड़ा भाई भी ठीक हो सकता है क्या, क्यूंकि मेरे भाई को पहले टाइफाइड हुआ था जिसका देशी उपचार कराया तो वो ठीक हो गये फिर बाद उन्हें पेट सुजन जैसी शिकायत होने लगी तो वह डाक्टर के पास गये उन्होंने उपचार कर दिया तो कुछ दिन सही रहे तो मगर फिर वही शिकायत होने लगी और वो जब से लेकर आजतक उस पेट की बीमारी से ग्रस्त है शायद उनके लिवर में ही परेशानी है उनके लिए उपचार बताएं.

    3. Mere liver me sujan ho jati hai bar bar dawai leta hu to thek ho jata hai fir kuch din bad vo hi problem shuru ho jati hai kripya dawa btaye. Meri age 46 year hai.

    4. मैं बचपन से ही पतला मेरा शरीर मोटा नहीं हो रहा है अपने शरीर को हेल्दी करना चाहता हूं मुझे क्या करना होगा.

    5. मुझे आंत में इन्फेक्शन हो गया है क्या करू बताये मेरी उम्र 28 वर्ष है डाक्टर कि सलाह के अनुसार अंग्रेजी दवा कर रहा हूँ.

    6. Sir main bahut pareshan rahta hu khana khane ke bad jab main so jata hu to jab meri neend khulti hai 2 baje ya 4 baje raat me tabhi hume toilet aa jati hai main turant jata hu koi upay bataye sir main kya karu main bahut pareshan hu vaha se aata hu to jab subah hoti hai tab bhi jata hu kya karu.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Recent Articles